UPSSSC Mandi Parishad Exam Paper 30 May 2019 (Answer Key)

Q101 एक साधारण लोलक की समय सीमा _______ पर निर्भर करती है।
(A) लोलक की लंबाई
(B) लोलक बन के द्रव्यमान
(C) लोनक के तुंत में तनाव
(D) लौलका की सामग्री के घनत्व

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q102 हमारे पेट में स्थित पाचक रस में मुख्य रूप से होता _____ है।
(A) गंधकारन
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q103 _______ मानव हृदय का सबसे बड़ा और सबसे मजबूत कक्ष होता है।
(A) दाहिना निलय
(B) बायाँ निलय
(C) बायाँ आलिंद
(D) दाहिना आलिंद

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q104 परमाणु बम बनाने के लिए सामान्यतः निम्नलिखित में से किस तरच का उपयोग किया जाता है?
(A) हिलियम
(B) रेडियम
(C) यूरेनियम
(D) ऐक्टिनियम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q105 वित्तीय वर्ष 2018 में भारत से फार्मा निर्यात _____ था।
(A) $23 बिलियन
(B) $19 बिलियन
(C) $45 बिलियन
(D) $17 बिलियन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q106 सीएसआईआर-राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला द्वारा ______ नामक भारत के स्वदेशी हलके परिवहन विमान का डिजाइन और विकास किया जा रहा है।

(A) विमान
(B) सरस
(C) गरुड़
(D) हंस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q107 भारत का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर प्रत्युषः IITM (भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान) _____ में स्थापित किया गया है।

(A) हैदराबाद
(B) रुड़की
(C) कानपुर
(D) पुणे

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q108 ब्रह्मोस मिसाइल, की सर्वोच्य सुपरसोनिक गति मैक (Mach) ______ है।
(A) 0.8 से 1
(B) 1.8 से 2
(C) 2.8 से 3
(D) 3 से 4.8

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q109 विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) की संतुलित आहार की सलाह के अनुसार स्वास्थ्यकर वजन बढने से बचने के लिए कुल वसा कुल ऊर्जा सेवन से _____ अधिक नहीं होना चाहिए।
(A) 20%
(B) 30%
(C) 10%
(D) 40%

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q110 कार्बोहाइड्रेट _______ उर्जा प्रदान करते हैं।
(A) 8 kcal/g
(B) 12 kcal/g
(C) 4 kcal/g
(D) 16 kcal/g

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q111 निम्न में से कौन सा विटामिन वसा में घुलनशील नहीं है।
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन E
(D) विटामिन K

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q112 बादाम कौन से विटामिन में समृद्ध होते हैं?
(A) विटामिन C
(B) विटामिन A
(C) विटामिन E
(D) विटामिन D

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q113 निम्न में से कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील नहीं है।
(A) रेटिनोल
(B) थियामिन
(C) रिबोफ्लेविन
(D) नाइयासिन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q114 शरीर में तरल पदार्थों के संतुलन को बनाए रखने के साथ-साथ हृदय की मांसपेशियों के सही तरीके से काम करने के लिए _____ महत्वपूर्ण हैं।
(A) कैल्शियम
(B) आयरन
(C) मैंगनीज
(D) पोटैशियम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q115 घातक रक्ताल्पता वह रिथति होती है जिसमें शरीर पर्याप्त मात्रा में स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएँ नहीं बन पाता क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में _____ नहीं होता।
(A) विटामिन B6
(B) राइबोपलेविन
(C) फोलेट
(D) विटामिन B12

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

Q116 एक वयस्क व्यक्ति में लाल रक्त कोशिकाओं की सामान्य संख्या _मिलियन/mm3 होती है।
(A) 2.5-4.5
(B) 6.5-9.5
(C) 4.6–6.2
(D) 9.6-12.2

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q117 _____ में प्रचुर मात्रा में विटामिन, खनिज, बीटा कॅरोटीन, विटामिन सी, फोलेट, आयरन, मैग्नीशियम, कैरोटीनॉयड, फाइटोकैमिकल और प्रतिऑक्सीकारक पाए जाते हैं।
(A) दुग्ध उत्पाद
(B) बेरी
(C) गहरे हरे रंग का पत्तेदार साग
(D) साबुत अनाज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

Q118 ________ में प्रति ऑक्सीकारक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मानव शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।
(A) खनिज
(B) अमीनो ऐसिड
(C) वसा
(D) फायटोन्यूट्रीयंट्स

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Q119 जल प्रक्रमण संयंत्रों में धुले हुए ठोस पदार्थ को हटाने के लिए क्या उपाय किए जाते हैं?
(A) ऑक्सीकरण और निस्पंदन
(B) सक्रियत कार्बन और एयर रिट्रपिंग
(C) रिवर्स ऑस्मोसिस, आसवन और आयन एक्सचेंज
(D) ऑक्सीकरण फिल्टर, हरी रेत, यांत्रिक फ़िल्टर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

Q120 निम्नलिखित में से कौन सा यौगिक संगमरमर का एक प्रमुख घटक है?
(A) मैग्निसियम सल्फेट
(B) सिलिकॉन डाइऑक्साइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.