UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2019 – 1186 Posts

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2019 – 1186 Posts upsssc.gov.in पर करें आवेदन : UPSSSC द्वारा Junior Assistant के 1186 पदों पर 21 सरकारी विभागों में कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC Recruitment 2019 – Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक) (1186 Posts)

आवेदन शुरू होने की तिथि : 26 जून 2019
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 जुलाई 2019
आवेदन में संशोधन की तिथि : 27 जुलाई 2019

कुल पद : 1186

  • परिवहन आयुक्त संभागीय शाखा – 187 पद
  • परिवहन आयुक्त मुख्यालय – 4 पद
  • सर्वे कमिश्नर वक्फ – 44 पद
  • निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण – 60 पद
  • निदेशक मुद्रण एवं लेखन सामग्री प्रयागराज – 66 पद
  • निदेशक मत्स्य निदेशालय – 10 पद
  • उप निदेशक मत्स्य सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय – 29 पद
  • निदेशक वित्तीय सांख्यकी निदेशालय – 1 पद
  • कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ – 40 पद
  • कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग व्यवस्थापन ख में – 119 पद
  • आबकारी आयुक्त कार्यालय में – 14 पद
  • निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण – 72 पद
  • निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण लखनऊ – 33 पद
  • विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ – 30 पद
  • वसीकाधिकारी वसीका कार्यालय – 2 पद
  • निदेशक विद्युत सुरक्षा – 26 पद
  • स्थानीय निधि लेखा परीक्षा प्रयागराज में – 125 पद
  • नागरिक सुरक्षा निदेशालय – 17 पद
  • सहकारी समितियां पचायतें लखनऊ – 18 पद
  • राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ में – 134 पद
  • महानिदेशालय पर्यटन में – 17 पद
  • समाज कल्याण निदेशालय – 14 पद
  • समाज कल्याण निदेशालय – 121 पद
  • आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग – 3 पद

शैक्षिक योग्यता : इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष, हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट। ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है।

आवेदन शुल्क :

  • अनारक्षित (सामान्य) व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क – 185/- रुपये
  • अनुसूचित जाति व जनजाति की फीस शुल्क – 95/- रुपये
  • निश्क्तजनों के लिए शुल्क – 25/- रुपये

आवदेन करें : upsssc.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.