UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 - Hindi (Answer Key)

UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 – Hindi (Answer Key)

61. ‘परदा’ कहानी के लेखक कौन है ?
(A) यशपाल
(B) मोहन राकेश
(C) कमलेश्वर
(D) राजेन्द्र यादव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. ‘आषाढ़ का एक दिन’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) जगदीशचंद्र माथुर
(B) मोहन राकेश
(C) नरेश मेहता
(D) धर्मवीर भारती

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. काव्य का सर्वस्व’ कहा गया है
(A) ध्वनि
(B) अलंकार
(C) वक्रोक्ति
(D) रीति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है;
कि सारी ही की नारी है कि नारी ही की सारी है;
यहाँ कौन सा अलंकार है ?
(A) अन्योक्ति
(B) विरोधाभास सरह
(C) संदेह
(D) उपमा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. “राम दूत अतुलित बल धामा’ इसमें कितनी मात्राएँ हैं?
(A) 22
(B) 18
(C) 8
(B) 16

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. हिंदी जासूसी व तिलस्मी उपन्यासों का श्री गणेश करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?

(A) प्रेमचंद
(B) नगेन्द्र
(C) देवकीनंदन खत्री
(D) ओमप्रकाश शर्मा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. ‘शिरीष के फूल’ नामक रचना की विधा है –
(A) उपन्यास
(B) नाटक
(C) काव्य
(D) ललित निबंध

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. इनमें स्वातंत्र्योत्तर हिन्दी व्यंग्यकार नहीं हैं
(A) रवीन्द्रनाथ त्यागी
(B) श्रीलाल शुक्ल
(C) नरेन्द्र कोहली
(D) बालमुकुन्द गुप्त

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. महादेवी वर्मा का ‘गौरा गाय’ किस विधा की रचना है ?
(A) ललित निबन्ध
(B) आत्मकथा
(C) व्यंग्य
(D) रेखाचित्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. ‘आकाश दीप’ के मुख्य पात्र हैं।
(A) चंपा और बुद्धगुप्त
(B) चंद्रगुप्त और अलका
(C) अशोक और चारुमित्रा
(D) होरी और बुधिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. सुंदर कांड’ में प्रमुख पात्र है –
(A) हनुमान
(B) भरत
(C) कैकेई
(D) लक्ष्मण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. ‘इ’ स्वर के उच्चारण में जीभ का कौन-सा भाग आवश्यक है ?
(A) अग्र भाग
(B) मध्य भाग
(C) पश्च भाग
(D) कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. निम्नलिखित बोलियों को क्षेत्र के अनुसार सुमेलित कीजिए :
(अ)           (ब)
1. अवधी    अ) मथुरा
2. ब्रज़       आ) बनारस
3. भोजपुरी इ) मुंगेर
4. मैथिली   ई) इलाहाबाद
(A) 1-आ, 2-इ, 3-ई, 4-अ
(B) 1-अ, 2-ई, 3-आ, 4-इ
(C) 1-इ, 2-आ, 3-ई, 4-अ
(D) 1-ई, 2-अ, 3-आ, 4-इ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. खडीबोली के जन्म का समय माना जाता है
(A) 1000 ई. के आसपास
(B) 500 ई. के आसपास
(C) 800 ई. पू. के आसपास
(D) 500 ई. पू. के आसपास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. ‘पालि’ किस धर्म की भाषा है ?
(A) वैदिक धर्म
(B) जैन धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) सिख धर्म

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. इति + आदि = ‘इत्यादि’ यह कौन सी संधि है ?
(A) वृद्धि संधि
(B) अयादि संधि
(C) गुण संधि
(D) यण संधि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. निम्नलिखित शब्दों में पुल्लिंग का चयन कीजिए
(A) रात
(B) साँस
(C) मूर्खता
(D) मोती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. सुमेलित कीजिए :
(अ) (ब)
1. अल्प विराम अ) ;
2. विस्मयादि बोधक चिह्न आ) ,
3. अर्धविराम इ) –
4. निर्देश चिह्न ई) !
(A) 1-अ, 2-इ, 3-ई, 4-आ
(B) 1-आ, 2-ई, 3-अ, 4-इ
(C) 1-अ, 2-आ, 3-ई, 4-इ
(D) 1-इ, 2-अ, 3-आ, 4-ई

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. अशुद्ध वाक्य पहचानिए
(A) राम ने एक किताब खरीदे ।
(B) सीता ने खाया
(C) राम ने कहानी सुनी है।
(D) मैंने घोड़ा देखा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. लड़की जाए’ यह वाक्य किस काल में है ?
(A) पूर्ण भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) संभाव्य भविष्यत् काल
(D) सामान्य भूतकाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.