61. भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है?
(a) पद्म श्री
(b) पद्म विभूषण
(c) अशोक चक्र
(d) भारत रत्न
Show Answer
Hide Answer
62. भारत में राष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा होने के पहले अपना त्यागपत्र किसको सौंपते हैं?
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Show Answer
Hide Answer
63. वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य के पंचायती राज मंत्री कौन हैं?
(a) श्री शिवपाल यादव
(b) श्री कैलाश यादव
(c) श्री बलराम यादव
(d) श्री दुर्गा प्रसाद यादव
Show Answer
Hide Answer
64. स्वतंत्र भारत में उत्तर प्रदेश के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष कौन थे?
(a) पुरूषोत्तम दास टण्डन
(b) मदन मोहन वर्मा
(c) दरबारी लाल शर्मा
(d) नफीसुल हसन
Show Answer
Hide Answer
65. निम्न में से किसने भारत के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है?
(a) जस्टिस टी. एस. ठाकुर
(b) जस्टिस धनंजय चन्द्रचूड़
(c) जस्टिस संजय किशन कौल
(d) जस्टिस एन. वी. रमन
Show Answer
Hide Answer
66. भारत का सबसे दक्षिणी छोर कौन सा है?.
(a) इन्दिरा कौल
(b) गुहार मोती
(c) किबिथू
(d) इंदिरा पाईंट
Show Answer
Hide Answer
67. भारत में जहाँगीर का शासनकाल क्या था?
(a) 1605 – 1627 ई.
(b) 1627 – 1658 ई.
(c) 1658 – 1707 ई.
(d) 1707 – 1748 ई.
Show Answer
Hide Answer
68. आधुनिक हिन्दी साहित्य का पिता किसे माना जाता है?
(a) मुंशी प्रेमचंद
(b) भारतेन्दु हरीशचन्द्र
(c) भीष्म साहनी
(d) देवकी नंदन पंत
Show Answer
Hide Answer
69. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय व अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) चक्रवती राजगोपालचारी
(b) लार्ड माउण्ट बैटन
(c) नरसिम्हा चारी
(d) रामास्वामी सी. आर०
Show Answer
Hide Answer
70. “लोहे की एक छोटी गोली पानी में डूब जाती है जबकि जहाज (जलयान) पानी पर तैरता है।” यह सिद्धान्त निम्न में से किस वैज्ञानिक के सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(b) ब्लेज पास्कल
(c) न्यूटन
(d) आर्कमिडिज
Show Answer
Hide Answer
भाग-3: सामान्य बुद्धि परीक्षण
71. अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को यदि वर्णमाला में उसके क्रमांक के समान मूल्य दिया जाये तो निम्न लिखित में से किसके सभी अक्षरों के मूल्यों का योग सर्वाधिक होगा?
HEART, LIVER, LUNGS, TEETH
(a) HEART
(b) LIVER
(c) LUNGS
(d) TEETH
Show Answer
Hide Answer
72. नीचे एक पासे के चार प्रारूपों को दर्शाया गया है। इस पासे मं अंक 2 के विपरीत फलक पर कौन सा अंक होगा?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Show Answer
Hide Answer
73. एक 18 सेमी के ठोस घन से यदि 3 सेमी के छोटे-छोटे घन बनाये जायें तो कुल कितने घन बनेंगे?
(b) 24
(c) 124
(d) 6
Show Answer
Hide Answer
74. यदि किसी माह की 23वीं तारीख को रविवार है तो 2. … सप्ताह और 4 दिन पहले कौन सा दिन था?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुद्धवार
(d) बृहस्पतिवार
Show Answer
Hide Answer
75. एक फोटो की ओर संकेत करते हुए विनोद ने कहा, “यह मेरी पत्नी की माता की एक मात्र पुत्री की पुत्री है।” विनोद का फोटो वाली लड़की से क्या सम्बन्ध है?
(a) चाचा
(b) पिता
(c) भाई
(d) दादा
Show Answer
Hide Answer
76. एक पिता ने अपने पुत्र के जन्म दिवस पर कुछ लड़के व लड़कियों को बुलाया। लड़कों की संख्या लड़कियों से 2 कम थी। पिता ने सभी लड़कों को ₹10 और सभी लड़कियों को ₹20 उपहार स्वरूप दिये। यदि कुल 280 खर्च हुये तो लड़कों की संख्या बताओ।
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Show Answer
Hide Answer
77. एक परीक्षा में 5 छात्र A, B, C, D और E उपस्थित हुए। यदि C को B से 5 अंक कम मिले, D को B से 10 अंक अधिक मिले और A से 20 अंक कम मिले एवं E को B से 22 अंक अधिक मिले हों और B को कुल 40 अंक मिले हों तो A को कितने अंक मिले?
(a) 52
(b) 60
(c) 64
(d) 70
Show Answer
Hide Answer
78. एक समूह में, 7 व्यक्ति अंग्रेजी बोल सकते हैं, 15 व्यक्ति हिन्दी बोल सकते हैं और 6 व्यक्ति पंजाबी बोल सकते हैं। इस समूह में केवल 1 व्यक्ति तीनों भाषा बोल सकता है और 2 व्यक्ति केवल 2 भाषाएँ बोल सकते हैं। समूह में कुल कितने व्यक्ति हैं?
(a) 23
(b) 24
(c) 25
(d) 26
Show Answer
Hide Answer
79. एक घड़ी 4:30 का समय दिखा रही है। यदि मिनट की | सुई पूर्व दिशा की ओर है तो घण्टे की सुई की दिशा क्या होगी?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर
Show Answer
Hide Answer
80. निम्न सारणी में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर तार्किक रूप से उपयुक्त विकल्प बताइये
(a) 53
(b) 72
(c) 69
(d) 90
Show Answer
Hide Answer
81. निम्न सारणी में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर तार्किक रूप से उपयुक्त विकल्प बताइयेः
(a) 225
(b) 75
(c) 45
(d) 30
Show Answer
Hide Answer
82. दी गयी संख्याओं की श्रृंखला में एक संख्या गलत है। उस गलत संख्या का पता लगाओः
17, 19, 23, 29, 33, 37, 41
(a) 17
(b) 33
(c) 23
(d) 41
Show Answer
Hide Answer
83. यदि ‘+’ का अर्थ घटाना हो, ‘÷’ का अर्थ जोड़ना हो,’-‘ का अर्थ गुणा करना हो और ‘×’ का अर्थ भाग देना हो तो निम्नलिखित समीकरणों में से कौन सा सही है?
(a) 56 + 12 × 34 – 12 = 102
(b) 8 ÷ 44 – 5 + 25 = 203
(c) 112 × 44 – 12 + 10 = 46
(d) 9 ÷ 64 – 2 × 6 = 54
Show Answer
Hide Answer
निर्देश प्रश्न संख्या 84-85 निम्न प्रश्नों में चिन्ह : : के बांई ओर दो शब्द दिये हैं वे दाहिनी ओर एक शब्द एवं एक स्थान खाली है। दाहिनी ओर वाले शब्दों के सम्बन्ध के अनुरूप ‘?’ पर सही विकल्प बतायें।
84. 122 : 170 :: 290 : ?
(a) 316
(b) 344
(c) 360
(d) 362
Show Answer
Hide Answer
85. BACE : ONPR :: JIKM 😕
(a) XYWZ
(b) UZYW
(c) WVXZ
(d) WVZY
Show Answer
Hide Answer
86. A तथा B ने एक बिन्दु से विपरीत दिशाओं में चलना आरम्भ किया। दोनों 5 किमी चलकर अपने दायें मुड़े और 7 किमी चले। उसके बाद वह फिर दायें मुड़ गये और 5 किमी चले। परिणाम स्वरूप दोनों अब एक दूसरे से कितनी दूरी पर है?
(a) 10 किमी
(b) 12 किमी
(c) 14 किमी
(d) 17 किमी
Show Answer
Hide Answer
87. एक दर्पण में देखने से पता चलता है कि एनालॉग घड़ी (सुईयों वाली) में 1 बजकर 30 मिनट समय है तो बताओ कि सही समय क्या है?
(a) 10 बजकर 30 मिनट
(b) 6 बजकर 30 मिनट
(c) 6 बजकर 10 मिनट
(d) 4 बजकर 30 मिनट
Show Answer
Hide Answer
88. चार छात्राऐं एक चौकोर मेज के चारों तरफ बैठी हैं। मंजू, अंजू के दांई ओर बैठी है तथा वीना, कमला के बांई ओर बैठी हैं कौन सी दो छात्राएँ आमने सामने बैठी हैं जबकि कमला, अंजू के बांई ओर है।
(a) वीना और मंजू
(b) मंजू और अंजू
(c) कमला और वीना
(d) मंजू और कमला
Show Answer
Hide Answer
89. नीचे दी गई आकृति में कुल कितने त्रिभुज हैं?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 20
Show Answer
Hide Answer
90. एक झुंड में कुछ गाय, बैल एवं 45 मुर्गियाँ हैं। प्रति 15 जानवरों पर एक ग्वाला रखवाली करता है। बैलों की संख्या गायों से दुगुनी है। यदि कुल सिरों की संख्या पैरों की संख्या से (ग्वाला सहित) 186 कम है तो वहाँ कितने ग्वाले हैं?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Show Answer
Hide Answer
>> UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2016 पेपर का पेपर यहाँ उपलब्ध है। <<
>> मॉडल पेपर – UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी, विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक <<
thanks sir
Very nic sir
V GOOD
Nice
Nice sir
Mast
V nice sir
Buhut तगड़ा sir ji
Bahut ache sir ji