121. ___, यूरेशियाई प्लेट एवं भारतीय प्लेट के टकराव पर, सिकुड़न के परिणामस्वरूप निर्मित लंबवत घाटियां हैं।
(A) रिड्जस
(B) रेंजस
(C) क्रेटर
(D) डन्स
Show Answer
Hide Answer
122. ____, प्राचीन विशाल एकीकृत महाद्वीप (सुपर कॉन्टीनेंट) पैंजिया का दक्षिणी भाग है जिसके उत्तरी भाग में अंगारा भूमि स्थित है।
(A) यूरेशियाई प्लेट
(B) टेथिस सागर
(C) भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई प्लेट
(D) गोंडवाना भूमि
Show Answer
Hide Answer
123. प्रायद्वीपीय पहाड़ी मैदान (पठार) की एक अनोखी विशेषता, काली मिट्टी का क्षेत्र है, जिसे ____ कहते हैं।
(A) छोटानागपुर पठार
(B) दक्कन ट्रैप
(C) सिंगुर पठार
(D) रोहतास पठार
Show Answer
Hide Answer
124. चिलका झील, ओडिशा राज्य में स्थित भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, ____ के दक्षिणी ओर स्थित है।
(B) ब्राह्मणी डेल्टा
(C) बुधबलंगा डेल्टा
(D) महानदी डेल्टा
Show Answer
Hide Answer
125. भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेन्टिंक ने सति प्रथा को समाप्त करने हेतु वर्ष ____ में कानून पारित किया था।
(A) 1819
(B) 1825
(C) 1829
(D) 1832
Show Answer
Hide Answer
126. वर्ष _____ में, गुरु गोबिंद सिंह ने बैसाखी दिवस को आनंदपुर साहिब में सिखों की सामान्य बैठक बुलाई थी तथा खालसा (अथवा पवित्र) की नींव रखी थी।
(A) 1679
(B) 1684
(C) 1691
(D) 1702
Show Answer
Hide Answer
127. एलेन ऑक्टेवियन ह्यूम, एक सेवानिवृत्त अंग्रेजी ICS अधिकारी ने वर्ष ____ में भारतीय राष्ट्रीय संघ का गठन किया था।
(A) 1862
(B) 1876
(C) 1884
(D) 1891
Show Answer
Hide Answer
128. गुरुमुखी कागज, स्वदेश सेवक के नाम से प्रचलित था, जिसमें सामाजिक सुधार का समर्थन किया जाता था और साथ ही भारतीय सैनिकों से अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने की मांग की गई थी. को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बैंकूवर से ____ प्रकाशित किया जाता था।
(A) जीडी कुमार
(B) तारक नाथ दास
(C) लाला हरदयाल
(D) अजित सिंह
Show Answer
Hide Answer
129. सुभाष चंद्र बोस, वर्ष ____ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे।
(A) 1932
(B) 1938
(C) 1941
(D) 1943
Show Answer
Hide Answer
130. वर्ष ___ में ईस्ट इंडिया कंपनी के जहाजों ने सूरत के पास स्थित स्वाली एस्चुअरी में पुर्तगालियों को पराजित किया था।
(A) 1609
(B) 1610
(C) 1612
(D) 1618
Show Answer
Hide Answer
UPSSSC Junior Assistant (Kanistha Sahayak) exam paper 4 January 2020 – Paper 1
Wish u all the best
आपने जो संकलन किया है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Apka ye app kaffi helpfull hai
Sbhi student ke pass hai pr apna feedback koi CMT krke Ni Dr skta…