UPSSSC VDO exam paper 22 Dec 2018 - Morning Shift (Answer Key)

UPSSSC VDO exam paper 22 Dec 2018 – Morning Shift (Answer Key)

UPSSSC VDO exam paper 22 Dec 2018 – Morning Shift (Answer Key): – UPSSSC Combined Gram Vikas Adhikari / Panchayat Adhikari and Samaj Kalyan Prayvekshak exam paper with answer key. (Based on Memory)

पोस्ट :- ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक
परीक्षा आयोजक :- UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)
परीक्षा तिथि :- 22/12/2018
परीक्षा समय :- प्रथम पाली (10 AM to 12 PM)

UPSSSC VDO exam paper 22 Dec 2018 – First Shift (Answer Key)

प्रश्न स्मृति पर आधारित हैं, नए प्रश्न ज्ञात होते ही यहाँ दिए जायेंगे –
विभाग द्वारा प्रश्न पत्र जमा करवा लिए जाने के कारण अभ्यर्थिओं से पूछ कर कुछ प्रश्न व उनके उत्तर यहाँ दिए गए हैं। नए प्रश्न प्राप्त होते ही यहाँ दिए जायेंगे।

  • उत्तर पूर्व दिशा के मध्य स्थित कोण को कहते हैं – ईशान कोण
  • RBI के लोगो में किसका चित्र अंकित है – बाघ और ताड़ का पेड़
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री – इमरान खान
  • तुर्की की मुद्रा – तुर्किश लीरा
  • लोकसभा के पहले स्पीकर – श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
  • उत्तर प्रदेश के पहले राज्यपाल – एच. पी. मोदी
  • ईरान की राजधानी – तेहरान
  • रवि की फसल का समय – अक्तूबर-नवम्बर-दिसम्बर
  • किस स्थान पर चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय स्थित है – कानपुर
  • महावली नदी कहाँ की नदी है – श्रीलंका
  • पारलौकिक का विलोम – ऐहिक, लौकिक
  • नवोढ़ा का संधि विच्छेद – नव + ऊढ़ा = नवोढ़ा (गुण सन्धि)
  • पाँचों उँगलियाँ घी में होना मुहावरे का अर्थ होगा – सब प्रकार से लाभ होना या ख़ूब लाभ होना
  • कहानी उपन्यास के लेखक ?
  • किस राज्य ने सूर्य शक्ति किसान योजना शुरू की है – गुजरात
  • भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति शासन से संबंधित है? – 356
  • किस सत्र में, महात्मा गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था? – 39 वें बेलगांव के अधिवेशन में (वर्ष 26-27 दिसम्बर 1924 में)
  • रामनाथ कोविंद भारत के राष्ट्रपति हैं – 14 वें
  • NABARD का पूरा नाम – National Bank for Agriculture and Rural Development
  • “अनायास” में कौन-सा समास है? – तत्पुरुष समास
  • प्रत्येक में उपसर्ग – प्रति
  • उर्वशी किसकी रचना है ? – रामधारी सिंह ‘दिनकर’
  • त्रिपुरा के राज्यपाल – कप्तान सिंह सोलंकी
  • रीतिकाल के कवी कौन हैं ?
  • उत्तरी गोलार्ध में कितने प्रतिशत लोग रहते हैं ?
  • भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म कहाँ हुआ था? – वाराणसी
  • देवगुप्त मैं कौन सा समास हैं ? – कर्मधारय समास
  • अथ का विलोम शब्द क्या होगा ? – इति
  • लठमार होली कहाँ मनाई जाती है ? – (बरसाना गाँव) मथुरा
  • उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत कृषि भूमि है ?
  • भद्रा वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है – कर्णाटक
  • तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ? – गयासुद्दीन तुगलक
  • अफगानिस्तान की राजधानी है ?- काबुल
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन हैं ? – भूपेश बघेल
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश – जस्टिस रंजन गोगोई
  • मुगलों का अंतिम शासक कौन था ? – बहादुर शाह जफ़र (द्वितीय)
  • सबसे कम बारिश कहाँ होती है – मथुरा
  • जौनपुर किस नदी के पास स्थित है ? – गोमती
  • इथियोपिया की राजधानी – अदीस अबाबा
  • जटिल का विलोम – सरल
  • भारत के झंडे का डिजाइन किसने बनाया है ? – पिंगली वेंकैया
  • भोजपुरी भाषा और किस देश में बोली जाती है ? – मॉरीशस
  • सबसे लम्बे कार्यकाल के भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे ? – जस्टिस चंद्रचूर्ण
  • मौलिक अधिकारों की कुल संख्या है ? – 6
  • उत्तर प्रदेश राज्य किसका उत्पादन सर्वाधिक करता है ? – चीनी
  • विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है ? – 29 जुलाई

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.