UPSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) एग्जाम पेपर - 2015

UPSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) एग्जाम पेपर – 2015

121. राष्ट्रीय गान सर्वप्रथम कब और कहाँ गाया गया?
(a) दिसम्बर 27,1911 कलकत्ता में
(b) जनवरी 26, 1931 कलकत्ता में
(c) जनवरी 24, 1950 दिल्ली में
(d) अगस्त 14, 1896 इलाहाबाद में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

122. किस सम्पत्ति पर ह्रास नहीं लगाया जाता?
(a) भूमि व भवन
(b) मशीनरी
(c) चालान पर माल
(d) एकस्व

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

123. अगर वेतन- ₹500, क्रय- ₹18,000 और किराया  ₹400 है तो प्रशासनिक व्यय कितना होगा?
(a) ₹ 400
(b) ₹ 2,500
(C) ₹ 2,900
(d) ₹ 20,900

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

124. तलपट बनाने की विधियाँ है?
(a) योग विधि
(b) शेष विधि
(c) योग तथा शेष विधि
(d) इनमें से सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

125. तलपट द्वारा कौन सी त्रुटि हूँढ़ी जाती है?
(a) खाता बही में गलत राशि की खतौनी
(b) प्रारम्भिक प्रविष्टि की पुस्तक में गलत राशि की खतौनी
(c) प्रारम्भिक प्रविष्टि की पुस्तक में प्रविष्टि लिखने से छूट जाना
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. तलपट में निम्न में से कौन सी मद ऋणों शेष दर्शाती है?

(a) अदत्त वेतन
(b) क्रय वापसी
(c) पूर्वदत्त व्यय
(d) इनमें से सभी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

127. एक ट्रेन 162 मी. लम्बे स्टेशन को 18 सेकन्ड में तथा दूसरे 120 लम्बे स्टेशन को 15 सेकन्ड में पार करती है, तो ट्रेन की लम्बाई (मीटर में होगी:
(a) 110
(b) 100
(c) 90
(d) 70

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

128. नल A एक टैंक को 25 घंटे में भरता है, B उसे 30 घंटे में भर सकता है तथा C पूरे टैंक को 45 घंटे में खाली कर सकता है, यदि तीनों नल एक साथ खोल दिये जायें तो टैंक कितने घंटे में भर जायेगा?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 30

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

129. 3 बजकर 20 मिनट पर घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कोण-
(a) 15°
(b) 20°
(c) 25°
(d) 30°

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

130. अपनी सामान्य चाल के 3/4 मी. दर से चलने पर आदमी कार्यालय 20 मिनट देर से पहुंचता है, उसका सामान्य समय ज्ञात कीजिये? (घ.)

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

131. आन्तरिक वृत्ताकार ट्रैक (त्रिज्या 100 मी) पर A तथा बाहरी ट्रैक (त्रिज्या 102 मी) पर B दौड़ रहे हैं। A 1 मि. 30 सें. में तथा B 1 मि. 32 सें. में ट्रैक पर चक्कर पूरा करते हैं, दोनों में कौन तेज दौड़ रहा है?
(a) दोनो बराबर
(b) A तेज
(c) B तेज
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

132. एक नाविक 45 किमी. दूर जाने और वापस आने में 20 घंटे लगाता है, यदि वह नदी के सहारे 12 किमी. चलता है और उतने ही समय में धारा के विरुद्ध 4 किमी. चलता है, तो धारा की चाल (किमी./घं.) बताइये?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 2.5

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

133. 108 मीटर लम्बी ट्रेन 50किमी./घं.की चाल से विपरीत दिशा से आती, 112 मीटर लम्बी ट्रेन को 6 सेकेण्ड में पार कर जाती है। दूसरी ट्रेन की चाल (किमी./घं.में)?
(a) 82
(b) 66
(c) 54
(d) 48

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

134. एक ठेकेदार 50 दिन में एक दीवाल का निर्माण हेतु 50 लोगों को काम पर लगाता है। 25 दिन बाद ज्ञात हुआ कि केवल 40% कार्य ही हो पाया हैं। समय पर कार्य पूरा करने के लिये कितने और आदमी लगाने की आवश्यकता हैं?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

135. एक नल 1 मिनट में बैंक को भर सकता है, दूसरा उसे 8 मिनट में खाली कर सकता है। यदि टैक आधा भरा हो तो और तब दोनों नल खोल दिये जायें ऐसे में टैंक भरेगा या खाली हो जायेगा? पूरा टैंक भरने या खाली होने (जैसी स्थिति हो) में कितना समय लगेगा?
(a) 16 मि. में खाली होगा
(b) 8 मि. में भरेगा
(c) 8 मि. में खाली होगा
(d) 12 मि. में भरेगा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

136. 1/1/2014 पर संदिग्ध ऋण के लिये प्रावधान रु.6,000
2014 वर्ष के दौरान बुरा ऋण 1,200
31/12/2014 पर कुल ऋणी 80,000
5% का प्रावधान संदिग्ध ऋण पर बनाया गया। लाभ हानि खाते में क्रेडिट की ओर दिखाई जाने वाली राशि क्या होगी?
(a) ₹ 4,800
(b) ₹ 2,400
(c) ₹ 1,200
(d) ₹ 800

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

137. यदि भिन्न 1/2, 2/3, 5/9, 6/13 और 7/9 को उनके बढ़ते मान के क्रम में लगाया जाये तो चौथी कौन सी होगा? :
(a) 2/3
(b) 6/13
(c) 5/9
(d) 7/9

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

138. प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर संख्या का अनुमान कीजिए
4444 ÷ 56 × (23)2+63=?
(a) 45670
(b) 46290
(c) 44630
(d) 42050

Show Answer

Answer –

Hide Answer

139. निम्न में से कौन सी मूल्यहस की विधि में संपत्ति के राशि शून्य नही हो सकती?
(a) सीधी कटौती प्रणाली
(b) सस शेष प्रणाली
(c) वर्ष के अंको का योग प्रणाली
(d) वार्षिक विधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

140. ₹. 300 का बीमा दावा स्वीकार कर लिया गया था, ₹. 500 के स्टॉक के संबंध में, जो कि आग द्वारा नष्ट हो गया था। बीमा द्वारा ₹. 200 जो कवर नही हुआ वह निम्न में से किसके नाम किया जाना चाहिये?
(a) स्टाँक खाता
(b) व्यापार खाता
(c) लाभ हानि खाता
(d) साख खाता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.