UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 30 May 2019 (Answer Key)

Q81 ______ चोटी साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान, पालक्कड में सबसे ऊंची चोटी है।
(A) अनिमुड़ी
(B) अंगिडा
(C) देविमला
(D) पेरुमाल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q82 कौन सी नदी, पश्चिमी तटीय मैदानों में प्रवेश करने से पहले 275 m ऊँची चट्टान से गिरती है और गेम्पा जलप्रपात बनाती है?
(A) घटप्रभा
(B) हेमावती
(C) शरावती
(D) कबीनी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q83 किस राज्य की प्रस्थापित बिजली उत्पादन क्षमता सबसे अधिक है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडू
(C) आंध्रप्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q84 किस रेडियोधर्मी तत्व के विश्व के सबसे बड़े भंडार, भारत में पाए जाते हैं।
(A) युरेनियम
(B) रेडियम
(C) प्लूटोनियम
(D) थोरियम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q85 भारत में कौन सा आदिवासी समुदाय अघिकतर उदयपुर में सिरोही की अरावली पर्वतमाला में पाया जाता है?
(A) गोंड
(B) कोडव
(C) भील
(D) टोटो

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q86 _____ भाष चीनी–तिब्बती भाषा-परिवार से हैं।

(A) कुवि
(B) ठाडो
(C) दिमासा
(D) माल्टो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q87 निम्नलिखित में से कौन सा देश आंशिक या पूर्ण रूप से सहारा रेगिस्तान में नहीं आता है।
(A) अल्जीरिया
(B) लीबिया
(C) नाईजीरिया
(D) मिस्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q88 माउंट किलिमंजारो ______ में स्थित एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है।
(A) तंजानिया
(B) कीनिया
(C) इथियोपिया
(D) घाना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q89 ग्राम पंचायत तंत्र के तीन स्तर होते हैं। ब्लॉक स्तर पर ____ होता है।
(A) राज्य समिति
(B) पंचायत समिति
(C) जिला समिति
(D) ग्राम सभा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q90 किस समिति के कार्य में पूरे देश में पंचायती राज सस्थाओं के ग्राम के लिए मंच स्थापित किया?
(A) भानु प्रताप सिंह समिति
(B) बलवंत राय मेहता समिति
(C) सी रंगराजन समिति
(D) अरविंद मायाराम समिति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q91 किस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक संसद सदस्य 2019 तक तीन गाँवों में भौतिक और संस्थागत बुनियादी ढाँचे का विकास करने की जिम्मेदारी लेगा?

(A) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
(B) स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(C) प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास अध्येता योजना
(D) सांसद आदर्श ग्राम योजना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q92 एक राजनीतिक दल राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने योग्य होगा यदि वह लोकसभा में कम से कम जीतता है और ये सदस्य कम से कम तीन विभिन्न राज्यों से चुनें जाते हैं।
(A) 11 सीटें
(B) 21 सीटें
(C) 16 सीटें
(D) 26 सीटें

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q93 लोकसभा या विधासमा चुनाव में खड़े होने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम ______ वर्ष होनी चाहिए।
(A) 23
(B) 21
(C) 25
(D) 18

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q94 वर्तमान में _____ लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस संख्या में 1971 से कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
(A) 543
(B) 534
(C) 556
(C) 565

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q95 _______ मंदिर एलोरा, महाराष्ट्र में स्थित एक प्राचीन हिंदू मंदिर है जो चट्टानों को काटकर बनाए गए सबसे बड़े मंदिरों में से एक है।
(A) पातालेश्वर
(B) भैरव
(C) दूधनाथ
(D) कैलाश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q96 2001 और 2011 की जनगणना के बीच, भारत की जनसंख्या में _______ वृद्धि हुई।
(A) 20.70%
(B) 17.70%
(C) 14.40%
(D) 21.40%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q97 नवंबर 2018 के अंत तक भारत का राजकोषीय घाटा _____ रहा।
(A) ₹6.23 लाख करोड़
(B) ₹7.7 लाख करोड़
(C) ₹5.85 लाख करोड़
(D) ₹4.61 लाख करोड़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q98 इक्विटी शेयर कैपिटल से निश्चित व्याज वहन निधि के अनुपात को _____कहा जाता है।
(A) मालिकाना अनुपात
(B) पूंजी लाभ अनुपात
(C) पूंजी आवर्त अनुपात
(D) ऋण सेवाक्षमता अनुपात

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q99 मूल लेखांकन समीकरण ______ हैं
(A) शेयरधारकों का हिस्सा = संपत्ति – देयताएँ
(B) लाभ = राजस्व – लागत
(C) संपत्ति = देयताएँ + शेयरधारकों का हिस्सा
(D) निवल मूल्य = सपत्ति देयताएँ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q100 2019 के अंतरिम बजट में कृषि आय सहायता योजना पीएम किसान सम्मान निधि की घोषणा की गई। इस योजना के तहत केंद्र सरकार प्रति वर्ष छोटे और सीमांत किसानों को ____ देगी।
(A) ₹ 10,000
(B) ₹ 6,000
(C) ₹ 14,000
(D) ₹ 18,000

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.