UPSSSC परिचालक (conductor) exam paper - 2015

UPSSSC परिचालक (conductor) भर्ती परीक्षा – 2015

101. 11 से 2200 तक की संख्याओं में से 44 द्वारा विभाजित होने वाली सभी संख्याओं का योग बताइए।
(a) 48
(b) 56
(c) 60
(d) 40

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

102. एक घड़ी 11 बजे एक बार, 22 बजे दो बार, 33 बजे तीन बार बजती है अर्थात् जितना समय होता है घड़ी भी उतनी ही बार बजती है। बताइए 2244 घंटे में यह घड़ी कितनी बार बजेगी।
(a) 48
(b) 96
(c) 156
(d) 172

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

103. सही विकल्प चुनकर निम्नलिखित श्रृंखला को पूर्ण कीजिएः
39, 46, 60, 81, 109, ?, 186
(a) 142
(b) 136
(c) 138
(d) 144

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

104. नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को ज्ञात कीजिए, जो 10 : 13:16 के समान है।
(a) 8 : 10 : 15
(b) 23 : 29 : 23
(c) 10 : 16 : 23
(d) 13 : 16 : 19

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

105. यदि FRUITS : STIURF : POLICE : ? हो, तो ? होगा
(a) ICEPOL
(b) ECILOP
(c) ECLOIP
(d) ECLIOP

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

106. नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विषम शब्द को चुनिए, जो बाकी तीन विकल्पों के अनुरुप नहीं है।

(a) ब्रेक
(b) क्लच
(c) व्हील
(d) बस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

107. दिए गए शब्द के अक्षरों से कौन-सा वैकल्पिक शब्द नहीं बनाया जा सकता?
PROSPECTIVE
(a) VECTOR
(b) RESET
(c) PEPTIC
(d) PEPPER

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

108. यदि A का अर्थ ‘+’, B का अर्थ ‘×’ तथा C का अर्थ ‘-‘ हो, तो
(9B9) A (7A8A9)C (3B3)
का मान होगा।
(a) 96
(b) 108
(c) 84
(d) 95

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

109. दिए गए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे | दिए गए शब्दों का सार्थक आरोही क्रम दर्शाता है?

(I) साप्ताहिक
(II) मासिक
(III) दैनिक
(IV) पाक्षिक
(a) IV, I, III, II
(b) II, I, IV, III
(c) III, I, IV, II
(d) I, IV, II, III

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

110. यदि DEAR को 2288 के रुप में कूटबद्ध किया जाय तथा FACE को 1155 के रुप में कूटबद्ध किया जाय, तो HIGH को किस रुप में कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) 31
(b) 42
(c) 32
(d) 23

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

भाग-IV : गणित

111. राम ने एक व्यवसाय रु. 50,000 लगाकर शुरु किया। 3 महीने पश्चात् श्याम ने भी रु. 50,000 लगाकर उस व्यवसाय में साझेदारी की। उसके 3 महीने पश्चात् कृष्ण ने रु.75,000 लगाकर उसी व्यवसाय में साझेदारी की। एक वर्ष पूरा होने पर तीनों के साझेदरी में लाभ का अनुपात क्या होगा?
(a) 4 : 3 : 3
(b) 1 : 1 : 1
(c) 1 : 1 :2
(d) 2 : 2 : 1

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

112. एक ऑटोरिक्शा द्वारा यात्रा करने पर एक स्थिर दर समेत प्रति कि. मी. की एक परिवर्ती रकम चुकानी पडती है। यदि 15 कि. मी, की यात्रा करने के लिए कुल रु. 135 लगे और 25 कि. मी. की यात्रा करने के लिए  215 लगे, तो 35 कि. मी. की यात्रा के लिए कितने रुपये लगेंगे?
(a) रु.275
(b) रु. 280
(c) रु. 285
(d) रु. 295

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

113. चार विद्युतचालित मशीनों की घंटियाँ क्रमशः 30 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट और 120 मिनट बाद बजती हैं। यदि चारों मशीनों की घंटियाँ एकसाथ दोपहर 12 बजे बजीं, तो वे पुनः एक साथ कितने बजे
बजेंगी?
(a) रात 12 बजे
(b) दोपहर 12 बजे
(c) शाम 6 बजे
(d) सुबह 6 बजे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

114. एक गाड़ी में 25 लीटर पेट्रोल डालने पर 375 कि. मी. की दूरी तय की जा सकती हैं। 55 लीटर पेट्रोल डालने पर कितनी दूरी तय की जा सकेगी?
(a) 775-कि. मी.
(b) 825 कि. मी.
(c) 1375 कि. मी.
(d) 1350 कि. मी.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

115. एक व्यक्ति अपने मासिक वेतन का 15% भाग रसोईघर के खर्च पर, 20% भाग अपने बच्चों की शिक्षा पर, 8% भाग अपने परिवार की बीमा राशि के भुगतान पर और 17% घर की अन्य वस्तुओं पर खर्च करता है। यदि वह रु. 6,000 की बचत करता है, तो उसका कुल मासिक वेतन क्या होगा?
(a) रु. 18,000
(b) रु. 16,000
(C) रु. 17,000
(d) रु. 15,000

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

116. यदि 24 = 3B तथा 4B = 5C हो, तो C: A होगा?
(a) 4 : 3
(b) 8 : 15
(c) 7 : 5
(d) 7 : 15

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

117. यदि क्रय-मूल्य और विक्रय-मूल्य का अनुपात तो लाभ का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 20%
(b) 33 1/3%
(c) 25%
(d) 30%

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

118. यदि दो संख्याओं का योग 137 है और अन्तर 43 हैं, तो दोनों संख्याएँ क्या होगी?
(a) 21.22
(b) 90.47
(c) 13.7
(d) 60.77

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

119. यदि एक आयताकार मैदान का परिमाप 480 मीटर है. और इसकी लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 5 : 3 है, तो मैदान का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 13500 वर्ग मी.
(b) 3840 वर्ग मी.
(c) 7680 वर्ग मी.
(d) 11520 वर्ग मी.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

120. एक छात्र परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर देने पर 4 अंक प्राप्त करता है और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उसके 2 अंक कट जाते हैं। वह कुल 40 प्रश्नों के उत्तर देता है। और 100 अंक प्राप्त करता है। उसने कितने प्रश्नों का गलत उत्तर दिया?
(a) 10
(b) 15
(c) 18
(d) 30

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.