UPSSSC Lower Subordinate exam 30 September 2019 – Morning Shift (Answer Key)

Q121. एक वर्ग जिसके विकर्ण की लंबाई 10 m है, उसका क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 10m2
(B) 50m2
(C) 100m2
(D) 110m2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q122. किसी संख्या और उसके दो-चौथाई के बीच का अंतर 60 है। संख्या क्या है?
(A) 120
(B) 125
(C) 130
(D) 160

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q123. यदि A : B = 3 : 7 और B : C = 7 : 9 हो, तो A : C _____ के बराबर है।
(A) 3 : 7
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q124. निम्नलिखित को हल करें।
(1 – sin2θ)sec2θ =
(A) 0
(B) 1
(C) sinθ
(D) cosθ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q125. निम्नलिखित डाटा की रेंज ज्ञात करें।
32, 45, 16, 28, 69, 34, 29, 54, 48
(A) 16
(B) 44
(C) 53
(D) 54

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Section – 4
General Hindi

निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों (प्रश्न संख्या 126 – 128) के उत्तर दें।

अनंत रूपों में प्रकृति हमारे सामने आती है-कहीं मधुर, सुसज्जित या सुंदर रूप में कही रूखे, बेडौल या कर्कश रूप मे; कहीं भव्य, विशाल या विचित्र रूप में, और कहीं उग्र में, कराल या भयंकर रूप में। सच्चे कवि का हृदय उसके उन सब रूपों में लीन होता है, क्योंकि उसके अनुराग का कारण अपना खास सुखभोग नहीं, बल्कि चिरसाहचर्य द्वारा प्रतिष्ठित वासना है। जो केवल प्रफुल्ल प्रसून प्रसाद के सौरभ-संचार, मकरंदलोलुप मुधकर के गुंजार, कोकिलकूजित निकुंज और शीतल सुखस्पर्श समीर की ही चर्चा किया करते हैं, वे विषयी या भोगलिप्सु हैं। इसी प्रकार जो केवल मुक्ताभासहिम बिंदुमंडित मरकताभ शाद्वलजाल, अत्यंत विशाल गिरिशिखर से गिरते जलप्रपात की गंभीर गति से उठी हुई सीकरनीहारिका के बीच विविधवर्ण स्फुरण की विशालता. भव्यता और विचित्रता में ही अपने हृदय के लिए कुछ पाते हैं वे तमाशबीन हैं, सच्चे भावुक या सहृदय नहीं। प्रकृति के साधारण, असाधारण सब प्रकार के रूपों को रखने वाले वर्णन हमें वाल्मीकि, कालिदास, भवभूति इत्यादि संस्कृत के प्राचीन कवियों में मिलते हैं। पिछले खेवे के कवियों ने मुक्तक रचना में तो अधिकतर प्राकृतिक वस्तुओं का अलग-अलग उल्लेख केवल उद्दीपन की दृष्टि से किया है। प्रबंध रचना में थोड़ा-बहुत संश्लिष्ट चित्रण किया है, वह प्रकृति की विशेष रूपविभूति को लेकर ही।

Q126. उपरोक्त गद्यांश के लिए उचित शीर्षक बताइए।
(A) प्रकृति का रूप
(B) कवि और प्रकृति
(C) सच्चा कवि
(D) प्रकृति का सौंदर्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q127. उपरोक्त गद्यांश के आधार पर बताइए कि प्रकृति के साधारण, असाधारण सब प्रकार के रूपों को रखने वाले वर्णन हमें कहाँ देखने को मिलते हैं?

(A) प्रबंध रचना में
(B) मुक्तक रचना में
(C) पिछले खेवे के कवियों में
(D) वाल्मीकि, कालिदास, भवभूमि इत्यादि संस्कृत के प्राचीन कवियों में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q128. उपरोक्त गद्यांश का संक्षेपण कीजिए।
(A) सच्चे कवि का हृदय प्रकृति के सभी रूपों में लीन होता है, क्योंकि उसके अनुराग का कारण अपना खास सुखभोग नहीं, बल्कि चिरसाहचर्य द्वारा प्रतिष्ठित वासना है।
(B) जो केवल मुक्ताभासहिम बिंदुमंडित मरकताभ शाद्वलजाल, अत्यंत विशाल गिरिशिखर से गिरते जलप्रपात की गंभीर गति से उठी हुई सीकरनीहारिका के बीच विविधवर्ण स्फुरण की विशालता. भव्यता और विचित्रता में ही अपने हृदय के लिए कुछ पाते हैं वे तमाशबीन हैं, सच्चे भावुक या सहृदय नहीं।
(C) प्रकृति के दो रूप हैं; एक सुंदर , दूसरा बेडौल। सच्चे कवि का हृदय दोनों में रमता है। किंतु, जो प्रकृति के बाहरी सौंदर्य का चयन अथवा उसकी रहस्यमयता का उद्घाटन करता रह गया, वह कवि नहीं है। प्रकृति के सच्चे रूपों का चित्रण संस्कृत के प्राचीन कवियों में मिलते हैं। प्रबंध काव्यों में उसका संश्लिष्ट वर्णन हुआ है।
(D) पिछले खेवे के कवियों ने मुक्तक रचना में तो अधिकतर प्राकृतिक वस्तुओं का अलग-अलग उल्लेख केवल उद्दीपन की दृष्टि से किया है। प्रबंध रचना में थोड़ा-बहुत संश्लिष्ट चित्रण किया है, वह प्रकृति की विशेष रूपविभूति को लेकर ही।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q129. ‘गूलर का फूल’ मुहावरे का सही अर्थ चुनें।
(A) बिल्कुल बुद्धू
(B) दिखावटी धमकी
(C) दुर्लभ वस्तु
(D) तुच्छ समझना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q130. कक्षा दस के छात्र ने अपना अनुपस्थिति दंड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखा। उसका यह पत्र किस वर्ग में आएगा?
(A) निमंत्रण पत्र
(B) आवेदन पत्र
(C) व्यावसायिक पत्र
(D) व्यापारिक पत्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q131. कार्यालय आदेश में अधिकारी का हस्ताक्षर किस स्थान पर आएगा?
(A) नीचे दाहिनी ओर
(B) नीचे बाईं ओर
(C) ऊपर दाहिनी ओर
(D) ऊपर बाई और

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q132. ‘प्रत्येक’ शब्द में कौन सा उपसर्ग हैं?
(A) प्र
(B) प्रति
(C) एक
(D) इक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q133. ‘बैठक’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(A) बै
(B) बैठ
(C) अक
(D) क

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q134. ‘ऋषि की गाय बहुत दूध देती है।’ – वाक्य में रेखांकित शब्द किस विशेषण का उदाहरण है।
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) सार्वनामिक
(D) परिमाणबोधक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q135. हिंदी स्वरों का वर्गीकरण जब जीभ के भाग के आधार पर किया जाता है तो निम्नलिखित में से कौन सा भेद इसके अंतर्गत नहीं आएगा?
(A) अग्र स्वर
(B) मध्य स्वर
(C) पश्च स्वर
(D) विवृत स्वर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q136. निम्नलिखित में से पार्श्विक ध्वनि कौन सी है?
(A) ण
(B) ल
(C) र
(D) च

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q137. जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है तब पहली क्रिया क्या कहलाती है?
(A) सहायक क्रिया
(B) नामबोधक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) भूतकालिक क्रिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q138. निम्नलिखित में से कौन सा ‘उत्कंठित’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) इच्छुक
(B) लालायित
(C) उत्सुक
(D) अभिलाषा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q139. निम्नलिखित में से कौन सा सही विलोम-युग्म नहीं है?
(A) सदाचार-दुराचारी
(B) सम-विषम
(C) समर्थक-विरोधी
(D) समष्टि-व्यष्टि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q140. तैरती चलती है इसलिए नाव को ______ कहते है। – रिक्त स्थान में निम्नलिखित में से कौन सा शब्द आएगा?
(A) तरणि
(B) तरणी
(C) तरुणी
(D) तरुणि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q141. ‘तर्क के द्वारा जो माना गया हो’ – वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से क्या होगा?
(A) तर्कसम्मत
(B) तर्कसंगत
(C) तकावी
(D) तटस्थ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q142. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) फुटपाथ
(B) स्कूल
(C) स्टोव
(D) केतली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q143. ‘पानी न बरसता तो धान सूख जाता।’ – किस प्रकार का वाक्य है?
(A) आज्ञावाचक
(B) संकेतवाचक
(C) संदेहवाचक
(D) इच्छावाचक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q144. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
(B) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
(C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
(D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q145. ‘वचन से फिरना’ के लिए उचित मुहावरा चुनें।
(A) थूककर चाटना
(B) तलवे चाटना
(C) दमड़ी के तीन होना
(D) दाँत तालू में जमना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q146. ‘हिंदी साहित्य की भूमिका’ के लेखक कौन है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) डॉ. रामकुमार वर्मा
(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(D) रामविलास शर्मा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q147. ‘अवधी’ बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई
(A) मागधी
(B) अर्द्ध मागधी
(C) शौरसेनी
(D) ब्राचड़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q148. ‘ठीक-ठीक न्याय हो जाना’ – के लिए उचित लोकोक्ति चुनें।
(A) तेल देखो तेल की धार देखो
(B) दूल्हा को पत्तल नहीं बजनिए को थाल
(C) दूध का दूध पानी का पानी
(D) तू डाल डाल, मैं पात-पात

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q149. निम्नलिखित में से कौन सी रचना नागार्जुन की नहीं है?
(A) रतिनाथ की चाची
(B) बाबा बटेसरनाथ
(C) इमरतिया
(D) दादा कामरेड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q150. ‘पृथ्वीराज रासो’ हिंदी साहित्य के किस काल में लिखा गया?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.