भाग-III: सामान्य जानकारी
81. मरुद्वीप सबन्धित है
(a) ग्लेसियर से
(b) रेगिस्तान से
(c) द्वीप से
(d) पर्वत से
Show Answer
Hide Answer
82. भारत के उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(a) लीला सेठ
(b) फातिमा बीबी
(c) अन्ना चंडी
(d) सुनन्दा भण्डारे
Show Answer
Hide Answer
83. सूची I का सूची II के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए
सूची I सूची II
(A) पुलिकट झील (1) उड़ीसा
(B) चिल्का झील (2) राजस्थान
(C) वूलर झील (3) तमिलनाडु
(D) सांभर झील (4) कश्मीर
. (A) (B) (C) (D)
(a) 3 1 4 2
(b) 3 4 2 1
(c) 4 1 3 2
(d) 1 2 4 3
84. ‘रीबुटिंग गवर्नमेंन्ट’ पुस्तक के लेखक कौन है।
(a) प्रवण मुखर्जी
(b) नन्दन नीलेकनी
(c) मनमोहन सिंह
(d) खुशवंत सिंह
Show Answer
Hide Answer
85. ‘द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक है?
(a) कार्ल मार्कस
(b) ऐमाइले जोला
(c) फरीदा जकारिया
(d) किरन देसाई
Show Answer
Hide Answer
86. विश्व वानिकी दिवस’ मनाया जाता है?
(a) 8 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 5 जून
(d) 22 जून
Show Answer
Hide Answer
87. चिकित्सा विज्ञान श्रेणी में शान्तिस्वरुप भटनागर पुरस्कार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2015 के लिए किसको चुना गया है
(a) योगेश जोशी
(b) विदिता वैद्य
(c) मन्दर देशमुख
(d) डी श्रीनिवास रेड्डी
Show Answer
Hide Answer
88. अफ्रीका के किस देश में भारत ने प्रथम भारत-अफ्रीका आई.सी.टी एस्पो-2015 का आयोजन किया?
(a) केन्या
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) नाईजीरिया
(d) मंगोलियां
Show Answer
Hide Answer
89. वुहन ओपन महिला एकल खिताब 2015 किसने जीता?
(a) मार्टिना हिंगस
(b) सानिया मिर्जा
(c) वीनस विलियम्स
(d) सिमोना हालेप
Show Answer
Hide Answer
90. ड्राफटिंग कमेटी का चेयरमैन कौन हैं?
(a) एन. गोपालास्वामी
(b) के. एम. मुंशी
(c) एन. माधव राव
(d) डॉ.बी. आर. आम्बेड़कर
Show Answer
Hide Answer
91. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार-2015 किसने प्राप्त किया है?
(a) सानिया मिर्जा
(b) दीपा करमाकर
(C) बाबता कुमारी
(d) मैरी कौम
Show Answer
Hide Answer
92. निम्नलिखित में से किसने रसियन ग्रांड प्रिक्स-2015 जीता?
(a) निको रोसबर्ग
(b) सेबास्टियन वेटल
(C) लुइस हैमिल्टन
(d) किमी इकोनेन
Show Answer
Hide Answer
93. भारत की अयोनिका पाँल निम्नलिखित में से किस खेल का प्रतिनिधत्व करती है?
(a) निशानेबाजी
(b) टेनिस
(C) बास्केट बॉल
(d) टेबल टेनिस
Show Answer
Hide Answer
94. निम्नलिखित में से किसने उसी विषय में दो नोबेल पुरस्कार प्राप्त किये?
(a) पियरे क्यूरी
(b) मैडम क्यूरी
(c) जान बरदीन
(d) लिनुस पाउलिंग
Show Answer
Hide Answer
95. निम्नलिखित में से किसने विभिन्न विषयों में दो नोबेल पुरस्कार प्राप्त किये?
(a) मैडम क्यूरी
(b) फ्रेडरिक संगेर
(c) पियरे क्यूरी
(d) जॉन दरदीन
Show Answer
Hide Answer
96. 2016 में BRICS U-17 फुटबाल कप का आयोजन किस देश में होगा? –
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका
Show Answer
Hide Answer
97. प्रतिष्ठित SASTRA-रामानुजम पुरस्कार 2015 किसने जीता हैं?
(a) कृष्णास्वामी अल्लादी
(b) आर. के. धवन
(C) जैंकव सिमरमैन
(d) स्वरुप शेनाई
Show Answer
Hide Answer
98. दिल्ली पुस्तक मेला-2015 21वाँ संस्करण की क्या थीम हैं?
(a) बाल विकास
(b) महिला विकास
(c) कौशल विकास
(d) प्रौद्योगिकी विकास
Show Answer
Hide Answer
99. निम्नलिखित में से किस देश ने 31 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस मनाया जाता हैं?
(a) ट्रिनिडाड व टोबैगो
(b) मलेशिया
(c) किर्गिस्तान
(d) इनमें से सभी
Show Answer
Hide Answer
100. भारत का हिमाद्री स्टेशन स्थित हैं
(a) आर्कटिक में
(b) अण्टार्कटिक में
(c) पूर्वोत्तर हिमालय में
(d) पश्चिमोत्तर हिमालय में
Show Answer
Hide Answer
Very nice