UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2016 पेपर

61. किस आन्दोलन के लिए महात्मा गाँधी द्वारा ”करो या मरो’ का नारा दिया गया था?
(a) पूर्ण स्वराज आन्दोलन
(b) भारत छोड़ा आन्दोलन
(c) डांडी मार्च (नमक सत्याग्रह) आन्दोलन
(d) खिलाफत आन्दोलन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62. “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कब मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च
(b) 8 अगस्त
(c) 5 सितम्बर
(d) 9 नवम्बर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ के नाम से भी जाना जाता है?
(a) मंगल ग्रह
(b) शुक्र ग्रह
(c) बुध ग्रह
(d) बृहस्पति ग्रह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(d) राजा राधाकांत देव

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. उत्तर प्रदेश राज्य में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया?
(a) वर्ष 1986 में
(b) वर्ष 1982 में
(c) वर्ष 1989 में
(d) वर्ष 1991 में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. निम्न में से कौन सा स्थान स्टील निर्माण से सम्बन्धित ‘ नहीं है?

(a) जमशेदपुर, झारखण्ड
(b) बर्नपुर, पश्चिम बंगाल
(c) झरिया, झारखण्ड
(d) दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न में से किस लोकायुक्त का कार्यकाल सर्वाधिक रहा है?
(a) न्यायमूर्ति मिर्जा मोहम्मद मुर्तला हुसैन
(b) न्यायमूर्ति कैलाश नाथ गोयल
(c) न्यायमूर्ति एन.के. मेहरोत्रा
(d) न्यायमूर्ति सुधीर चन्द्र वर्मा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. भारत का राष्ट्र चिन्ह कहाँ से लिया गया है?
(a) गया स्थित बौद्ध विहार से
(b) कोलकाता स्थित संग्रहालय से
(c) पटना स्थित संग्रहालय से
(d) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. “कन्या विद्या धन योजना” के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किस कक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन हेतु धनराशि दी जाती है?
(a) पाँचवी कक्षा
(b) आठवीं कक्षा
(c) दसवीं कक्षा
(d) बारहवीं कक्षा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. निम्न में से क़िस पर्वतीय स्थान की ऊँचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?
(a) दार्जिलिंग
(b) ऊटी
(c) शिमला
(d) डलहौजी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?
(a) बलवंत राय मेहता समिति की
(b) स्वर्ण सिंह समिति की
(c) आयंगर समिति की
(d) ठक्कर आयोग की

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. वर्ष 2016 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में किस ने ऑस्कर प्राप्त किया?
(a) ए. आर. रहमान ने
(b) आसिफ कपाडिया ने
(c) दीपा मेहता ने
(d) आर. बालकी ने

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. हाल ही में समाजवादी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि कितने से बढ़ाकर कितनी की गई है?
(a) ₹ 200 से ₹ 300 प्रति माह
(b) ₹ 300 से ₹ 400 प्रति माह
(c) ₹ 400 से ₹ 500 प्रति माह
(d) ₹ 500 से ₹ 600 प्रति माह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. वर्ष 2015 का भारत के राष्ट्रीय खेल के लिये अर्जुन पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) श्रिजेश रवीन्द्रन
(b) अभिलाश म्हात्रे
(c) बबिता कुमारी
(d) सतीश शिवलिंगम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(a) बाबरनाम – बाबर
(b) शाहजहाँ नाम – मुहम्मद ताहिर
(c) हुमायूँ नामा – हुमायूँ
(d) तुजुक-ए-जहाँगीरी – जहाँगीर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. भारतीय संविधन के अनुच्छेद-368 का सम्बन्ध किससे है?
(a) वित्त आयोग के गठन से
(b) संविधान संशोधन प्रक्रिया से
(c) आपातकालीन उपबन्ध से
(d) निर्वाचन आयोग के गठन से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. किसी कंम्प्यूटर में कौन-कौन सी कम्प्यूटर कुंजी दबाने से सम्पूर्ण आलेख का चयन किया जाता है?
(a) CTRL+ K
(b) CTRL + A
(c) ALT + F5
(d) SHIFT + A

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. बाइनरी संख्या (Binary number) 1011 का दशमलव समतुल्य क्या होगा?
(a) 8
(b) 9
(c) 11
(d) 15

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. निम्नलिखित में से क्या कम्प्यूटर प्रणाली से सम्बन्धित नहीं है?
(a) PPP
(b) FTP
(c) URL
(d) EPF

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. किसी कम्प्यूटर की Permanent Memory क्या कहलाती है?
(a) RAM
(b) CD-ROM
(c) ROM
(d) CPU

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

>> UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) एग्जाम पेपर – 2015 यहाँ उपलब्ध है। <<
>> मॉडल पेपर – UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी, विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक <<