UPSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) एग्जाम पेपर - 2015

UPSSSC सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) एग्जाम पेपर – 2015

141. बही खाता निम्न में से कौन सी किताब हैं?
(a) मूल प्रविष्टि
(b) गौण प्रविष्टि
(c) सभी नकद सौदे
(d) सभी गैर नगद लेने देने

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

142. पुस्तपालन का प्रारम्भकर्ता किसे माना जाता हैं?
(a) बी. जी. बिकरी
(b) ल्यूकस पैसियाली
(c) मेनहार
(d) ओल्ड किसल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

143. हिसाब किताब की पुस्तकों में निश्चित नियमों के अनुसार लेखा करने की विधि को क्या नाम देते हैं?
(a) पुस्तपालन
(b) अंकेक्षण
(c) लेखांकन
(d) इनमे से सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

144. दोहरा लेखा प्रणाली के प्रतिपादक का नाम क्या था?
(a) ल्युकस पैसियोली
(b) हेनरी फोर्ड
(c) एडम स्मिथ
(d) हेनरी फेयोल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

145. लेखाकर्म की प्रथम सीढ़ी को कहते हैं.
(a) खाताबही
(b) जर्नल
(c) तलपट
(d) अन्तिम खाते

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

146. उस राशि को क्या नाम देते हैं जिससे व्यापार प्रारम्भ किया जाता हैं?

(a) रोकड़
(b) पूंजी
(c) सम्पत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

147. ब्रिकी बढ़ाने के उद्देश्य से दी जाने वाली छूट को कहते है
(a) प्राप्त छूट
(b) व्यापारिक छूट
(c) नगद छूट
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

148. व्यापारी द्वारा व्यापार में से व्यक्तिगत प्रयोग के लिये जो राशि या माल निकाला जाता है- उसे कहते हैं

(a) ऋण
(b) पूंजी
(c) आहरण
(d) रोकड़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

149. लेखांकन की आदर्श अवधि कितनी होनी चाहिये?
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) छः वर्ष
(d) अठारह माह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

150. किस सिद्धांत के तहत बीमाकृत के सभी अधिकार, दावे के भुगतान के बाद बीमा कंपनी को हस्तांतरित हो जाते हैं?
(a) प्रस्थापन
(b) परम सद्भाव
(c) योगदान
(d) औसत धारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

151. नयी मशीनरी के संस्थापन पर होने वाले खर्च का विकलन किस खाते में करा जायेगा?
(a) नगद खाता
(b) मशीनरी खाता
(c) लाभ तथा हानि
(d) संस्थापन खर्च खाता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

152. प्रारम्भिक लेखों की वह कौन सी पुस्तक है जिसमें समस्त लेन-देन तिथिवार लेखे किये जाते हैं?
(a) रोकड़ पुस्तक
(b) स्मारक पुस्तक
(c) जर्नल
(d) तलपट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

153. अक्टूबर 2015 का कुल वेतन का योग ₹.6000 चढ़ाने से रह गया। इसकी त्रुटि सुधारक प्रविष्टि होगी
(a) उचंत खाता नाम 6000, से लेबर खाता जमा 6000
(b) वेतन खाता नाम 6000, से उचंत खाता जमा 6000
(c) वेतन खाता नाम 6000, से नगद खाता जमा 6000
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

154. एक मशीनरी ₹.3,00,000 की खरीदी जाती है और ₹. 50,000 इसकी संस्थापन पर खर्च करे जाते हैं। ₹.5000 ईधन पर खर्च होता है। पूंजीगत खर्च की राशि क्या होगी?
(a) ₹. 3,00,000
(b) ₹. 3,50,000
(c) ₹. 3,55,000
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

155. खातों के प्रकार होते है
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

156. वास्तविक खाते किससे सम्बन्धित होते हैं?
(a) सम्पत्ति व दायित्व
(b) व्यय व आय
(c) देनदार व लेनदार
(d) इनमें से सभी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

157. दोहरी प्रविष्टि प्रणाली किस देश में पेश की गई थी?
(a) अमरीका
(b) जापान
(c) भारत
(d) इटली

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

158. एक व्यापारी अपने यहाँ हानि, लेखांकन के स्वरुप को अपनाता हैं?
(a) लागत लेखांकन
(b) वित्तीय लेखांकन
(c) कर लेखांकन
(d) प्रबन्धकीय लेखांकन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

159. एक नई मशीनरी की स्थापना पर जो खर्च होगा वह किस खाते में डेबिट होगा?
(a) खर्च खाता
(b) लाभ हानि खाता
(c) मशीनरी खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

160. रोकड़ खाता हैं
(a) वास्तविक
(b) व्यक्तिगत खाता
(c) अवास्तविक खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer