UPSSSC Ganna Paryavekshak exam paper 31 August 2019 answer key

101 निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा जल, तरल अवस्था से गैसीय अवस्था में परिवर्तित हो जाता है?
(A) संघनन और उर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण और वाष्पोत्सर्जन
(C) उर्ध्वपातन और वाष्पीकरण
(D) स्थानांतरण और वाष्पोत्सर्जन

Show Answer

Answer –

Hide Answer

102 तीसरी पीढ़ी के टीके ______ होते हैं।
(A) दुर्बल किए हुए रोगाणु
(B) रोगजनक सापेक्ष
(C) मोनोक्लोनल प्रतिजन
(D) कृत्रिम प्रतिजन

Show Answer

Answer –

Hide Answer

103 एशेरिकिया कोलाई को जल के निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्रदूषण को निर्धारित करने के लिए एक संकेतक जीव के रूप में उपयोग किया जाता है?
(A) औद्योगिक बहिःस्त्रावी
(B) भारी धातु
(C) घरेलू कचरा
(D) मल संबंधी पदार्थ

Show Answer

Answer –

Hide Answer

104 निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी से टीकाकरण द्वारा नहीं बचा जा सकता है?
(A) काली खांसी (Pertussis)
(B) पोलियो
(C) दमा
(D) रेबीज

Show Answer

Answer –

Hide Answer

105 निम्नलिखित में से किसे हमारे शरीर के मूल खंड (बिल्डिंग ब्लॉक) के नाम से जाना जाता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) खनिज पदार्थ

Show Answer

Answer –

Hide Answer

106 निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?

(A) A
(B) D
(C) E
(D) C

Show Answer

Answer –

Hide Answer

107 पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट प्राप्त करने के लिए, व्यक्ति को पर्याप्त मात्रा में खाना चाहिए।
(A) मांस
(B) चावल
(C) गाजर
(D) मछली

Show Answer

Answer –

Hide Answer

108 NH2 की तुलना में अधिक COOH समूहों वाले अमीनो अम्ल को अमीनो अम्ल कहा जाता है।
(A) क्षारीय (बेसिक)
(B) उदासीन (न्यूट्रल)
(C) अम्लीय (एसिडिक)
(D) उभयधर्मी (अम्फोटेरिक)

Show Answer

Answer –

Hide Answer

109 निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्तस्राव होता है और घाव भरने में अधिक समय लगता है?

(A) विटामिन B1
(B) विटामिन A
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K

Show Answer

Answer –

Hide Answer

110 निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन मुख्य रूप से पशु उत्पादों में विशेष रूप से मांस और डेयरी उत्पादों में पाया जाता है?
(A) B12
(B) B9
(C) B7
(D) B6

Show Answer

Answer –

Hide Answer

111 वसा में घुलनशील विटामिन है।
(A) A, B, D और E
(B) A, C, D और E
(C) A, D, Eऔर k
(D) A, C, D और K

Show Answer

Answer –

Hide Answer

112 शरीर द्रव्यमान सूचकांक (बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई)) की गणना निम्नलिखित के द्वारा की जाती है:
(A) ऊंचाई मीटर में / वजन kg में
(B) ऊंचाई मीटर2 में /वजन kg में
(C) ऊंचाई cm2 में /वजन kg में
(D) वजन kg में / ऊंचाई मीटर में

Show Answer

Answer –

Hide Answer

113 भारत की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल का नाम है:
(A) रोहिणी
(B) आर्यभट्ट
(C) पृथ्वी
(D) अस्त्र

Show Answer

Answer –

Hide Answer

114 अंटार्कटिका में भारत के कितने अनुसंधान स्टेशन
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 6

Show Answer

Answer –

Hide Answer

115 सैटेलाइट INSAT-2E यहां से लॉन्च किया गया थाः
(A) मास्को
(B) थुबा
(C) कौरौ
(D) श्रीहरिकोटा

Show Answer

Answer –

Hide Answer

116 यदि A+B = 90° है, तो
UPSSSC Ganna Paryavekshak exam question number 116 मान ज्ञात कीजिए।
(A) SinA
(B) CosA
(C) TanA
(D) CotA

Show Answer

Answer –

Hide Answer

117 एक आयत की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 12% और 10% बढ़ाई जाती है। इसके क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि की गणना करें।
(A) 21.2%
(B) 23.2%
(C) 22%
(D) 20%

Show Answer

Answer –

Hide Answer

118. एक पिता की उन उसके दो बच्चों की उम्र के योग के तीन गुना है। हालांकि 20 साल बाद, पिता की उम्र उसके दो बच्चों की उम्र के योग के बराबर होगी। पिता की वर्तमान उम्र ज्ञात कीजिए।
(A) 30 साल
(B) 40 साल
(C) 35 साल
(D) 45 साल

Show Answer

Answer –

Hide Answer

119. किसी खिलाड़ी की वर्तमान उम्र उसके कोच की उम्र का 2/5 है। 6 सालों के बाद खिलाड़ी की उम्न अपने कोच की उम्र की आधी होगी। कोच की वर्तमान उम्र कितनी है?
(A) 10 साल
(B) 20 साल
(C) 30 साल
(D) 40 साल

Show Answer

Answer –

Hide Answer

120 5 साल पहले, रेनू की मां की आयु रेनू की आयु से तीन गुना अधिक थी। 5 साल बाद, वह रेनू से दोगुनी आयु की हो जाएगी। रेनू की वर्तमान आयु (वर्षों में) ज्ञात कीजिए।
(A) 35
(B) 10
(C) 20
(D) 15

Show Answer

Answer –

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.