भाग-III: सामान्य बुद्धि परीक्षण
81. A, B, C, D तथा E का वजन अलग-अलग है। C केवल A से भारी है। D, B से हल्का है पर E से भारी है। पाँचो में से सबसे भारी कौन है?
(a) A
(b) B
(c) E
(d) C
Show Answer
Hide Answer
82. A पूरब की दिशा की ओर 55 कि. मी. चला। फिर वह दाहिनी ओर मुड़ा और 88 कि. मी. चला। वह फिर बायीं ओर मुड़कर 55 कि. मी. चला। वह फिर बायीं ओर मुड़ा और 88 कि. मी. चला। वह अपने प्रारम्भिक स्थान से कितनी दूर पर है?
(a) 26 कि. मी.
(b) 21 कि. मी.
(c) 18 कि. मी.
(d) 10 कि. मी.
Show Answer
Hide Answer
83. नीचे दी गई आकृतियों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
(a) 162
(b) 176
(c) 152
(d) 164
Show Answer
Hide Answer
84. यदि 83 + 87 = 80, 77 +57= 84 हो, तो 95 + 47 =?
(a) 73
(b) 82
(c) 99
(d) 104
Show Answer
Hide Answer
85. यदि 26 जनवरी 2015 को सोमवार रहा हो, तो 2 अक्तूबर, 2015 को कौन-सा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) मंगलवार
(c) शुक्रवार
(d) शनिवार
Show Answer
Hide Answer
86. यदि बीते कल से पहले (परसों) शुक्रवार था, तो सोमवार कब होगा?
(a) आज
(b) आनेवाला कल
(c) आनेवाले कल के दो दिन बाद
(d) आनेवाले कल के एक दिन बाद
Show Answer
Hide Answer
87. नीचे चार आकृतियाँ 1, 2, 3, और 4 दी गई हैं। इन चार आकृतियों में से तीन आकृतियों में समानता है तथा एक आंकृति अन्य तीन आकृतियों से बिलकुल भिन्न है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Show Answer
Hide Answer
88. एक सभा में आठ व्यक्ति उपस्थित थे। सभा के अन्त में सभी ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। सभा के अन्त में कुल कितनी बार हाथ मिलाए गए?
(a) 56
(b) 28
(c) 48
(d) 64
Show Answer
Hide Answer
89. यदि A और B एक-दूसरे की विपरीत दिशा में क्रमशः 99 कि. मी. प्रति घंटा और 66 कि. मी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ना शुरु करते है, तो 22 घंटे बाद दोनों के बीच की दूरी क्या होगी?
(a) 13 कि. मी.
(b) 42 कि. मी.
(c) 30 कि. मी.
(d) 21 कि. मी.
Show Answer
Hide Answer
90. एक सर्वेक्षण से पता चला कि 62% लोग दूरदर्शन पर समाचार देखते हैं, 44% लोग समाचार-पत्र पढ़ते हैं। तथा 24% लोग समाचार-पत्र भी पढ़ते है और दूरदर्शन पर समाचार भी देखते हैं। कितने प्रतिशत लोग ऐसे हैं। जो न तो समाचार-पत्र पढ़ते हैं और न ही दूरदर्शन पर समाचार देखते है?
(a) 8%
(b) 18%
(c) 10%
(d) 0%
Show Answer
Hide Answer
91. 2299 तथा 3399 के बीच ठीक मध्य संख्या के तुरन्त पहले निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या आती है?
(a) 35
(b) 32
(c) 34
(d) 33
Show Answer
Hide Answer
92. यदि नीचे दी गई संख्याओं को आरोही क्रम में सजाया जाए, तो ऊपर से चौथी संख्या का मध्य अंक क्या होगा?
568,988, 376, 476, 843, 776, 292
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d) 6
Show Answer
Hide Answer
93. नीचे दी गई संख्याए किसी विशेष गणितीय संक्रिया पर आधारित हैं। दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो उसी गणितीय संक्रिया का अनुसरण करता है:
(64, 48, 32)
(a) (96, 84, 60)
(b) (48, 36,27)
(c) (90, 72, 54)
(d) (16, 12, 9)
Show Answer
Hide Answer
94. नीचे दी गई श्रृंखला में एक संख्या गलत है। गलत संख्या का पता लगाइएः
121, 143, 165, 186, 209
(a) 143
(b) 186
(c) 209
(d) 165
Show Answer
Hide Answer
95. इस बॉक्स में रिक्त स्थान को पूर्ण कीजिएः
JL4 | KM5 | LN20 |
MO7 | NP3 | OQ21 |
PR6 | QS8 | …….. |
(a) RT14
(b) TR48
(c) RT48
(d) SR48
Show Answer
Hide Answer
96. निम्नलिखित चार विकल्पों में तीन एक समान हैं तथा एक भिन्न है। भिन्न विकल्प का पता लगाइए।
(a) अमरीका
(b) भारत
(c) चीन
(d) मास्को
Show Answer
Hide Answer
97. लखनऊ में रहने वाले नरेश ने नीना कुमारी से कहा कि प्रेम, जो इलाहाबाद में रहता है, सुरेश के पिता का सबसे बड़ा पुत्र है। यदि सुरेश की माँ नरेश की पत्नी हो, तो प्रेम का नरेश के साथ क्या सम्बन्ध है?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) पिता
(d) भतीजा
Show Answer
Hide Answer
98. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए।
11, 66, 1133, 2222, 3333, ?
(a) 36
(b) 28
(c) 46
(d) 20
Show Answer
Hide Answer
99. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या बताइएः
2, 5, 9, ?, 20, 27
(a) 28
(b) 36
(c) 14
(d) 22
Show Answer
Hide Answer
100. नीचे दी गई अंक श्रृंखला में ऐसे कितने ’44’ हैं, जिनके ठीक बाद कोई सम संख्या है?
24643468426594942
(a) 3
(b) 5
(c) 4
(d) 6
Show Answer
Hide Answer