UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 - Hindi (Answer Key)

UPSESSB lecturer PGT Exam 2019 – Hindi (Answer Key)

101. किसने ध्वनि को सर्वप्रथम काव्यात्मा माना ?
(A) जयदेव
(B) भोजराज
(C) भरतमुनि
(D) आनंदवर्धन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

102. कनक कनक ते सौ गुनीं मादकता अधिकाय
या खाये बौराय है, वा पाये बौराय ।।
इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(A) यमक
(B) विभावना
(C) वक्रोक्ति
(D) उपमा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

103. ‘प’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है
(A) मूर्धन्य
(B) तालव्य
(C) दंत्य
(D) ओष्ठ्य

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

104. इनमें से कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी वर्ग की नहीं है ?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) बुंदेली
(D) कनौजी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

105. जिस भाषा में अरबी, फारसी, तुर्की शब्दों का अधिक प्रयोग होता है वह कौन सी भाषा है ?
(A) हिन्दुस्तानी
(B) भोजपुरी
(C) अवधी
(D) मैथिली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

106. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है –

(A) गृह
(B) घर
(C) घड़ा
(D) बेगम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107. ‘सज्जन’ का संधि विच्छेद होगा
(A) सद् + जन
(B) स + जन
(C) सत् + जन
(D) सज + जन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

108. सही शब्द की वर्तनी पहचानिए ।
(A) अतिवृष्टि
(B) अतीवृष्टी
(C) अतिवृष्टि
(D) अतीव्रष्टी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

109. मैं ने पत्र लिखा’ वाक्य में ‘पत्र’ कौनसा कारक है ?
(A) कर्ता
(B) संबंध
(C) कर्म
(D) करण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

110. शुद्ध वाक्य पहचानिए ।
(A) मैं तुम को देखा।
(B) राम ने लिख चुका ।
(C) मोहन ने रोटी खाई ।
(D) गोपाल मुझे दो कलम दिये ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

111. जिसे किसी बात के जानने की इच्छा हो, उस कहते हैं
(A) मुमुक्षु
(B) सर्वज्ञ
(C) सहिष्णु
(D) जिज्ञासु

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

112. ऊँट’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
(A) ऊँटी
(B) ऊँटनी
(C) ऊँटे
(D) ऊँटीन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

113. इनमें ज्ञानाश्रयी शाखा के संत कवि नहीं है
(A) मलूकदास
(B) धर्मदास
(C) रैदास
(D) परमानंद दास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

114. निम्नलिखित में से कौन सी पंक्ति पद्मावत की नहीं है ?
(A) तन चितउर मन राजा कीन्हा, हिय सिंघल बुधि पमिनि चीन्हा ।।
(B) भूलि चकोर दीठि मुख लावा, मेघ घटा महँ चंद देखावा ।।
(C) मधुकर हँसि समुझाय, सौंह दै बूझति साँच, न हाँसी ।।
(D) ओहि मिलान जो पहुँचै कोई । तब हम कहव पुरुष भल होई ।।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

115. रामचंद्रिका’ के कवि कौन हैं ?
(A) केशवदास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) बिहारी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

116. पृथ्वीराज किसके प्रति अनुरक्त था ?
(A) पदमिनी
(B) कमलिनी
(C) संयोगिता
(D) चंद्रिका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

117. ‘तुम म्हारे घर आवो जी प्रीतम प्यारा चुन चुन कलियाँ मैं सेज बनाऊँ, भोजन करूँ मैं सारा ।।
ये किनकी पंक्तियाँ हैं ?
(A) मीराँबाई
(B) महादेवी वर्मा
(C) विद्यापति
(D) भूषण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

118. इनमें मैथिलीशरण गुप्त की रचना नहीं है –
(A) भारत भारती
(B) जयद्रथ वध
(C) प्रेम पथिक
(D) यशोधरा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

119. ‘कुकुरमुत्ता’, ‘नये पत्ते’ तथा ‘तुलसीदास’ किनकी कृतियाँ हैं ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) निराला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

120. नागार्जुन का असली नाम क्या है ?
(A) कमलनाथ मिश्र
(B) राजनाथ मिश्र
(C) बैद्यनाथ मिश्र
(D) रामनाथ शर्मा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

121. नई कविता के तीसरा सप्तक के कवि कौन हैं ?
(A) केदारनाथ सिंह
(B) महादेवी वर्मा
(C) रामकुमार वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

122. अलंकारों के कितने भेद हैं ?
(A) 8
(B) 12
(C) 6
(D) 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

123. वृदावनलाल वर्मा का प्रसिद्ध उपन्यास कौन सा है ?
(A) दादा कामरेड
(B) मृगनयनी
(C) भाग्यवती
(D) सेवासदन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

124. “आदमी का बच्चा कहानी का मुख्य पात्र कौन है ?
(A) बग्गा साहब
(B) अमरकांत
(C) मिस्टर शामनाथ
(D) बेनी माधव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

125. ‘युगे युगे क्रांति’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) विष्णु प्रभाकर
(B) जैनेंद्र
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) शरद जोशी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.