भाग-II: सामान्य बुद्धि परीक्षण
41. A, B से लम्बा हैं। D, C से छोटा किन्तु E से लम्बा है। ऊँचाई को ध्यान में रखें, तो केवल D ही A तथा B के मध्य है। कौन सर्वाधिक लम्बा है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) A
Show Answer
Hide Answer
42. A ने B से कहा, “मैं जब तुम्हारी उम्र का था, तब तुम्हारी जो उम्र थी, उसकी दोगुनी उम्र आज मेरी है”। यदि उनकी वर्तमान उम्र का योग 63 वर्ष है, तो A की वर्तमान उम्र क्या है?
(a) 45 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 36 वर्ष
Show Answer
Hide Answer
43. सबसे पहले अहमद अपने स्थान से उत्तर की ओर 20 मीटर जाता है, तब वह अपनी दायीं ओर मुड़ता है और 15 मीटर चलता है। पुनः वह दायीं ओर मुड़ता है और 20 मीटर चलता है। तुरन्त बायीं ओर मुडकर वह 25 मीटर चलता है। अब अहमद अपने चलने के स्थान से कितनी दूर है?
(b) 50 मीटर
(c) 40 मीटर
(d) 35 मीटर
Show Answer
Hide Answer
44. श्रृंखला के लुप्त पद को ज्ञात करें:
DCBA, ? ZYXW, SRQP
(a) EHFG
(b) GFEH
(c) FGHE
(d) HGFE
Show Answer
Hide Answer
45. यदि FACE को 6135 के रूप में कोड किया जाता है। तथा DEAD को 4514 के रूप में कोड़ किया जाता है, तो HIGH को कोड़ किया जाएगा-
(a) 8978
(b) 9887
(c) 9556
(d) 6536
Show Answer
Hide Answer
46. इस प्रश्न में एक शब्द के साथ आगे चार और शब्द दिये गये हैं, उनमें से एक शब्द का निर्माण दिये गये शब्द के वर्णो से नहीं किया जा सकता। उस शब्द को चुनेंः
COMMENTATORS
(a) MOMENT
(b) COSMOS
(c) ROTATE
(d) COMMON
Show Answer
Hide Answer
47. एक चौकोर कागज को मोड़कर छिद्रित किया गया, जैसा कि प्रश्न आकृतियों में दिखाया गया हैं। कांगंज खोलने पर कौन सी उत्तर-आकृति दिखाई देगी?
Show Answer
Hide Answer
48. कौन-सी उत्तर आकृति, प्रश्न आकृति को पूरा करेगी?
Show Answer
Hide Answer
49. निम्नलिखित क्रम को पूरा करने के लिए सही अक्षर समूह को चुनेंः :
__bb__c_bg__b__g
(a) cgbcb
(b) cgbcc
(c) gbcbb
(d)cbgbc
Show Answer
Hide Answer
50. प्रश्न आकृति, उत्तर आकृतियों में से किसमें छिपी हुई है?
प्रश्न आकृतिः
Show Answer
Hide Answer
51. लुप्त शब्द ज्ञात करें :
दूध : कैल्सियम :: दाल : ?
(a) प्रोटीन
(b) वसा
(c) लौह
(d) कार्बोहाइड्रेट
Show Answer
Hide Answer
52. उत्तर आकृतियों में से चयन कर प्रश्न कर प्रश्न आकृतियों की श्रृंखला पूरी करें।
Show Answer
Hide Answer
53.17 बोगी वाली अंदर से जुड़ी एक ट्रेन के बीच के डिब्बे में एक खोनचेवाला है। वह 6 डिब्बे पीछे आकर अगले स्टेशन पर उतर जाता है। अब वह इंजन से लगे तीसरे डिब्बे में चढ़ जाता है। वह अपने पहले स्थान से कितने डिब्बे दूर है?
(a) 5
(b) 8
(c) 3
(d) 6
Show Answer
Hide Answer
54. इस प्रश्न में एक कथन-समूह के साथ चार वैकल्पिक निष्कर्ष दिये गये हैं। सबसे उचित विकल्प का चुनाव करें: ‘कुछ कपड़े कमीज हैं। सभी कमीज सफेद हैं। कुछ कपड़े लाल हैं।”
(a) सभी कमीज लाल हैं
(b) कुछ कपड़े सफेद हैं
(c) कुछ कमीज सफेद हैं
(d) सभी कपड़े लाल हैं
Show Answer
Hide Answer
55. यदि RED को कूट भाषा में 360 लिखा जाता है, तो GREEN को लिखा जा सकता है।
(a) 44110
(b) 44100
(c) 44400
(d) 41400
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित अक्षरों का कौन-सा समूह अन्य समूहों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) KIMP
(b) HEIL
(c) FCGJ
(d) DAEH
Show Answer
Hide Answer
57. विलुप्त संख्या भरें:
4 | 9 | 2 |
3 | ? | 7 |
8 | 1 | 6 |
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 5
Show Answer
Hide Answer
58. यदि A है ‘-‘, B है’+’ तथा C है ‘x’ तो (5C4) A (2B3) B6 का मान क्या है?
(a) 19
(b) 9
(c) 31
(d) 21
Show Answer
Hide Answer
59. यदि ‘+’ का तात्पर्य है ‘से बड़ा’, ‘-‘ का तात्पर्य है ‘से छोटा’ एवं ‘=’ का तात्पर्य है ‘से बड़ा नहीं’ तो ‘a + b तथा b-c’ संकेत करता है
(a) ac + b2
(b) a = c
(c) ab+c
(d) a+c
Show Answer
Hide Answer
60. यदि 3=7′ 8=12′ 9=13 हो, तो 7=?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 10
Show Answer
Hide Answer