21. द्वंद्व समास में कौन-सा पद प्रधान होता है?
(A) पूर्व पद
(B) उत्तर पद
(C) दोनों पद प्रधान
(D) कोई तीसरा पद प्रधान
Show Answer
Hide Answer
22. ‘सूक्ति’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) सु + उक्ति
(B) सू + उक्ति
(C) सूक्त + इ
(D) सू + क्ति
Show Answer
Hide Answer
23. ‘नरेश’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) नर + एश
(B) नरे + श
(C) न + रेश
(D) नर + ईश
Show Answer
Hide Answer
24. ‘तथैव’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) तथा + एव
(B) तथ + एव
(C) तथै + एव
(D) त + थैव
Show Answer
Hide Answer
25. ‘अत्याचार का सही संधि-विच्छेद है:
(A) अतिया + चार
(B) अत् + आचार
(C) अति + आचार
(D) अत्या + चार
Show Answer
Hide Answer
26. ‘नाविक’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) नाव + इक
(B) नौ + इक
(C) ना + विक
(D) नावी + क
Show Answer
Hide Answer
27. ‘उज्ज्वल’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) उत् + ज्वल
(B) उज् + ज्वल
(C) उज्ज+ वल
(D) उजु + ज्वल
Show Answer
Hide Answer
28. “दिगम्बर’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) दिग + अम्बर
(B) दिग् + अम्बर
(C) दिक + अम्बर
(D) दिक् + अम्बर
Show Answer
Hide Answer
29. ‘उल्लंघन’ का सही संधि-विच्छेद है:
(A) उत + लंघन
(B) उत् + लंघन
(C) उल + लंघन
(D) उ + लंघन
Show Answer
Hide Answer
30. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) बाल पक जाने से कोई अनुभवी नहीं हो जाता।
(B) बाल पक जाने से लोग अनुभवी हो जाता है।
(C) बाल पक जाने से ही लोग अनुभवी होता है।
(D) बाल पक जाने से लोगों का अनुभव बढ़ते हैं।
Show Answer
Hide Answer
31. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) कृपया करके खुले पैसे दें।
(B) कृपया खुले पैसे देने की कृपा करें।
(C) कृपया खुले पैसे दें।
(D) कृपया करके खुले पैसे देने की कृपा करें।
Show Answer
Hide Answer
32. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) चिड़िया ने दनादन पाँच दाना चुग गई।
(B) चिड़िया दनादन पाँचों दाने चुग गई।
(C) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग लिए।
(D) चिड़िया दनादन पाँच दाना चुग गई।
Show Answer
Hide Answer
33. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) भारत में चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।
(B) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च की है।
(C) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किए हैं।
(D) भारत ने चंद्रयान-2 लॉन्च किया है।
Show Answer
Hide Answer
34. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(B) बत्तखों के झुण्ड पानी में तैर रहा था।
(C) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैर रहे थे।
(D) बत्तखों का झुण्ड पानी में तैरते थे।
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) नदियों के पानियों से सिंचाई की जाती है।
(B) नदियों के पानियों से सिंचाइयाँ की जाती हैं।
(C) नदियों के पानी से सिंचाइयाँ की जाती हैं।
(D) नदियों के पानी से सिंचाई की जाती है।
Show Answer
Hide Answer
36. ‘आदमी बनना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है:
(A) किसी अन्य जीव का आदमी में परिवर्तित होना
(B) आदमी जैसा दिखना
(C) अच्छा व्यवहार सीखना
(D) कृत्रिम ढंग से आदमी का प्रतिरूप बनाना
Show Answer
Hide Answer
37. ‘आँख खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है:
(A) ज्ञान होना
(B) भ्रम में पड़ना
(C) आँख किरकिराना
(D) लज्जा दूर होना
Show Answer
Hide Answer
38. ‘नेकी कर दरिया में डाल’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है: ।
(A) मदद करके मदद की उम्मीद करना
(B) उपकार करके उपकार की बात को भूल जाना
(C) घृणा के बदले प्रेम करना
(D) कष्ट सहकर परोपकार करना
Show Answer
Hide Answer
39. ‘चिराग तले अँधेरा’ लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
(A) अपने आसपास की परवाह न करना
(B) जहाँ ज़रूरी हो वहीं उजाला करना
(C) दूसरे लोगों का ध्यान रखना
(D) निकट के दोष को न देख पाना
Show Answer
Hide Answer
40. ‘आसमान से गिरा खजूर पर अटका लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है:
(A) बाधा-मुक्त होना
(B) एक नई मुसीबत में पड़ना
(C) मुसीबत ही मुसीबत
(D) मुसीबत में किसी का सहारा मिलना
Show Answer
Hide Answer