UPSSSC वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के 655 पदों पर भर्ती

UPSSSC वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक के 655 पदों पर भर्ती : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा वन रक्षक के 596 व वन्य जीव रक्षक के 59 यानी कुल 655 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा- 2019

ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि : 18-07-2019
ऑनलाइन शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि : 18-07-2019
परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन / ऑनलाइन शुल्क / आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि : 08-08-2019
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि : 16-08-2019

अनिवार्य शैक्षिक अर्हता

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त, कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण कर ली हो

आयु सीमा

वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक के प्रश्नगत सभी पदों पर भर्ती हेतु आयु गणना की निर्णायक तिथि 01 जुलाई, 2019 है। उक्त तिथि 01 जुलाई, 2019 को अभ्यर्थी ने 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1979 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2001 के बाद न हुआ हो।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित व ओबीसी श्रेणी हेतु — 185 रुपये
एससी-एसटी को श्रेणी हेतु — 95 रुपये
निषक्तों/ विकलांगजान हेतु — 25 रुपये

पूर्ण विज्ञप्ति डाउनलोड करें – View Advertisement
UPSSSC official website – http://upsssc.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.