UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam Paper 22 May 2022 (Answer Key)

UPSSSC Mandi Parishad Draftsman Exam Paper 22 May 2022 (Answer Key)

21. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व बहुत कम है ?
(A) गोवा
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
Which of the following States of India has very low population density ?
(A) Goa
(B) Arunachal Pradesh
(C) Kerala
(D) None of these

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैसें हैं ?
(A) मीथेन
(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ये सभी
Which among the following are the Green House Gases ?
(A) Methane
(B) Ozone
(C) Carbon Dioxide
(D) All of these

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. किस फसल की खेती के लिए जलाक्रांति की आवश्यकता होती है?
(A) गेहूँ
(B) चाय
(C) कॉफी
(D) चावल
Which crop requires water-logging for its cultivation ?
(A) Wheat
(B) Tea
(C) Coffee
(D) Rice

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. कृषि विपणन की व्यवस्था में सुधार के लिए भारत सरकार द्वारा अपनाए गए तीन नीतिगत उपाय कौन से हैं ?

(A) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
(B) बफर स्टॉक का रखरखाव
(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस)
(D) ये सभी
What are the three policy measures adopted by the government of India to improve the system of agricultural marketing?
(A) Minimum Support Price (MSP)
(B) Maintenance of Buffer Stock
(C) Public Distribution System (PDS)
(D) All of these

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(A) डोनाल्ड ट्रम्प
(B) बिल गेट्स
(C) जो बाइडेन
(D) इनमें से कोई नहीं
Who is the current President of USA ?
(A) Donald Trump
(B) Bill Gates
(C) Joe Biden
(D) None of these

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. कौन सी सरकार आम लोगों के सबसे करीब है ?
(A) संघ
(B) राज्य
(C) स्थानीय
(D) इनमें से कोई नहीं

Which government is closest to the common people?
(A) Union
(B) State
(C) Local
(D) None of these

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रकार की फसलें हैं :
(A) रबी फसलें, खरीफ फसलें और जायद फसलें
(B) केवल रबी फसलें
(C) खरीफ और रबी फसलें
(D) केवल जायद की फसलें
The main types of crop in Uttar Pradesh are
(A) Rabi crops, Kharif crop and Zaid crops.
(B) Only Rabi crops
(C) Kharif and Rabi crops
(D) Only Zaid crops

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर है
The Literacy rate of Uttar Pradesh according to the 2011 Census is
(A)70.69%
(B)71.69%
(C)67.68%
(D)72.89%

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. यूपी शिक्षा के संदर्भ में बीएचयू का पूर्ण रूप क्या है?
(A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(B) बनास हिंदी विश्वविद्यालय
(C) बनारस हिंदी विश्वविद्यालय
(D) भोले हिंदू विश्वविद्यालय
What is full form of BHU in context of UP Education ?
(A) BANARAS Hindu University
(B) BANAS Hindi University
(C) BANARAS Hindi University
(D) Bhole Hindu University

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. उत्तर प्रदेश के किस शहर में ऐतिहासिक स्मारक जैसे बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा स्थित है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) अलीगढ़

31. In which city of Uttar Pradesh Historical monuments like Bara Imambara and Chhota Imambara situated ?
(A) Varanasi
(B) Lucknow
(C) Kanpur
(D) Aligarh

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. निम्न में से ‘पक्षी’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है :
(A) विहंग
(B) गाछ
(C) खग
(D) शकुन्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. ‘जंगल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) कान्तार
(B) अरण्य
(C) कानन
(D) कौमुदी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. ‘नवरत्न’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. ‘आपादमस्तक’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वंद्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास समास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. ‘अनिवार्य’ का विलोम शब्द है
(A) जरूरी
(B) वैकल्पिक
(C) पसंद
(D) गैरजरूरी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. ‘साहस’ का विलोम शब्द है
(A) असाहस
(B) निर्भय
(C) भय
(D) अभय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
1. अधोगती
2. अध्यापीका
3. साहित्यकार
4. तिमिर
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) 2, 3 और 4
(B) 1 और 2
(C) 1, 3 और 4
(D) 3 और 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए:
1. तेलांजली
2. विभिषिका
3. विस्मरण
4. हितैषी
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं?
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. ‘कच्ची गोलियाँ खेलना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) कंचे खेलना
(B) गोली खाना
(C) अनुभव होना
(D) अनुभव की कमी होना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. शंकर शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) शम् + कर
(B) शं + कर
(C) शंक + र
(D) शन् + कर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.