121. अनुच्छेद __ के प्रावधानों के तहत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा बुलाया जा सकता है।
(B) 105
(C) 108
(D) 116
Show Answer
Hide Answer
122. लोकसभा में मतदान करते समय टाई की स्थिति में ___के पास वोट डालने का अधिकार होता है।
(A) प्रधान मंत्री
(B) स्पीकर
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
Show Answer
Hide Answer
123. भारत के किस राज्य में, भारत में कर्क रेखा (ट्रॉपिक ऑफ कैंसर) के अति समीपस्थ कोई शहर है?
(A) मिजोरम
(B) मध्य प्रदेश
(C) त्रिपुरा
(D) छत्तीसगढ़
Show Answer
Hide Answer
124. उस पड़ोसी राष्ट्र की पहचान करें जिसके साथ भारत अपनी सबसे लंबी सीमा साझा करता है।
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) म्यांमार
(D) बांग्लादेश
Show Answer
Hide Answer
125. भारतीय प्रायद्वीप ____ तक फैला हुआ है।
(A) अरब सागर
(B) हिंद महासागर
(C) हिमालय
(D) बंगाल की खाड़ी
Show Answer
Hide Answer
126. निम्नलिखित में से दुनिया की सबसे तंग घाटी कौन सी है?
(A) कॉपर कैन्यन
(B) कोल्का कैन्यन
(C) फिश रीवर कैन्यन
(D) दि ग्रैन्ड कैन्यन
Show Answer
Hide Answer
127. निम्नलिखित में से कौन, दुनिया का सबसे बड़ा नदी-द्वीप है?
(A) दिवार द्वीप – गोवा
(B) क्वीबल द्वीप – तमिलनाडु
(C) मुनरो द्वीप – केरल
(D) माजुली – असम
Show Answer
Hide Answer
128. ताजमहल के सुलेखक (कैलिग्राफर) _____ ने, 1648 ईसवी में इसकी रचना की और पूरा किया।
(A) गयासुद्दीन
(B) अल-बुखारी
(C) अमानत खान शिराज़ी
(D) मुहम्मद अब्दुह
Show Answer
Hide Answer
129. स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को ____ में फांसी की सजा दी गई थी।
(A) 1929
(B) 1931
(C) 1934
(D) 1939
Show Answer
Hide Answer
130. _____ में, ब्रिटिश सरकार ने भारत में सरकार की संरचना में कुछ सुधारों की घोषणा की, जिन्हें मोर्ले-मिंटो सुधार के रूप में जाना जाता था।
(A) 1903
(B) 1909
(C) 1912
(D) 1939
Show Answer
Hide Answer
UPSSSC Junior Assistant (Kanistha Sahayak) exam paper 4 January 2020 – Paper 2
Note: प्रश्नों के उत्तर आधिकारिक उत्तर कुंजी के अनुसार नहीं है। सभी उत्तर सहीं हों इसका पूर्ण प्रयास किया गया है अगर कोई उत्तर त्रुटिवश गलत रह गया है तो कृपया कमेंट कर हमें बताने की कृपा करें।