Q161 भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती हैं?
(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) पाँच प्रकार के
(D) छह प्रकार के
Show Answer
Hide Answer
Q162 उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में सर्वनाम के भेद का सही निकला है।
घनश्याम ने अपने आप कार्यक्रम की पूरी तैयारी की ली।
(A) सबंधवाचक
(B) उत्तम पुरुष
(C) मध्यम पुरुष
(D) निजवाचक
Show Answer
Hide Answer
Q163 उस विकल्प का चयन करें जो विज्ञाषाण का भेद है।
इस घर में मेरा दोस्त रहती हैं।
(A) सर्वनामिक
(B) निश्चित परिमाण वाचक
(C) निश्चित संख्यावाचक
(D) गुणवाचक
Show Answer
Hide Answer
Q164 उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में किया हैं ‘भेद वाला सही विकल्प हैं।
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
(A) प्रेरणार्थक
(B) नामधातु
(C) पूर्णकालिका
(D) संयुक्त
Show Answer
Hide Answer
Q165 किस स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है?
(A) अनुस्वार
(B) अनुनासिक
(C) ह्रस्व
(D) प्लुत
Show Answer
Hide Answer
Q166 प्रत्येक शब्द की वर्तनी के सभी वर्णों को उसी क्रम में अलग-अलग दिखाना क्या कहलाता है ?
(A) वर्ग संयोजन
(B) वर्ण – विच्छेद
(C) संधि
(D) संधि विच्छेद
Show Answer
Hide Answer
Q167 वर्णमाला में स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी है ?
(A) 25
(B) 30
(C) 20
(D) 35
Show Answer
Hide Answer
Q168 स्वर ए-रे का उच्चारण स्थान कौन सा है?
(A) कंठोष्ठ
(B) दंतोष्ठ
(C) कंठ तालव्य
(D) ओष्ठ
Show Answer
Hide Answer
Q169 हिंदी शब्दकोष में ‘क’ के बाद कौन सा व्यंजन दिखाई देता है?
(A) ज्ञ
(B) च
(C) ख
(D) क्ष
Show Answer
Hide Answer
Q170 अपने कार्यालय से अनुभव प्रमाण-पत्र लेने के लिए किसे आवेदन-पत्र लिखेंगे?
(A) संस्थापक महोदय
(B) व्यवस्थापक महोदय
(C) प्रचारक महोदय
(D) संपादक महोदय
Show Answer
Hide Answer
Q171 दैनिक हिन्दूतान में संवादाता के पद के लिए किसे आवेदन पत्र लिखेंगे?
(A) कार्यकारी महोदय
(B) प्रचारक महोदय
(C) संपादक महोदय
(D) अधिकारी महोदय
Show Answer
Hide Answer
Q172 बस स्टैण्ड के पास आया लड़कों के व्यवहार को बताते हुए तथा उनके खिलाफ छेड़खानी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के लिए। किसे आवेदन पत्र लिखेंगे?
(B) संस्थापक महोदय
(C) बस स्टैंड अधिकारी
(D) अधिकारी महोदय
Show Answer
Hide Answer
Q173 औपचारिक पत्र में इनमें से कौन सा विकल्प नहीं होगा।
(A) विषय
(B) पता
(C) अभिवादन
(D) दिनाक
Show Answer
Hide Answer
Q174 व्यवसाय सम्बन्धी पत्र में संबोधन क्या होगा?
(A) आदरणीय
(B) महोदय
(C) परमपूज्य
(D) प्रिये
Show Answer
Hide Answer
Passage
नीचे दिए गये गद्यांश के बाद 5 प्रश्न (Q175 से Q179 तक) दिए गये हैं। इस गद्द्यांश की ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सबसे उचित उतर चुनें।
समय का आदर करना ही उसका सदुपयोग करना है। जो व्यक्ति समय की सही कीमत जान लेता हैं, वही जीवन में सफलता प्राप्ता और पाता है। यह घन से भी अधिक महत्वपूर्ण है। धन खोने पर तापस पाया जा सकता हैं। परंतु बीता हुआ समय नहीं लौटाया जा सकता है परंतु बीता हुआ समय नहीं लौटाया जा सन्ता। छात्रों के जीवन में इसका अधिक महत्व है। जो छात्र इस उम्र में समय की कम करना सीख जाते हैं, वह भविष्य में तची की ऊँचाइयों को छु लेते हैं। चाणक्य, जगाधी जी, अशोक आदि ने समय का सदुपयोग कर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए। जीवन का प्रत्यै झग भविष्य का निर्माता है। जो लोग इसके महत्व को गहीं समझ पाते, वे केवल हाथ मलते रह जाते हैं। हमें चाहे। विन कट होने परंतु समय भी विश्राम नहीं का। समय के प्रति सजगता मानव जीवन के लिए उपयोगी है। अतः छात्रों को समय की कीमत पहचानकर इसका सार्थक उपयोग करना चाहिए।
Q175 ‘समय का सदुपयोग’ का क्या अर्थ हैं?
(A) उसको संभालकर रखना
(B) उसे व्यर्थ न करना
(C) उसका अनादर करना
(D) उसे व्यर्थ करना
Show Answer
Hide Answer
Q176 छात्रों के लिए समय का सदुपयोग अधिक आवश्यक क्यों है?
(A) जो इसकी महत्ता समझरौ हैं वह सफल होते हैं।
(B) दुपयोग करने से सदा विफल होते हैं।
(C) कभी भी सफल नहीं होते हैं।
(D) सदा पीछे रहते हैं।
Show Answer
Hide Answer
Q177 समय धन से अधिक महत्त्वपूर्ण क्यों है?
(A) समय वापस मिल जाएगा पर धन नहीं।
(B) बहुत मेहनत से मिलता है।
(C) धन वापस मिल जाएगा पर समय नहीं।
(D) समय नहीं मिलता।
Show Answer
Hide Answer
Q178 निम्न में से कौन-सा विकल्प सजगता का पर्यायवाची नहीं है।
(A) प्रमाद
(B) सतर्कता
(C) होशियारी
(D) चौकन्नापन
Show Answer
Hide Answer
Q179 इस अनुच्छेद का सबसे उपयुक्त शीर्षक बताएँ।
(A) जीवन और समय
(B) छात्र जीवन और समय
(C) छात्र जीवन
(D) समय का अनुपयोग
Show Answer
Hide Answer
Q180 भाषा की सार्थक लघुत्तम इकाई किसे माना जाता हैं?
(A) शब्द
(B) वर्ण
(C) अर्थ
(D) मात्रा
Show Answer
Hide Answer