UPSSSC Ganna Paryavekshak exam paper 31 August 2019 answer key

161 निम्नलिखित में से कौन सा ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) अम्बुद
(B) पारावार
(C) अर्णव
(D) पयोधि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

162 निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) अनुषंगिक
(B) आनुषंगिक
(C) अनुषंगीक
(D) अनुसंगिक

Show Answer

Answer –

Hide Answer

163 ‘अभीष्ट’ का संधि विच्छेद होगा
(A) अभी + ईष्ट
(B) अभी + इष्ट
(C) आभि + ईष्ट
(D) अभि + इष्ट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

164 ‘अंतिम’ में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) अ
(B) म
(C) इम
(D) तिम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

165 ‘कलाप्रवीण’ में कौन सा समास है?
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) वंदव
(D) अव्ययीभाव

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

166 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम है?

(A) छाया
(B) छाता
(C) छेद
(D) छुरी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

167 ‘ट वर्ग’ उच्चारण की दृष्टि से किस प्रकार की ध्वनि हैं?
(A) कण्ठ्य
(B) तालव्य
(C) मूर्धन्य
(D) दन्त्य

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

168 निम्नलिखित में से कौन सा दीर्घ स्वर है?
(A) आ
(B) उ
(C) ए
(D) ओ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

169 शासकीय पत्र में पत्र संख्या के नीचे बायीं ओर क्या लिखा जाता है?
(A) दिनांक
(B) सेवा में
(C) प्राप्तकर्ता का पदनाम
(D) प्रेषक पदाधिकारी का नाम, पदनाम

Show Answer

Answer –

Hide Answer

170 अधिसूचना के संदर्भ में कौन सा कथन गलत है?
(A) समान्यतः यह गजट में प्रकाशित होती है।
(B) इनमें प्रेषक का उल्लेख होता है।
(C) ये राष्ट्रपति अथवा राज्यपाल की ओर से जारी की गई मानी जाती हैं।
(D) इसे विज्ञप्ति भी कहा जाता है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

नीचे दिये गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्रश्न संख्या 171 – 175) के उत्तर दीजिए।
पूँजीवाद समाज में लेखक, पुस्तक और पाठक के बीच बाजार आ गया है। इस बाजार के कारण लेखक का पाठक से सीधा संबंध नहीं रह पाता। इसलिए मार्क्स ने कहा है कि पूँजीवादी समाज में कला, साहित्य या लेखक के लिए एलियनेशन की समस्या सबसे बड़ी है। पुराने समाज में कला व कलाकार अपने समाज से पूरी तरह जुड़े थे। कला की रचना और सुरक्षा दोनों का दायित्व समाज का था। बाद में कला दरबार में आयी, कला और कलाकार का क्षेत्र संकुचित हुआ। कह सकते हैं कि कला सामाजिक एलियनेशन का शिकार हुई। पूँजीवादी समाज में कला दरबार से निकलकर बाजार में आयी, इसमें उसका अजनबीपन या एलियनेशन और बढ़ा ।

171 पूँजीवादी समाज में लेखक और पाठक के बीच क्या आ गया है?
(A) दरबार
(B) प्रचारक
(C) बाजार
(D) समाचार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

172 पुराने समाज में कला की सुरक्षा का दायित्व किसका था?
(A) कलाकार का
(B) बाजार का
(C) शासक का
(D) समाज का

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

173 कला क्षेत्र के संकुचन का आशय है
(A) कला का दायरा बढ़ना
(B) कला का दायरा सीमित होना
(C) कला का उन्नयन
(D) कला का लोकप्रिय होना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

174 ‘अजनबीपन’ का आशय है
(A) एकाकीपन
(B) अपनापन
(C) सामुदायिकता
(D) लोकप्रियता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

175 गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है
(A) कला में पूँजीवाद
(B) पूँजीवाद समाज में कला
(C) दरबारी साहित्य
(D) कला और कलाकार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.