UPSSSC Junior Assistant (Kanistha Sahayak) exam paper 4 January 2020 – Paper 1 (Answer Key)

21. ‘नाविक’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) नौ + विक
(B) ना + विक
(C) नौ + इक
(D) न + आविक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. ‘व्यवहार’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) वि+ अव + हार
(B) व्यव + हार
(C) व्य + वहार
(D) व्य+व+ हार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. ‘सावधान’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) साव+धान
(B) सा + वधान
(C) स + आवधान
(D) स + अवधान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. ‘महर्षि’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) महत + ऋषि
(B) महान + ऋषि
(C) महा+ ऋषि
(D) महर + ऋषि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. निश्चल’ का सही संधि-विच्छेद है
(A) निः + चल
(B) निश् + चल
(C) निस् + चल
(D) निः + अचल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. ‘सद्धर्म’ का सही संधि-विच्छेद है

(A) सद् + धर्म
(B) सद् + अधर्म
(C) स + धर्म
(D) सत् + धर्म

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) आयुष और ऋचा बाज़ार गई।
(B) राह चलते दोनों में तकरार हो गई।
(C) इस कहानी को एक स्त्री लेखिका ने लिखा है।
(D) बच्चे ने कहा पापा आ गई।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) गन्दा पानी उबालकर पियें।
(B) पड़ोसी ने मुझे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया।
(C) यमुना का पानी गन्दा और प्रदूषित है।
(D) बच्चा लोग क्रिकेट खेलता है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) सीधी लकीर खींचना बहुत कठिन है।
(B) जंक फूड से मोटापा बढ़ती है।
(C) हरा पेड़ ऑक्सीजन देते हैं।
(D) मेरे घर में तुम्हारी स्वागत है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) ऑफिस में हर एक और प्रत्येक की चर्चा हो रही थी।
(B) भूस्खलन से सैकड़ों घर तबाह हो गए।
(C) यह आदमी सबकी राज जानता है।
(D) बीच अंकुरित होने वाली है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) चाय ठंडा हो गया।
(B) हलवा गरम गरम अच्छी लगती है।
(C) पकने से पहले जामुन हरी होती है।
(D) पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) मनुष्य के शरीर में स्थित आलस्य उसका सबसे बड़ा दुश्मन है।
(B) वो जा रहे हैं।
(C) सुबह की हवा स्वास्थ्य के लिए अच्छा होती है।
(D) उन्होंने छक कर के पेट भर खाना खाया।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. ‘आँसू पीकर रह जाना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) आँसू बहने न देना।
(B) अन्न के अभाव में आँसू से भूख मिटाना।
(C) गुस्सा होना।
(D) चुपचाप दुःख सह लेना।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. ‘आँधी आवे बैठ गंवावे’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) संकट से मुँह फेरना
(B) विपरीत परिस्थिति में उपयुक्त समय आने का इंतजार करन
(C) विपत्ति से टकराने का हौसला रखना
(D) आँधी के बाद पानी बरसने का इंतजार करना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. ‘किताब का कीड़ा होना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) बहुमूल्य वस्तु को नष्ट करने वाला
(B) अनुपयुक्त जगह रहने वाला
(C) बहुत अधिक पढ़ने वाला
(D) ज्ञान का दुश्मन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

36. कच्चा चिट्ठा खोलना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) सारा भेद खोल देना
(B) कच्चे काम को पक्का करना
(C) भेद छिपाना
(D) कान का कच्चा होना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. ‘त्रिशंकु होना’ का उपयुक्त अर्थ है
(A) चारों ओर ध्यान होना
(B) किसी ओर का न रहना
(C) तीन तरफ ध्यान देना
(D) केवल ऊपर देखना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. भई गति साँप छडूंदर केरी’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) एक दूसरे से बचना
(B) दृढ़ संकल्प होना
(C) अपने को खतरे में डालना
(D) दुविधा में होना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. ‘घाट घाट का पानी पीना लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है
(A) अनेक क्षेत्रों का अनुभव
(B) जीवन में स्थिरता का अभाव
(C) दर दर भटकना
(D) परोपकार के लिए यहाँ वहाँ घूमना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. मूर्त’ शब्द का विलोम है
(A) अमूर्त
(B) प्रतिमूर्त
(C) सम्मूर्त
(D) अदृष्ट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer