UPSSSC Junior Assistant (Kanistha Sahayak) exam paper 4 January 2020 – Paper 1 (Answer Key)

101. भोजन के समय खाद्य पदार्थों को सजाने की औपचारिक परंपरा निम्नलिखित में से कौन है?
(A) जरदोजी
(B) चिकनकारी
(C) दस्तरख़ान
(D) खरीजा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

102. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ‘सिरैमिक सिटी’ कहा जाता है?
(A) लखनऊ
(B) मुरादाबाद
(C) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(D) खुर्जा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

103. उत्तर प्रदेश का एक छोटा-सा शहर, ____, अपनी लाल मिट्टी के सजावटी बर्तनों के लिए जाना जाता है।
(A) बरेली
(B) मेरठ
(C) चुनार
(D) फिरोजाबाद

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

104. नृत्य और संगीत की एक शैली से संबंधित 05 लखनऊ घराना’ का दूसरा नाम क्या है?
(A) उत्तर घराना
(B) नृत्य घराना
(C) योग्य घराना
(D) पूरब घराना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

105. वर्ष 2017-2018 में कॉफी उत्पादन में भारत ____ स्थान पर रहा।
(A) दूसरे
(B) पाँचवें
(C) सातवें
(D) नौवें

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. निम्नलिखित में से कौन सा देश भारतीय चाय का सबसे बड़ा आयातक है?

(A) यूएसए (USA)
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107. वर्ष _____ में कोलकाता के पास हुगली नदी पर, रिसड़ा में पहली जूट मिल में स्थापित की गई थी।
(A) 1847
(B) 1855
(C) 1889
(D) 1900

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

108. एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(A) खारी बावली – नई दिल्ली
(B) बापू बाजार – जयपुर
(C) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(D) कोयमबेडु मार्केट – चेन्नई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

109. निम्नलिखित में से कौन-सी कंपनी भारत की क्रिकेट टीम के लिए आधिकारिक प्रायोजक है?
(A) सहारा
(B) वोडाफोन
(C) रिलायंस
(D) पेटीएम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

110. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ 2019 निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित किया गया था
(A) रूस
(B) चीन
(C) डेनमार्क
(D) इजराइल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

111. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने 2019 में 66वाँ राष्ट्रीय पुरस्कार जीता?
(A) हिलारो
(B) उरीः दि सर्जिकल स्ट्राइक
(C) अंधाधुन
(D) सरला विरला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

112. शारदीय विषुव (रात-दिन बराबर) 2019 में को था।
(A) 23 सितंबर
(B) 29 सितंबर
(C) 16 अक्टूबर
(D) 26 अक्टूबर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

113. 2019 में, निम्नलिखित में से किसे वीर चक्र से सम्मानित किया गया है?
(A) कर्नल ललित राय
(B) हवलदार चुनी लाल
(C) विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान
(D) लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश कुमार जोशी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

114. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत स्थान पर है।
(A) 47वें
(B) 52वें
(C) 59वें
(D) 63वें

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

115. जनसंख्या के आधार पर देशों (और निर्भरताओं) की सूची में भारत का रैंक _____ है।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

116. भारत के किस शहर ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण नेशनल रैंकिंग’ 2019 में पहला स्थान प्राप्त किया?
(A) भोपाल
(B) जमशेदपुर
(C) इंदौर
(D) खरगोन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

117. वस्तु एवं सेवा कर (GST) भारत में 1 जुलाई, ____ को पेश किया गया था।
(A) 2014
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018

Show Answer

Answer –

Hide Answer

118. राज्य सभा की विशेष शक्ति इस आशय का प्रस्ताव अपनाकर संविधान के अनुच्छेद में दिया गया है कि वह राज्य सूची में शामिल किसी भी मामले के संबंध में कानून बनाने के लिए संसद को सशक्त बना सके।

(A) 128
(B) 198
(C) 223
(D) 249

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

119. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के काम की जाँच करने के लिए विभाग से संबंधित में की स्थायी समितियों की स्थापना गई थी ताकि संसद के प्रति सरकार की जवाबदेही को और मजबूत किया जा सके।
(A) 1991
(B) 1993
(C) 1999
(D) 2000

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

120. पाँचवें अनुसूची क्षेत्रों (फिफ्थ शिड्यूल एरिया) वाले कितने राज्य, पंचायतों (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तृत) से संबंधित अधिनियम, 1996 के तहत आते हैं?
(A) 7
(B) 9
(C) 10
(D) 13

Show Answer

Answer –

Hide Answer

3 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.