41. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) स्थान पर क्या आयेगा?
1331,2197,3375,4913,?
(a) 8288
(b) 7110
(c) 6859
(d) 9826
Show Answer
Hide Answer
42. किसी आयताकार ब्लाक जिसका आयाम 4×6×8 सेमी है, को यदि 2 सेमी आयाम वाले छोटे-छोटे घनों में परिवर्तित कर दिया जाये, तो कुल कितने घन प्राप्त होंगे? –
(a) 12
(b) 24
(c) 36
(d) 48
Show Answer
Hide Answer
43. अजय और विजय भाई हैं। राम विजय के पिता हैं। कमला राम की बहन है। प्रेमा राम की भाँजी है। शुभा कमला की नातिन है। अजय का शुभा से क्या सम्बन्ध है?
(a) भाई
(b) ममेरा भाई
(c) मामा
(d) भाँजा
Show Answer
Hide Answer
44. एक परीक्षा में 70% विद्यार्थी पेपर-I में उत्तीर्ण हुए और 60% विद्यार्थी पेपर-I में उत्तीर्ण हुए। 15% विद्यार्थी दोनों पेपरों में अनुत्तीर्ण हुए। जबकि 270 विद्यार्थी दोनों पेपरों में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 600
(b) 580
(c) 560
(d) 540
Show Answer
Hide Answer
45. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
(a) 37
(b) 47
(c) 56
(d) 42
Show Answer
Hide Answer
46. इस प्रश्न में एक शब्द तथा उसके चार विकल्प दिये गये हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है जो दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता। उस विकल्प को चुनिये।
INTERVENTION
(a) ENTER
(b) INVENTION
(c) INTENTION
(d) ENTERTAIN
Show Answer
Hide Answer
47. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
1, 5, 14, 30, 55, 91,?
(a) 121
(b) 136
(c) 142
(d) 140
Show Answer
Hide Answer
48. निम्न प्रश्न में चिन्ह के बाईं ओर दी गई संख्याओं के अनुरूप दाईं ओर दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर सही विकल्प बतायें?
1529 : 72135 :: 23687 : ?
(a) 36999
(b) 47261
(c) 12968
(d) 69981
Show Answer
Hide Answer
49. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा ?
4/9, 9/20, ?, 39/86
(a) 17/40
(b) 19/42
(c) 20/45
(d) 29/153
Show Answer
Hide Answer
50. इस प्रश्न में दिये गये चार विकल्पों में से तीन विकल्प तार्किक रूप से सम्बन्धित हैं। उस शब्द को चुनिये जो अलग है –
(a) आचार्य कृपलानी
(b) डॉ. राधाकृष्णन
(c) सी. वी. रमन
(d) राजगोपालाचारी
Show Answer
Hide Answer
भाग-III: सामान्य ज्ञान
51. विश्व में वर्ष 2016-17 के रक्षा बजट पर भारत का विभिन्न देशों की तुलना में कौन सा स्थान है?
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) पाँचवा
(d) छठा
Show Answer
Hide Answer
52. पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?
(a) बाबर – लोधी
(b) अकबर – हेमू
(c) अली रजा – चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) अकबर – लोधी
Show Answer
Hide Answer
53. किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष 2016 की ओलम्पिक प्रतियोगिता में बॉक्सिंग खेल हेतु योग्यता प्राप्त की है?
(a) देवेन्द्र सिंह
(b) विजेन्द्र सिंह
(c) शिवा थापा
(d) दिनेश कुमार
Show Answer
Hide Answer
54. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी से पूर्व भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) लार्ड माउन्टबेटन
(b) लार्ड इरविन
(c) वारेन हेस्टिंगस
(d) लार्ड मेमो
Show Answer
Hide Answer
55. पृथ्वी की संरचना में रसायनिक लौह तत्व (IRON) की कितनी मात्रा होती है?
(a) लगभग 20%-22%
(b) लगभग 25%-27%
(c) लगभग 40%-42%
(d) लगभग 32%-35%
Show Answer
Hide Answer
56. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तर-प्रदेश राज्य की जनसंख्या घनत्व क्या है?
(a) 661 प्रति वर्ग किलोमीटर
(b) 573 प्रति वर्ग किलोमीटर
(c) 828 प्रति वर्ग किलोमीटर
(d) 785 प्रति वर्ग किलोमीटर
Show Answer
Hide Answer
57. उत्तर प्रदेश राज्य का वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट अनुमान वर्ष 2015-16 के वास्तविक बजट अनुमान की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हुआ है?
(a) 20.12%
(b) 18.60%
(c) 14.61%
(d) 12.10%
Show Answer
Hide Answer
58. पृथ्वी का अर्धव्यास कितना है?
(a) 5999 किलोमीटर
(b) 6371 किलोमीटर
(c) 6990 किलोमीटर
(d) 9066 किलोमीटर
Show Answer
Hide Answer
59. उत्तर प्रदेश राज्य में किस जनपद में लिंग अनुपात सबसे अधिक है?
(a) Azamgarh/आजमगढ़
(b) Deoria/देवरिया
(c) Gorakhpur/गोरखपुर
(d) Jaunpur/जौनपुर
Show Answer
Hide Answer
60. निम्न में से किसने उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल का पदभार कभी नहीं संभाला?
(a) श्री चन्द्र भानू गुप्ता
(b) श्री एच.पी. मोदी
(c) श्री कन्हैयालाल मणिकलाल मुन्शी
(d) श्री दुर्गुला रामकृष्ण राव
Show Answer
Hide Answer
very good for vdo preparation.
very good question
MOST IMPORTANT QUESTION FOR VDO EXAMINATION
THANKS FOR ALL TEAM
Mujhe vdo upsssc ka paper chahiye important question jo PDF me ho jar ur bheje
मुझे आपके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर देकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि इसमें बहुत से प्रश्न थे जो हम को मालूम नही थे, आज आपकी वजह से हम उनसे परिचित हुए।
धन्यवाद
धन्यवाद सर
आज आपकी वजह से संग्रहित किये गए प्रश्नों को पढ़ कर बहुत अच्छा लगा, आशा है कि इनमें से कुछ प्रश्न आगामी परीक्षा में उपयोगी होंगे!
Very Good Question
I am very impressed these questions because 40 questions i don’t know…
Thanks sir.
Yadi pdf ho to Dal do..
Thanks sir veri good questions
thanks very much sir .
Most Important Question sir Thanks
Nice questions
Very good mujhe padhkar acha LGA or help bhi mili thanks
Very good and very helpful questions
सर्वप्रथम अपका धन्यवाद करना चाहूंगा और साथ में ये बताना चाहता हूँ कि आपके द्वारा दी गयी ये जानकारी हमारे लिये अधिक लाभदायक सिद्ध होगी.
Vdo qiestion paper hindi better than every question part of hindi language
Superb weldone sirji…
Superb weldone sir ji
बहुत अच्छा धन्यवाद सर
Thanks
In question se meri kaphi help hogi
lots thank sir this question paper is very helpfull for us
very very important