UPSESSB UP TGT Exam Paper 7 August 2021 - Home Science (Answer Key)

UPSESSB UP TGT Exam Paper 7 August 2021 – Home Science (Answer Key)

21. जन्म से 30 मिनट तक की अवस्था कहलाती है
(A) शैशवावस्था
(B) नियोनेट अवस्था
(C) पायूनेट अवस्था
(D) प्रसव काल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. शियरिंग किस रेशे को प्राप्त करने में एक चरण है ?
(A) कपास
(B) ऊन
(C) जूट
(D) लिनन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्री प्रजनन अंगों में नहीं आता है ?
(A) वास डिफरेन्स
(B) डिम्ब ग्रंथियाँ
(C) गर्भाशय
(D) फैलोपियन ट्यूब

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. टेबल लिनन में कौन-सी बुनाई होती है ?
(A) प्लेन बुनाई
(B) रिब बुनाई
(C) ट्विल बुनाई
(D) बास्केट बुनाई

Show Answer

Answer –

Hide Answer

25. चम्मच की आकृति के नाखून जैसे लक्षण वाली बीमारी को कहते हैं
(A) क्वाशियोरकर
(B) रक्ताल्पता
(C) मरास्मस
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. चेचक के विषाणु का क्या नाम है ?

(A) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(B) वैरिसेला ज़ोस्टर वाइरस
(C) विब्रियो कोलरी
(D) सालमोनेला टाइफी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. भोजन पकाने की खदकाना (सिमरिंग) विधि में तापमान होता है
(A) 82° – 99°C
(B) 72° – 85°C
(C) 65° – 75°C
(D) 80° – 85°C

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. कार्य, विश्राम एवं शयन के बीच उपयुक्त अनुपात क्या है ?
(A) 8 : 7 : 4
(B) 6 : 5 : 5
(C) 8 : 8 : 8
(D) 5 : 6 : 6

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. द्वितीयक रंग क्या है ?
(A) प्राथमिक रंगों के मिश्रण से बनाये गये रंग
(B) लाल एवं पीले के मिश्रण से बना रंग
(C) नीला, काला, सफेद के मिश्रण से बने रंग
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. आई सी एम आर एन आई एन – 2020, आर. डी.ए. सारिणी के अनुसार सामान्य आधारीय चयापचय दर पर संदर्भित भारतीय महिला एवं पुरुष का वजन निश्चित हुआ है

(A) 60 कि.ग्रा. पुरुष एवं 50 कि.ग्रा. महिला
(B) 65 कि.ग्रा. पुरुष एवं 55 कि.ग्रा. महिला
(C) 49 कि.ग्रा. पुरुष एवं 45 कि.ग्रा. महिला
(D) 62 कि.ग्रा. पुरुष एवं 52 कि.ग्रा. महिला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. “समय मापक इकाई (TMU)” एक सेकेंड का ____ भाग होती है।
(A) .0036
(B) .00036
(C) .0006
(D) .036

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. लम्बे रेशे को कहा जाता है
(A) स्टेपल
(B) स्पन यार्न
(C) फिलामेन्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. पर्यावरण में उपस्थित आवश्यक तत्वों का. असन्तुलन कहलाता है
(A) प्रदूषण
(B) रासायनिक प्रदूषण
(C) सांस्कृतिक प्रदूषण
(D) भौतिक प्रदूषण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. परिधानों में राफल्ड कॉलर प्रायः किस आकार के गले में लगाये जाते हैं ?
(A) आयताकार
(B) V-आकार
(C) U-आकार
(D) गोलाकार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. ग्रामीण महिलाओं में साक्षरता की दर में वृद्धि हेतु कौन-सी योजना है ?
(A) कस्तूरबा गाँधी शिक्षा योजना
(B) मातृ सुरक्षा योजना
(C) राजीव गाँधी किशोरी योजना
(D) कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. शिशु मृत्यु दर की गणना की जाती है
(A) जन्म लेने वाले प्रति 100 शिशुओं के आधार पर
(B) जन्म लेने वाले प्रति 1000 शिशुओं के आधार पर
(C) विभिन्न रोगों के संक्रमण के आधार पर
(D) जन्म एवं मृत्यु संख्या के अन्तर के आधार पर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसार शिक्षण का चरण नहीं है ?
(A) ध्यानाकर्षण
(B) अभिरुचि
(C) ध्यानविकर्षण
(D) संतुष्टि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. प्रथम चार सप्ताह में होने वाली शिशु-मृत्यु का कारण है
(A) श्वासावरोध
(B) जन्मजात असमानताएँ
(C) संक्रमण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. मलमल कपडे के एक टुकडे के धागों की संख्या यदि 64 x 60 है तो कहलायेगी
(A) खराब संतुलन
(B) अच्छा संतुलन
(C) कमजोर संतुलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. ऊर्जा मापने की अन्तर्राष्ट्रीय इकाई है
(A) जूल
(B) किलो कैलोरी
(C) किलो जूल
(D) कैलोरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer