UPSSSC परिचालक (conductor) exam paper - 2015

UPSSSC परिचालक (conductor) भर्ती परीक्षा – 2015

141. एक दुकानदार ने 1000 कि. ग्रा, चावल बेचे, जिसमें कुछ भाग उसने 15% लाभ पर और बाकी 40% लाभ पर बेचे। यदि सारे चावल बेचने से उसे कुल 25% लाभ हुआ हो, तो 40% लाभ पर उसने कितने चावल बेचे?
(a) 600 कि. ग्रा.
(b) 400 कि. ग्रा.
(c) 500 कि. ग्रा.
(d) 200 कि. ग्रा.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

142. निम्न ग्राफ का अध्ययन कीजिए, जो यह दर्शाता है कि एक कार ने शहर P से शेहर 0 तक 350 कि. मी. की दूरी तय की। इसमें चलने और पहुँचने का समय भी दर्शाया गया है।

UPSSSC Vahan Parichalak exam paper
कार ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कितनी दूरी तय की?
(a) 50 कि. मी.
(b) 100 कि. मी.
(c) 150 कि. मी.
(d) 200 कि. मी.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

143. किसी संख्या के 1/6  के 1/3 का पाँचवा भाग यदि 6 है, तो संख्या क्या होगी?
(a) 540
(b) 480
(c) 680
(d) 360

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

144. पहली बीस प्राकृतिक संख्याओं को योग क्या होगा?
(a) 200
(b) 210
(c) 220
(d) 232

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

145. 3 बालकों की औसत आयु 30 वर्ष है तथा उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 : 7 है। सबसे कम उम्र वाले बालक की आयु क्या होगी?
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 18 वर्ष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

146. यदि 3 बालकों की आयु का योग 81 वर्ष हो और उनका जन्म 6-6 वर्ष के अन्तराल में हुआ हो, तो सबसे छोटे बालक की आयु क्या होगी?

(a) 21 वर्ष
(b) 22 वर्ष
(c) 23 वर्ष
(d) 24 वर्ष

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

147. यदि पानी की एक टंकी के 2/5 भाग को भरने में 2 मिनट का समय लगता है, तो पानी की टंकी को पूरा भरने में और कितना समय लगेगा?
(a) 3 मिनट
(b) 6 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) 15 मिनट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

148. एक क्रिकेट मैदान में पुरुष और महिला दर्शकों का अनुपात 3:5 है। यदि पुरुष दर्शकों की संख्या 3780 है, तो महिला दर्शकों की संख्या क्या होगी?
(a) 3150
(b) 4290
(c) 4990
(d) 6300

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

149. एक व्यक्ति ने अपने बाग में 2025 पौधे इस प्रकार लगाए कि प्रत्येक पंक्ति के पौधों की संख्या कुल पंक्तियों के बराबर हो गई। बाग में कुल पंक्तियों की संख्या क्या होगी?
(a) 202.5
(b) 95
(c) 65
(d) 45

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

150. एक विद्यालय के 22 शिक्षकों की आयु का औसत 27 वर्ष है। यदि शिक्षकों की आयु के योग में प्रधानाचार्य की आयु भी सम्मिलित कर दी जाए, तो आयु का औसत 1 वर्ष बढ़ जाता है। प्रधानाचार्य की आयु क्या होगी?
(a) 27 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 49 वर्ष
(d) 50 वर्ष

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.