81. यहाँ पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी ना किसी प्रकार से एक समान हैं और एक इनमें भिन्न का चयन करें।
नेवला, ऊदबिलाव, साही, चूहा, गिनी पिग
(A) ऊदबिलाव
(B) गिनी पिग
(C) नेवला
(D) चूहा
Show Answer
Hide Answer
82. यहाँ पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी ना किसी प्रकार से एक समान हैं और एक इनमें भिन्न है। भिन्न का चयन करें।
डॉलर, कोर्टेस, दिरहम, लेम्पिरा, टका
(A) कोर्टस
(B) लेम्पिरा
(C) डॉलर
(D) टका
Show Answer
Hide Answer
83. यहाँ पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी ना किसी प्रकार से एक समान हैं और एक इनमें भिन्न है। भिन्न का चयन करें।
(A) हाइपरमेट्रोपिया
(B) ट्रैकोमा
(C) मोतियाबिंद/ग्लूकोमा
(D) कोशिका-प्रदाह
Show Answer
Hide Answer
84. यहाँ पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी ना किसी प्रकार से एक समान हैं और एक इनमें भिन्न है। भिन्न का चयन करें।
कान, टांग, हृदय, वृक्क, हाथ
(A) टांग
(B) कान
(C) हृदय
(D) हाथ
Show Answer
Hide Answer
85. एक सामाजिक कार्य के लिए 100 छात्रों की कक्षा में से 50 ने पेड़ लगाने के लिए जाना पसंद किया और 70 ने स्वच्छता अभियान में जाने की इच्छा जताई। 10 छात्रों को इनमें से कुछ भी पसंद नहीं आया। दोनों सामाजिक कार्यों को कितने छात्रों ने पसंद किया?
(A) 12
(B) 25
(C) 30
(D) 15
Show Answer
Hide Answer
86. उस घन (क्यूब) का चयन करें जो निम्नलिखित शीट को रेखाओं के अनुदिश मोड़कर (फोल्ड) करके नहीं बनाया जा सकता है।
Show Answer
Hide Answer
87. एक व्यक्ति केली स्ट्रीट पर खड़ा है और उसके बाईं ओर शॉपिंग मॉल है। उसकी स्थिति के सन्दर्भ में स्थान ‘J’ कहां है?
(A) सामने
(B) पीछे
(C) उसके बायीं ओर
(D) उसके दायीं ओर
Show Answer
Hide Answer
88. टाउन रोड और मून ड्राइव के चौराहे पर एक व्यक्ति खड़ा है। वह मून ड्राइव पर उत्तर की ओर ड्राइव करता है, दूसरी सड़क के आने पर बाईं ओर जाता है, और फिर उसपर आनेवाली पहली सड़क पर बाईं ओर जाता है। फिर वह उसपर आनेवाली दूसरी सड़क पर पूर्व की ओर ड्राइव करता है और पहली सड़क पर दाहिने मुड़ जाता है, फिर पहले आनेवाली सड़क पर पश्चिम की ओर ड्राइव करता है और अंत में पहले आनेवाले चौराहे पर रुकता है। कौन सा स्थान उसकी नई स्थिति के सबसे निकट है?
(A) पार्क
(B) खेल का मैदान
(C) पुलिस स्टेशन
(D) प्राइमरी स्कूल
Show Answer
Hide Answer
89. उस घन (क्यूब) का चयन करें जो निम्नलिखित शीट को रेखाओं के अनुदिश फोल्ड करके नहीं बनाया जा सकता है।
Show Answer
Hide Answer
90. उस विकल्प का चयन करें जो पहले पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से चौथा पद दूसरे पद से सम्बंधित है।
वृत्त :? :: गोला : घन
(A) किनारा
(B) त्रिज्या
(C) रिंग
(D) वर्ग
Show Answer
Hide Answer
SECTION-3
GENERAL KNOWLEDGE
40 QUESTIONS
91. उत्तर प्रदेश में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचेम यूपी) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1991
(B) 1994
(C) 1999
(D) 2001
Show Answer
Hide Answer
92. उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला-एक उत्पाद’ योजना का लक्ष्य, उत्तर प्रदेश में__को प्रोत्साहित करना है।
(A) कृषि नवाचार
(B) डिजिटल वैलट
(C) स्वदेशी और विशेष उत्पाद
(D) कंप्यूटर का ज्ञान
Show Answer
Hide Answer
93. उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में ‘यूपी खादी’ नामक ब्रांड के तहत राज्य में निर्मित खादी वस्त्र के संवर्धन हेतु _के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया
(A) वालमार्ट
(B) रिलायंस
(C) पतंजली
(D) अमेजॉन
Show Answer
Hide Answer
94. उत्तर प्रदेश राज्य में ____ विशेष आर्थिक क्षेत्र विद्यमान हैं।
(A) 10
(B) 12
(C) 16
(D) 19
Show Answer
Hide Answer
95. उत्तर प्रदेश में में, ____ ‘कृषि कुंभ 2018 का आयोजन किया गया था।
(A) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(B) बरेली
(C) लखनऊ
(D) गोरखपुर
Show Answer
Hide Answer
96. उत्तर प्रदेश में _____ के प्रचार हेतु कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई थी।
(A) लड़कियों के लिए रोज़गारी के अवसर
(B) लड़कियों के लिए डिजिटल साक्षरता
(C) लड़कियों के लिए खेल में भागीदारी के अवसर
(D) लड़कियों के लिए स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक मानक
Show Answer
Hide Answer
97. उत्तर प्रदेश में ____ हेतु शबरी संकल्प अभियान की शुरुआत की गई थी।
(A) गरीबी दूर करने
(B) कुपोषण दूर करने
(C) बेरोजगारी दूर करने
(D) निरक्षरता दूर करने
Show Answer
Hide Answer
98. ‘किशोरी बालिका योजना’, वर्ष में _____ दिनों के लिए विद्यालय में उपस्थित न होने पर लड़कियों को संतुलित आहार प्रदान करने की पेशकश करती है।
(A) 125
(B) 150
(C) 275
(D) 300
Show Answer
Hide Answer
99. प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kissan) के तहत लाभ प्राप्त करने के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य को ___ स्थान प्राप्त है।
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Show Answer
Hide Answer
100. ____ उत्तर प्रदेश राज्य की पारंपरिक अर्द्ध ऐतिहासिक कहानियों एवं गाथागीत का नृत्य-नाटक है।
(A) घूमर
(B) कालबेलिया
(C) स्वांग
(D) पुलिकलि
Show Answer
Hide Answer