Q41. जॉन मॉर्ले द्वारा तैयार किया गया मॉर्ले-मिंटो सुधार, निम्नलिखित में से किस वर्ष में अधिनियमित किया गया?
(A) 1909
(B) 1920
(C) 1895
(D) 1897
Show Answer
Hide Answer
Q42. अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय सैनिकों द्वारा पहला बड़े पैमाने पर विद्रोह, वेल्लोर विद्रोह किस वर्ष हुआ था?
(A) 1812
(B) 1800
(C) 1806
(D) 1813
Show Answer
Hide Answer
Q43. इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) असम
(C) केरल
(D) आंध्र प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
Q44. निम्नलिखित में से कौन सा अजैविक नहीं है?
(A) पानी
(B) मृदा
(C) हवा
(D) कवक
Show Answer
Hide Answer
Q45. वर्ष 2014 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा विश्व में टिन का अग्रणी उत्पादक देश हैं?
(A) चीन
(B) ब्राजील
(C) मलेशिया
(D) वियतनाम
Show Answer
Hide Answer
Q46. तमिलनाडु के किस जिले में कल्लनई के नाम से जाना जाने वाला ग्रैंड एनीकट बांध, जो की सबसे पुराने बाँधों में से एक है, स्थित है?
(A) मदुरै
(B) तिरुचिरापल्ली
(C) इरोड
(D) कोयंबटूर
Show Answer
Hide Answer
Q47. वर्ष 2012 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार विश्व में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंडोनेशिया
Show Answer
Hide Answer
Q48. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्तर पिनाकिनी के नाम से भी जानी जाती है?
(A) कावेरी
(B) ब्राह्मणी
(C) वैगई
(D) पेन्नार
Show Answer
Hide Answer
Q49. अंगूर की खेती करने को या संवर्धन को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) विटीकल्चर
(B) पीसीकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) हॉर्टिकल्चर
Show Answer
Hide Answer
Q50. खादर और भांगार निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी हैं?
(A) काली
(B) जलोढ़
(C) लाल
(D) लैटेराइट
Show Answer
Hide Answer
Q51. तनामी रेगिस्तान निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है?
(A) चीन
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
Show Answer
Hide Answer
Q52. मार्च 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) 11
Show Answer
Hide Answer
Q53. भारत ने किस देश में भारत-अफ्रीका कृषि और ग्रामीण विकास संस्थान (IAIARD) की स्थापना के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट कंसल्टेंसी सर्विस (NABCONS) के साथ अप्रैल 2019 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(A) जाम्बिया
(B) मलावी
(C) तंजानिया
(D) केन्या
Show Answer
Hide Answer
Q54. 2018-19 में लगातार दूसरे वर्ष के लिए, किस राज्य को भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के ई-लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहला स्थान दिया गया है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) केरल
Show Answer
Hide Answer
Q55. उत्तर प्रदेश दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 25 मार्च
(B) 2 अप्रैल
(C) 10 अप्रैल
(D) 24 जनवरी
Show Answer
Hide Answer
Q56. मार्च 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
(A) इंडियन बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) केनरा बैंक
Show Answer
Hide Answer
Q57. रिलायंस म्यूचुअल फंड ने निम्नलिखित में से किस कंपनी के साथ आवाज-आधारित वित्तीय लेनदेन शुरू करने के लिए साझेदारी की है?
(A) IBM
(B) Accenture
(C) Google
(D) Infosys
Show Answer
Hide Answer
Q58. मार्च 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन चार देशों – दक्षिण सूडान, लीबिया, यमन और ग्रीस – में निम्नलिखित में से कौन सी बात सामान्य है?
(A) सभी अफ्रीकी देश हैं
(B) सभी राजतंत्र हैं
(C) सभी भूमध्यसागरीय देश हैं
(D) इन सभी में औसतन 10 साल की नकारात्मक आर्थिक वृद्धि हुई है
Show Answer
Hide Answer
Q59. इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) नवंबर में न्यूजेन (NuGen) मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2019 निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित करने वाली है?
(A) मुंबई
(B) मानेसर
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई
Show Answer
Hide Answer
Q60. अप्रैल 2019 में, रिलायंस जियो ने कितनी धनराशि में चैटबॉट बनाने वाली स्टार्टअप फर्म Haptik का अधिग्रहण किया?
(A) ₹ 700 करोड़
(B) ₹ 500 करोड़
(C) ₹ 600 करोड़
(D) ₹ 400 करोड़
Show Answer
Hide Answer