UPSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) एग्जाम पेपर - 2015

UPSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) एग्जाम पेपर – 2015

भाग-II : सामान्य बुद्धि परीक्षण

41. निम्न में से कौन दूसरों से संबंधित नहीं हैं?

(a) गिटार
(b) सारंगी

(c) बाँसुरी
(d) वीणा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. कविता पूर्व में 10 फीट A से B की ओर चलती है। फिर वह दाहिनी ओर मुड़ती है और 3 फीट चलती है। फिर वह दाहिनी ओर मुड़ती है और 14 फीट चलती है। अब वह A से कितनी दूर हैं?
(a) 27 फीट
(b) 24 फीट
(C) 4 फीट
(d) 5 फीट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. 50 बच्चों की कक्षा में, 18 संगीत लेते हैं, 26 कला लेते है और 2 कला व संगीत दोनों लेते हैं। कितने बच्चे संगीत या कला में से किसी में भी पंजीकृत नहीं हैं?

(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 16

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. नितिन का मुँह पूर्व की ओर है। वह घड़ी की सुइयों की दिशा में 120° घूम जाता हैं। इसके बाद वह घड़ी की सुइयों की विपरीत दिशा में 165° घूम जाता हैं। अब उसका मुँह किस दिशा में हैं?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. नितिन का स्थान कक्षा में 10 वाँ ऊपर से तथा 28 वाँ नीचे से आया हैं। कक्षा में कितने छात्र हैं?

(a) 37
(b) 38
(c) 39
(d) 40

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

46. रवि 8 मी. उत्तर पूर्व तथा 6 मी. दक्षिण पूर्व में चाला, अब उसकी प्रारम्भिक स्थान और अंतिम स्थान के बीच की दूरी कितनी हैं?
(a) 10 मी.
(b) 14 मी.
(c) 18 मी.
(d) 2 मी.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. एक व्यक्ति का मुँह उत्तर की ओर है। वह घड़ी की सुइयों की दिशा में 45° घूम जाता हैं। इसके बाद वह घड़ी की सुइयों की विपरीत दिशा में 90° घूम जाता हैं। अब उसका मुँह किस दिशा में हैं?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. फिटकरी का इस्तेमाल होता है।
(a) पीड़ाहारी
(b) उर्वरक
(c) रोगाणुनाशी
(d) जलशोधक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. सिरका का व्यापारिक नाम है?
(a) ऐसीटिक अम्ल
(b) क्लोरोफॉर्म
(c) कार्बन टेट्राक्लोराइड
(d) एथिल ऐल्कोहाल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. नाइट्रोजन व हाइड्रोजन से अमोनिया बनने के निम्नलिखित समीकरण पर विचार कीजिए:
N2 + 3H2 = 2NH3
नाइट्रोजन के 100 अणुओं से अभिक्रिया करने के लिए . कितने हाइड्रोजन अणुओ की जरुरत पड़ती है
(a) 100
(b) 200
(c) 300
(d) 400

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

निर्देश : (प्र. क. 51-55)
शब्द चुनिए जो ग्रुप में अन्य शब्दों से भिन्न हो।
51. (a) नई दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) पुणे
(d) वाराणसी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. (a) बाघ
(b) शेर
(c) गाय
(d) लोमड़ी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. (a) गंगा
(b) यमुना
(c) कावेरी
(d) हिमालय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. (a) पूर्व
(b) आसमान
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. (a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) गेंद
(d) फुटबाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. यदि RAHUL कूट भाषा में SBIVM है, ANMOL की कूट भाषा क्या होगी?
(a) BONRM
(b) BONPM
(c) BONQM
(d) BONSM

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. यदि HUMAN कूट भाषा में NDMXH है, BAND की कूट भाषा क्या होगी?
(a) DNAF
(b) DQFA
(c) DQAE
(d) DANF

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. यदि DIAMOND कूट भाषा में DNOMAID है, PERSON की कूट भाषा में क्या होगा?
(a) POSREN
(b) POSERN
(c) POSENN
(d) POSRFN

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. यदि BRUSH कूट भाषा में BOUPH है, CITY का कूट भाषा क्या होगा-
(a) CFTX
(b) CFTV
(C) CFTY
(d) CFTW

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. यदि NATION कूट भाषा में MBSJNO है, MENTION का कूट भाषा क्या होगा-
(a) LEMUOHM
(b) LFMUPHM
(c) LFMUHOM
(d) LEMUHPM

Show Answer

Answer – D

Hide Answer