UP Assistant Teacher Exam Paper – 6 January 2019 (Answer Key): UP Assistant Teacher Exam Paper held on 6 January 2019 available here with Answer Key.
पोस्ट :— सह अध्यापक (Assistant Teacher)
परीक्षा आयोजक :— UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission)
परीक्षा तिथि :— 06/01/2019
कुल प्रश्न :— 150
UP Assistant Teacher Exam Paper – 2019
1. x2-y2-9z2+6yz का गुणनखण्ड है।
(1) (x+y-3z)(x+y+3z)
(2) (x-y-3z)(x-y+2z)
(3) (x+y-3z)(x-y+3z)
(4) (x-2y+3z) (x-y+3z)
Show Answer
Hide Answer
2. एक समलम्ब चतुर्भुज की समातर भुजाओं की लम्बाई a और b है। इसकी असमांतर भुजाओं के मध्य बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा की लम्बाई होगी
(2) a+b/2
(3) ab/2
(4) ab/a+b
Show Answer
Hide Answer
3. किसी कक्षा के 6 छात्रों की आयु (वर्षों में) निम्नवत् है
13, 14, 18, 16, 19, 12
इनकी माध्यिका होगी।
(1) 14
(2) 15
(3) 16
(4) 17
Show Answer
Hide Answer
4. केन्द्रीय प्रवृत्ति के तीन मार्गों में आनुभविक संबंध है।
(1) 2 माध्यिका = बहुलक + माध्य
(2) 3 माध्यिका = बहुलक + 2 माध्य
(3) माध्यिका = बहुलक + माध्य
(4) माध्यिका = 2 बहुलक + 3 माध्य
Show Answer
Hide Answer
5. यदि किसी व्यक्ति को विक्रय मूल्य पर 20% की हानि होती हैं, तो क्रय मूल्य पर प्रतिशत हानि क्या होगी?
(1) 20%
(2) 25%
(3) 40/3 %
(4) 50/3 %
Show Answer
Hide Answer
6. भारत के 23वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
(1) ओ० पी० रावत
(2) अचल कुमार ज्योति
(3) सुनील अरोड़ा
(4) एस० बाई० कुरैशी
Show Answer
Hide Answer
7. भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
(1) 25 मई
(2) 29 जून
(3) 30 जुलाई
(4) 29 अगस्त
Show Answer
Hide Answer
8. बुद्धचरितम् महाकाव्य किसने लिखा?
(1) अश्वघोष
(2) नागार्जुन
(3) हेमचन्द्र
(4) गौतम बुद्ध
Show Answer
Hide Answer
9. विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 का विषय (थीम) क्या था।
(1) जल प्रदूषण को कम करो ।
(2) वायु प्रदूषण को कम करो ।
(3) रासायनिक प्रदूषण को कम करो ।
(4) प्लास्टिक प्रदूषण को कम करो
Show Answer
Hide Answer
10. ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स (जी० एच० आइ), 2018 के अनुसार भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(1) 136वाँ
(2) 81वाँ
(3) 133वाँ
(4) 130वाँ
Show Answer
Hide Answer
11. ‘नाथपंथ’ नामक संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
(1) मत्स्येन्द्रनाथ
(2) गोरखनाथ
(3) श्रीनाथ
(4) वासव
Show Answer
Hide Answer
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कर्नाटक का लोकनृत्य है?
(1) गरबा
(2) चरकुली
(3) जवारा
(4) यक्षगान
Show Answer
Hide Answer
13. काँचीपुरम् में कैलाशनाथ मंदिर (शिव मंदिर), जिसकी भीतरी दीवारों में रंगों से मूर्तियों बनाई गई है, किसने बनवाया था?
(1) देववर्मन
(2) महेन्द्रवर्मन
(3) नरसिहवर्मन I
(4) नरसिहवर्मन II
Show Answer
Hide Answer
14. मिर्जापुर प्रसिद्ध है।
(1) कजरी के लिए
(2) चरकुला नृत्य के लिए
(3) पंचारा के लिए
(4) नकटा के लिए
Show Answer
Hide Answer
15. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का 100 वाँ एयरपोर्ट मिंधन है।
(1) मणिपुर
(2) अरुणाचल प्रदेश
(3) नागालैंड
(4) सिक्किम
Show Answer
Hide Answer
16. केन्द्रीय ग्लास एवं सिरेमिक अनसंधान संस्थान स्थित है
(1) आगरा में
(2) खुर्जा में
(3) कानपुर में
(4) फिरोजाबाद में
Show Answer
Hide Answer
17. वर्ष 2018 का रमन मैग्सेसे पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(1) भरत बाटवानी
(2) जूस रिटमैन
(3) रॉबर्ट लागलैड्स
(4) रिचर्ड एच० थैलर
Show Answer
Hide Answer
18. उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2017 का भारत-भारती पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(1) डॉ० रमेशचंद्र शाह
(2) जयप्रकाश कर्दम
(3) डॉ० रामदेव शुक्ल
(4) हॉ० रामगोपाल शर्मा
Show Answer
Hide Answer
19. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार, 2018 की घोषणा नहीं की गई।
(1) चिकित्सा
(2) साहित्य
(3) भौतिक विज्ञान
(4) रसायन विज्ञान
Show Answer
Hide Answer
20. यूः एस ओपन टेनिस टूर्नामेंट, 2018 (महिला एकल) को विजेता थी
(1) कैरोलीन वोज्नियाकी
(2) सिमोना हालेप
(3) नाओमी ओसाका
(4) सेरेना विलियम्स
Show Answer
Hide Answer
Your website is outstanding. Thanks for provide a lot of material .
Fabulous…. Thank you so muchhhhh……
One stop destination for all exams. Great website
Thanks sir
Uptgt science ka paper upload kre jiska exam 9-10 March 2019 ko hua hai