UPSSSC Lower Subordinate exam 30 September 2019 – Morning Shift (Answer Key)

Q61. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी वीडियो ऐप TikTok का स्वामित्व रखता है?
(A) OpenXcel
(B) Consagous Technologies
(C) ByteDance
(D) RipenApps

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q62. निम्नलिखित में से किसे UAE द्वारा अप्रैल 2019 में, द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को एक बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित जायद पदक के साथ सम्मानित किया गया?
(A) इमरान ख़ान
(B) थेरेसा मे
(C) इमैनुएल मैक्रों
(D) नरेंद्र मोदी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q63. निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली ट्रांसजेंडर चुनाव राजदूत बनी हैं?
(A) गौरी सावंत
(B) सत्यश्री शर्मिला
(C) जोयिता मंडल
(D) पृथिका यशिनी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q64. अप्रैल 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा देश नवीनतम फीफा विश्व फुटबॉल रैंकिंग में पहले स्थान पर है?

(A) इंग्लैंड
(B) बेल्जियम
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q65. अप्रैल 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय उद्योग परिसंध (CII) के अध्यक्ष कौन है?
(A) कुमार मंगलम बिरला
(B) अशोक हिंदुजा
(C) विक्रम किर्लोस्कर
(D) राजीव बजाज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q66. अप्रैल 2019 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (TNAU) के कुलाधिपति कौन हैं?

(A) त्रिलोचन महापात्र
(B) अजय कुमार सिंह
(C) सचिन वाधवा
(D) बनवारीलाल पुरोहित

Show Answer

Answer –

Hide Answer

Q67. जुलाई 2019 तक, उपलब्ध जानकारी के अनुसार केंन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री कौन हैं?
(A) नरेन्द्र सिंह तोमर
(B) हर्ष वर्धन
(C) अनंत गीते
(D) राधा मोहन सिंह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q68. निम्नलिखित में से कौन सा देश विश्व में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q69. किथम झील और सुर सरोवर पक्षी अभयारण्य निम्नलिखित किस शहर के पास स्थित है?
(A) झाँसी
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) आगरा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q70. भारत का कौन सा शहर प्रसिद्ध फलकनुमा पैलेस का घर है?
(A) झाँसी
(B) ग्वालियर
(C) जयपुर
(D) हैदराबाद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q71. निम्नलिखित में से किस राज्य की पुलिस का आर्दश वाक्य है ‘सुरक्षा-आपकी-संकल्प हमारा’? इसका अर्थ है ‘आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प है’।
(A) ओडिशा पुलिस
(B) राजस्थान पुलिस
(C) उत्तर प्रदेश पुलिस
(D) हरियाणा पुलिस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q72. 3G, 4G और 5G की मोबाइल प्रौद्योगिकी श्रृंखला में G का क्या अर्थ होता है?
(A) गैप
(B) गिगाबिट
(C) गेटवे
(D) जनरेशन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q73. दक्षिण अफ्रीका के उस पूर्व खिलाड़ी का क्या नाम है जो वर्तमान में 2019 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) क्रिकेट टीम का मुख्य कोच है?
(A) एबी. डी विलियर्स
(B) गैरी कर्स्टन
(C) एड्रियन डेल
(D) हाशिम अमला

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q74. भारतीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के लिए एक नए रेलवे जोन की घोषणा की है। इस रेलवे जोन का नाम क्या है?
(A) दक्षिणी तट रेलवे जोन
(B) रायलसीमा रेलवे जोन
(C) कोरोमंडल तट रेलवे जोन
(D) सीमांध रेलवे जोन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q75. इखलास खान का रोज़ा (मकबरा) उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
(A) मेरठ
(B) सहारनपुर
(C) झाँसी
(D) बदायूँ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Section – 3
General Science /Arithmetic

Q76. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से रिकेट्स की बीमारी होती है?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन B
(C) विटामिन E
(D) विटामिन A

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q77. प्रस्ताविक पूर्वी समर्पित फ्रेट कॉरिडोर की लंबाई कितनी है?
(A) 1556 km
(B) 1656 km
(C) 1756 km
(D) 1856 km

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q78. DRDO द्वारा विकसित निम्नलिखित में से कौन-सी मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल है?
(A) प्रहार
(B) शौर्य
(C) अस्त्र
(D) पृथ्वी III

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q79. 1975 में भारत द्वारा लॉन्च किए गए पहले अंतरिक्ष यान का नाम क्या था?
(A) भास्कर
(B) आर्यभट्ट
(C) एप्पल
(D) रोहिणी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q80. प्रोटीन की कमी के कारण निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी होती है?
(A) गोइटर
(B) क्वाशिओरकोर
(C) एनीमिया
(D) ब्रोंकाइटिस

Show Answer

Answer –

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.