UPSSSC परिचालक (conductor) exam paper - 2015

UPSSSC परिचालक (conductor) भर्ती परीक्षा – 2015

121. A एक कार्य को पूरा करने में 6 घंटे का समय लेता है। उसी कार्य को पूरा करने में B को 12 घंटे का समय लगता है। यदि A और B दोनों मिलकर एकसाथ कार्य पूरा करें, तो कार्य के पूरा होने में कितना समय लगेगा?
(a) 12 घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 6 घंटे
(d) 4 घंटे

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

122. 1 से 20 नवम्बर की 20 अंकित टिकटों को एकसाथ मिला दिया गया और एक टिकट को यादृच्छिकतः निकाला गया। इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाली गई टिकट पर अंकित संख्या 3 या 5 गुणज होगी?
(a) 1/2
(b) 2/3
(c) 9/20
(d) 8/15

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

123. तीन-अंकीय वह छोटी-से छोटी संख्या क्या होगी, जिसे 4, 5 और 6 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 1 शेष बचे?

(a) 101
(b) 121
(c) 241
(d) 361

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

124. दो संख्याओं का महत्तम समापर्वतक, 144 तथा लघुत्तम समापवर्त्य 864 है। यदि एक संख्या 96 हो, तो दूसरी संख्या क्या होगी?
(a) 432
(b) 864
(c) 1296
(d) 480

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

125. निम्न भिन्नों में से कौन-सा भिन्न सबसे बड़ा है?
(a) 35/36
(b) 9/22
(c) 7/16
(d) 2/3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. यदि 5 क्रमिक संख्याओं का औसत 33 है, तो उन क्रमिक संख्याओं में सबसे बड़ी संख्या क्या होगी?

(a) 32
(b) 33
(c) 34
(d) 35

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

127. निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 3 से विभाजित नहीं की जा सकती?
(a) 1872516
(b) 1530729
(c) 3604218
(d) 3954278

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

128. एक व्यक्ति ने 3% चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए रु, 10,000 उधार लिया। 2 वर्ष पश्चात् उसे कितने रुपये चुकाने पड़ेंगे?
(a) रु. 10,309
(b) रु. 10.600
(c) रु. 10,609
(d) रु. 10,300

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

129. यदि एक कार का मूल्य रु. 1,00,000 हो और उसमें 10% की दर से प्रति वर्ष मूल्यह्मस हो रहा हो, तो 5 वर्ष पश्चात् कार का मूल्य क्या होगा?
(a) रु. 50,000
(b) रु.60,000
(c) रु. 55.400
(d) रु. 59.049

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130. दो व्यक्ति एक-दूसरे से 48 कि. मी. की दूरी पर हैं और दोनों एकसाथ एक-दूसरे की तरफ चलना शुरू करते हैं। यदि एक व्यक्ति, जो 3 कि. मी./घंटा की चाल से चल रहा है, दूसरे व्यक्ति के पास 6 घंटे बाद पहुँचता है, तो दूसरे व्यक्ति की चाल क्या होगी?
(a) 4 कि. मी./घंटा
(b) 5 कि. मी./घंटा
(c) 6 कि. मी./घंटा
(d) 7 कि. मी./घंटा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

131. एक आयताकार मैदान की लम्बाई एवं चौड़ाई क्रमशः 30 मीटर और 15 मीटर है। इस मैदान को टाइल, जिसकी लम्बाई एवं चौड़ाई क्रमशः 2 मीटर एवं 1 मीटर है, द्वारा सीमेंटित किया जाना है। बताइए कि मैदान में कुल कितनी टाइलों की आवश्यकता होगी।
(a) 450
(b) 300
(c) 275
(d) 225

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

132. यदि 3x + 2 = 16 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 9
(b) 2
(c) 3
(d) 7

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

133. पाँच वर्ष पहले पिता की आयु अपने पुत्र की आयु से 7 गुना थी। पाँच वर्ष बाद पिता की आयु, पुत्र की आयु के 3 गुना होगी। पिता एवं पुत्र की वर्तमान आयु होंगी?
(a) 49 वर्ष व 7 वर्ष
(b) 20 वर्ष व 8 वर्ष
(c) 36 वर्ष व 12 वर्ष
(d) 40 वर्ष व 10 वर्ष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

134. यदि दो गोलों के व्यासों का अनुपात 3:5 हैं, तो उनके पृष्ठ क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा?
(a) 3 : 5
(b) 27 : 125
(c) 9 : 10
(d) 9 : 25

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

135. 35.2 से. मी. परिधि वाले वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 67.67 वर्ग से. मी.
(b) 84.84 वर्ग से. मी.
(c) 92.92 वर्ग से. मी.
(d) 98.56 वर्ग से. मी.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

136. निम्न में से कौन-सी संख्या अभाज्य नहीं हैं?
(a) 31
(b) 41
(c) 51
(d) 61

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

137. यदि किसी संख्या के 1/3 एवं 1/5 का योग 64 हैं, तो वह संख्या क्या होगी?
(a) 75
(b) 80
(c) 120
(d) 150

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138. निम्न में से प्रश्न-चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
UPSSSC Vahan Parichalak exam paper
(a) 8
(b) 576
(c) 49
(d) 24

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

139. एक व्यक्ति ने अपनी पूँजी का 1/4 भाग अपने लड़के को, 1/3 भाग अपनी पत्नी को तथा 1/8 भाग अपनी पुत्री को दे दिया। अब उसके पास उसकी पूँजी का कितना भाग शेष रह गया?
(a) 7/24
(b) 5/24
(c) 11/24
(d) 1/8

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. 50 मीटर की दौड़ में A, B को 10 मीटर से पराजित करता है। इसी दौड़ में B, C को 5 मीटर से पराजित करता है। A, C को कितने मीटर से पराजित करेगा?
(A) 12 मीटर
(b) 14 मीटर
(c) 15 मीटर
(d) 16. मीटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.