निर्देश-प्र.सं. 41-45) : उपयुक्त विलोम शब्द का चयन कीजिये
41. उपकार
(a) प्रतिकार
(b) परोपकार
(c) अपकार
(d) अनुपकार
Show Answer
Hide Answer
42. अनिवार्य
(a) अपरिहार्य
(b) वैकल्पिक
(c) ऐच्छिक
(d) (b) व (c) दोनों
Show Answer
Hide Answer
43. विस्तृत
(a) विस्तार
(b) संक्षिप्त
(c) संक्षेप
(d) संक्षिप
Show Answer
Hide Answer
44. उद्यम
(a) प्रवीण
(b) आलस्य
(c) नीरज
(d) नृप
Show Answer
Hide Answer
45. उन्मुख
(a) प्रमुख
(b) विमुख
(c) सन्मुख
(d) त्रिमुख
Show Answer
Hide Answer
46. रुपांतरण
(a) रुप + अंतरण
(b) रुप + आंतरण
(c) रुपा + अंतरण
(d) रुपा + आतरण
Show Answer
Hide Answer
47. दुराशा
(a) दुरा + आशा
(b) दुरा + शा
(c) दुः + आशा
(d) दुर + आशा
Show Answer
Hide Answer
48. मनोयोग
(a) मनोः + योग
(b) मनः + योग
(c) मनः + आयोग
(d) कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
49. पौ + अन को सन्धि युक्त करने पर क्या रूप है?
(a) पवन
(b) पावन
(c) पौन
(d) पाचन
Show Answer
Hide Answer
50. “संकर” शब्द का क्या अर्थ है?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) विदेशी
(d) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
Show Answer
Hide Answer
51. “अज्ञान” का तद्भव शब्द चुनिए।
(a) अंजान
(b) अजान
(c) अजाँना
(d) अजाना
Show Answer
Hide Answer
52. “लवण” का तद्भव क्या होगा?
(a) नोन
(b) नमक
(c) लवंग
(d) क्षार
Show Answer
Hide Answer
53. ‘’ढाई अक्षर प्रेम का, पढ़े सो पंड़ित होय।” इन पंक्तियों के रचियता का नाम बताएँ।
(a) मीराबाई
(b) कबीरदास
(c) तुलसीदास
(d) जायसी
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित बोलियों में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश में समान्यता नहीं बोली जाती?
(a) अंवधी
(b) ब्रज
(c) मैथिली
(d) खड़ी बोली
Show Answer
Hide Answer
55. “कबीरदास’ भक्तिकाल की किस धारा के कवि थे?
(a) सन्तकाव्य धारा
(b) प्रेम काव्य धारा
(c) राम काव्य धारा
(d) कृष्ण काव्य धारा
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द द्वारा लिखित नहीं है?
(a) कायाकल्प
(b) जय पराजय
(c) रंगभूमि
(d) प्रेमाश्रय
Show Answer
Hide Answer
57. निम्नलिखित में से कौन सी भाववाचक संज्ञा है?
(a) भारत
(b) लड़का
(c) मित्रता
(d) पेड़
Show Answer
Hide Answer
58. “गरीबों की सहायता करो। ”गरीब’ शब्द क्या है?
(a) विशेषण
(b) विशेष्य
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) भाववाचक संज्ञा
Show Answer
Hide Answer
59. जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
(a) क्रिया विशेषण
(b) संकेत वाचक सर्वनाम
(c) संबंध वाचक सर्वनाम
(d) गुण वाचक सर्वनाम
Show Answer
Hide Answer
60. “मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया” में विशेषण है।
(a) गुणवाचक
(b) संख्यावाचक
(c) परिमाणवाचक
(d) सार्वनामिक
Show Answer
Hide Answer
Good
Very helpful
very nice & Helpful
Very Very good
Very good
Good job