101. कौन सा देश सर्वाधिक मरकरी का उत्पादन करता हैं?
(a) मेक्सिको
(b) कनाडा
(c) इटली
(d) जर्मनी
Show Answer
Hide Answer
102. ग्रेनाडा स्थित हैं
(a) प्रशान्त महासागर में
(b) कैरिबियन सागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) भूमध्यसागर में
Show Answer
Hide Answer
103. सिल्क का सर्वाधिक उत्पादक हैं
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) ब्राजील
Show Answer
Hide Answer
104. निम्नलिखित में से कौन सी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती हैं?
(a) अमेजन
(b) नील
(c) कांगो
(d) नाइजर
Show Answer
Hide Answer
105. विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला कौन सी हैं?
(a) आल्पस
(b) हिमालय-काराकोरम
(c) ऐंडीज
(d) तिब्बत
Show Answer
Hide Answer
106. भारत में प्रथम न्यूक्लियर रियक्टर हैं
(a) ध्रुव
(b) हर्षा
(c) अप्सरा
(d) विपुला
Show Answer
Hide Answer
107. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह पृथ्वी की अपेक्षा आकार में छोटा हैं?
(a) नेप्ट्यून
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) यूरेनस
Show Answer
Hide Answer
108. बुद्ध को परनिर्वाण कहाँ प्राप्त हुआ था?
(a) बोध गया
(b) कुशीनगर
(c) राजगृह
(d) वैशाली
Show Answer
Hide Answer
109. निम्नलिखित में से किसने हिन्द स्वराज पुस्तक लिखी हैं?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) महात्मा गाँधी
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) एम. जी. रानाडे
Show Answer
Hide Answer
110. दिन और रात कहाँ बराबर होते हैं?
(a) विषुवत रेखा पर
(b) ध्रुवों पर
(c) प्राइम मेरीडियन पर
(d) अण्टार्कटिका पर
Show Answer
Hide Answer
111. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ एक __ हैं।
(a) पर्वत-शृंखला
(b) प्रवाल-रचना
(C) मानव-निर्मित दीवार
(d) ज्वारीय भित्ति
Show Answer
Hide Answer
112. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?
(a) जीनेवा
(b) पेरिस
(C) द हेग
(d) रोम
Show Answer
Hide Answer
113. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय हैं
(a) जीनेवा में
(b) पेरिस में
(c) विएना में
(d) बर्लिन में
Show Answer
Hide Answer
114. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
सूची I (युद्ध) सूची II (वर्ष)
(B) प्लासी का युद्ध 2. 1526
(C) हल्दीघाटी का युद्ध 3. 1757
(D) तालिकोटा का वृद्ध 4. 1576
कूट :
. (A) (B) (C) (D)
(a) 2 3 4 1
(b) 2 4 3 1
(c) 1 4 3 2
(d) 1 3 4 2
Show Answer
Hide Answer
115. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
सूची I (हिमालय की चोटिया) सूची II (राज्य)
(A) नंगा पर्वत 1. जम्मू और कश्मीर
(B) नंदा देवी 2. सिक्किम
(C) कंचनजंगा 3. उत्तराखण्ड
कूटः
. (A) (B) (C)
(a) 1 2 3
(b) 1 3 2
(c) 2 3 1
(d) 3 1 2
Show Answer
Hide Answer
116. विश्व का सबसे ऊंचा झरना स्थित है
(a) कनाडा में
(b) गुयाना में
(c) वेनेजुएला में
(d) आस्ट्रेलिया में
Show Answer
Hide Answer
117. ‘लार्ड अफ द फाइल्स’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) थॉमस हाडी
(b) विलियम गोल्डिंग
(c) विलियम शेक्सपीयर
(d) जॉर्ज एलिओट
Show Answer
Hide Answer
118. ‘गीत गोविन्द’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(a) कालीदास
(b) सोमदेव
(c) प्रेमचन्द
(d) जयदेव
Show Answer
Hide Answer
119. उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाली प्रथम महिला कौर थी?
(a) बछेन्द्री पाल
(b) श्रीमती कारोलाइन मिकेल्सन
(c) श्रीमती फ्रान फिप्पस
(d) सुश्री वेलेंटीना टेरेशकोवा
Show Answer
Hide Answer
120. तलपट किस उद्देश्य से बनाया जाता है?
(a) समस्त खातों के शेष
(b) सम्पत्तियों तथा दायित्वों का तलपट
(c) व्यापार की आर्थिक स्थिति का निरीक्षण
(d) लेखांकन प्रविष्टियों की गणितीय शुद्धता की जाँच
Show Answer
Hide Answer
Very nice