GENERAL SCIENCE
Q101 काफी सिफारिश की जाने वाली खाद्य पदार्थ, ब्रोकोली, सब्जियों के किस परिवार से संबंधित है?
(A) पालक
(B) फूलगोभी
(C) लौकी
(D) चुकदर
Show Answer
Hide Answer
Q102 रक्त स्कंदन के लिए ____ आवश्यक है।
(A) फोलिक अम्ल
(B) पोटैशियम
(C) विटामिन K
(D) आयरन
Show Answer
Hide Answer
Q103 ____ रक्ताल्पता एक जानलेवर बीमारी है जिसके कारण किसी व्यक्ति का शरीर पर्याप्त मात्रा में रक्त कोशिकाओं का निर्माण नहीं कर पाता।
(B) केरियन
(C) हेलिको
(D) लस्सा
Show Answer
Hide Answer
Q104 रक्त में श्वेत रक्त कोशिकाओं की सामान्य संख्या ____ हजार/ mm<sup>3</sup> है।
(A) 0.5-5
(B) 4.5-10
(C) 10-14.5
(D) 15-195
Show Answer
Hide Answer
Q105 _____ प्रोटीन का उत्कृष्ट और सस्ता स्त्रोत है तथा कम कैलोरी वाले शाकाहारी भोजन का अच्छा विकल्प है।
(A) हरी पत्तेदार सब्जियाँ
(B) बेरी
(C) कंद
(D) फलियाँ
Show Answer
Hide Answer
Q106 यकृत के विपहरण के दूसरे चरण के दौरान _____ के अणु अपशिष्टों के साथ संलग्न हो जाते हैं और उन्हें शरीर से बाहर निकाल देते हैं।
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) फायटोन्यूट्रीयंट्स
(D) प्रोटीन
Show Answer
Hide Answer
Q107 भारत में कुल सिचाई का 45% और घरेलू पानी ______भूजल रिजर्व से आता है।
(A) 60%
(B) 40%
(C) 10%
(D) 80%
Show Answer
Hide Answer
Q108 18 कैरेट सोने में तांबा या चाँदी जैसी अन्य धातुओं का कितना प्रतिशत होगा?
(A) 18%
(B) 25%
(C) 2%
(P) 5%
Show Answer
Hide Answer
Q109 मनुष्यों में अग्रचर्वणक दाँत वा चर्वणक दाँतों के साथ अनुपात ____ है।
(A) 2:3
(B) 1:2
(C) 2:1
(D) 3:2
Show Answer
Hide Answer
Q110. निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(A) मिथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) जलवाष्प
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer
Hide Answer
Q111 निम्न में से किस प्रकार के कोयले में सबसे अधिक कार्बन सामग्री होती है।
(A) बिटुमिनस
(B) लिग्नाइट
(C) पीट
(D) ऐंथ्रासाइट
Show Answer
Hide Answer
Q112 जब बेकिंग पाउडर में पानी मिलाया जाता है तो ____ गैस निकलती है।
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) हाइड्रोजन
Show Answer
Hide Answer
Q113 निम्नलिखित में से कौन सा पादर्थ एक न चिपकनेवाले बर्तन की सतह पर लेपित किया जाता है?
(A) नायलॉन
(B) बैकलाइट
(C) पॉलीविनाइल क्लोराइड
(D) टेफ्लान
Show Answer
Hide Answer
Q114 ध्वनि तरंग की कौन सी विशेषता इसके तारत्व को तय करती है?
(A) आयाम
(B) तरंग का आकार
(C) आवृत्ति
(D) ध्वनि की प्रबलता
Show Answer
Hide Answer
Q115 ग्रेफाइट मुख्य रूप से, निम्नलिखित में से किस तत्व से बना है?
(A) सिलिकॉन
(B) लोहा
(C) कार्बन
(D) तांबा
Show Answer
Hide Answer
Q116 हार्मोन इंसुलिन हमारे शरीर में किस ग्रंथि द्वारा निर्मित होता है?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) अवटु
(D) अधिवृक्क
Show Answer
Hide Answer
Q117 प्लास्टर ऑफ पेरिस में ____ सल्फेट का एक महान सफेद पाउडर होता है।
(A) सोडियम
(B) कैल्शियम
(C) मैग्नीसियम
(D) बेरियम
Show Answer
Hide Answer
Q118 चंद्रयान-1. भारत का चंद्रमा पर पहला मिशन _____ को श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।
(A) 22अक्टूबर, 2008
(B) 13 दिसंबर, 2009
(C) 30 मार्च, 2010
(D) 7 जुलाई, 2011
Show Answer
Hide Answer
Q119 _____ अंटार्कटिका में भारत का नया बेस है जिसे 2015 में अधिकृत किया गया, जिसका निर्माण 134 जहाजरानी कटेनरों से किया गया है।
(A) कैलाश
(B) स्वाभिमान
(C) सद्भावना
(D) भारती
Show Answer
Hide Answer
Q120 भारत का पहला नाभिकीय पनडुबी आईएनएस अरिहंत _____ में स्थित नौसेना जहाज निर्माण केंद पर बनाया गया था।
(A) कोच्चि
(B) हजीरा
(C) विशाखपट्नम
(D) पीपावाव
Show Answer
Hide Answer
V nice