181 निम्न में कौन सा शब्द अनेकार्थक है?
(A) अभिमान
(B) आयु
(C) अधिक
(D) अर्थ
Show Answer
Hide Answer
182 निम्न में वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है
(A) अधीकार
(B) अनुशरण
(C) अध्ययन
(D) अगामी
Show Answer
Hide Answer
183 निम्न में वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है
(A) आनुषंगिक
(B) आध्यात्मिक
(C) इतिहासिक
(D) दायित्व
Show Answer
Hide Answer
184 निम्न में कर्ता कारक का परसर्ग कौन सा है?
(A) को
(B) ने
(C) से
(D) में
Show Answer
Hide Answer
185 निम्न में पुल्लिंग शब्द कौन सा है?
(A) दया
(B) प्रार्थना
(C) वायु
(D) नेत्र
Show Answer
Hide Answer
186 निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन सा है?
(A) शोभा
(B) शस्त्र
(C) पालन
(D) नृत्य
Show Answer
Hide Answer
187 किसका प्रयोग सदैव एकवचन में होता है?
(A) नदी
(B) प्रत्येक
(C) साधु
(D) घर
Show Answer
Hide Answer
188 निम्न में वर्तमान काल का उदाहरण है
(A) उसने पढ़ा था।
(B) वह पुस्तक पढ़ेगा।
(C) वह जाता है।
(D) वह खेल रहा था।
Show Answer
Hide Answer
189 निम्न में कर्मवाच्य का उदाहरण है
(A) पत्र लिखा जाता है।
(B) राम पुस्तक पढ़ता है।
(C) सीता पत्र लिखती है।
(D) मुझसे बैठा नहीं जाता।
Show Answer
Hide Answer
190 निम्न में कौन सा वाक्य सरल वाक्य नहीं है?
(A) लड़का दौड़ता है।
(B) बंदर पेड़ पर चढ़ रहे थे।
(C) मैंने लड़के को बुलाया।
(D) इस मेले का उद्देश्य है कि व्यापार में वृद्धि हो।
Show Answer
Hide Answer
191 ‘मैंने यह काम कर लेना चाहिए।’ वाक्य में अशुद्ध अंश है
(A) मैंने
(B) यह काम
(C) कर लेना
(D) चाहिए।
Show Answer
Hide Answer
192 ‘अल्प विराम’ का चिह्न है
(A) ;
(B) ,
(C) ।
(D) !
Show Answer
Hide Answer
193 ‘अंग-अंग फूले न समाना’ मुहावरे का सही। अर्थ है
(A) गुस्सा होना
(B) दुखी होना
(C) बहुत आनंदित होना
(D) बीमारी होना
Show Answer
Hide Answer
194 ‘अंगारों पर पैर रखना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) मूर्ख होना
(B) समझदार होना
(C) नुकसान होना
(D) जोखिम मोल लेना
Show Answer
Hide Answer
195 ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) होनहार बालक सुंदर होता है।
(B) सुंदर बालक होनहार होता है।
(C) होनहार बालक के गुण बचपन से ही दिखाई देने लगते हैं।
(D) होनहार बालक सुंदर नहीं होता है।
Show Answer
Hide Answer
196 ‘एक से बढ़कर दूसरे’ का अर्थ व्यक्त करने के लिए सही लोकोक्ति है
(A) समरथ को नहिं दोष गोसाईं
(B) सेर को सवा सेर
(C) सइया भये कोतवाल अब डर काहे का
(D) सखी न सहेली, भली अकेली
Show Answer
Hide Answer
197 मूलपाठ का शब्दशः अनुवाद कहलाता है
(A) भावानुवाद
(B) छायानुवाद
(C) व्याख्यानुवाद
(D) शब्दानुवाद
Show Answer
Hide Answer
198 निम्न में कौन सी बोली उ.प्र. की नहीं है?
(A) मेवाती
(B) कन्नौजी
(C) भोजपुरी
(D) ब्रज
Show Answer
Hide Answer
199 ‘प्राधिकारी के लिए सटीक अँग्रेजी शब्द है
(A) OFFICER
(B) AUTHORITY
(C) LORD
(D) PROPRIETOR
Show Answer
Hide Answer
200 ‘ORDER’ के लिए सटीक हिन्दी शब्द है
(A) निर्देश
(B) निदेश
(C) आदेश
(D) अनुदेश
Show Answer
Hide Answer
Upsssc ke abhi latest paper provide kijiye
result kab nikalo ge