Vikas Dal Adhikari, Vyayam Prashikshak, Kshetriya Yuva Kalayan Exam Paper - 2018

UPSSSC विकास दल अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एग्जाम – 2018 (Answer Key)

21 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वैसे ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है।
दस : दशमलव :: दो : ?
(A) सप्त (सैपटेट)
(B) युग्मक (बाइनेरी)
(C) श्रीफल (क्विन्स)
(D) चौरागा (क्वाटेट)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22 यदि लाल को पीला कहा जाता है; पीला को हरा कहा जाता है; हरा को लाल कहा जाता है तो ट्रैफिक सिग्नल पर निम्नलिखित में से कौन-सा रंग “ठहरिए” का संकेत देगा?
(A) लाल
(B) हरा
(C) पीला
(D) नीला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23 उस विकल्प का चयन कारें जो तीसरे शब्द से वैसे ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है।
स्वरसमता : संगीतकार : : पुस्तक : ?
(A) प्रकाशक
(B) लेखक
(C) मुद्रक
(D) प्रायोजक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24 उस विकल्प का चयन कारें जो तीसरे शब्द से वैसे ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है।

गड़बड़ : दोष : : प्रवेशक : ?
(A) भीड़भाड़
(B) मौन
(C) शाँति
(D) मार्गदर्शक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25 यदि कैच को ड्रॉप कहा जाता है, ड्रॉप को थ्रो कहा जाता है, थ्रो को टॉस कहा जाता है तो किसी को बॉल आगे बढ़ाने के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाएगा?
(A) ड्रॉप
(B) टॉस
(C) कैच
(D) पास

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वैरो-ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है।

बाँसुरी वादक : बाँसुरी : : सेलोवादक : ?
(A) वायलिन
(B) ड्रम्स
(C) मॅजीरा
(D) वायलनसेला

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

27 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से वैसे ही संबंधित है जैसे प्रथम शब्द दूसरे शब्द से संबंधित है।
सुवास : सुगंध : : शहद : ?
(A) तरल
(B) मिठास
(C) भूरा
(D) क्रिस्टल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28 किसी कोड भाषा में RHYTHM को ISBGSN के रूप में कोड किया गया है, उस भाषा में DRUM को कैसे कोड किया जाएगा?
(A) WIJN
(B) WIFN
(C) WONF
(D) WEDN

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29 किसी कोड भाषा में CAREER को XZIVVI के रूप में कोड किया गया है, उस भाषा में EXAM को कैसे कोड किया जाएगा?
(A) VCON
(B) VCZN
(C) VBHI
(D) VION

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30 दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके निम्नलिखित में से कौन सा शब्द नहीं बनाया जा सकता? हर अक्षर का प्रयोग उतनी ही बार किया जा सकता है जितनी बार उनका प्रयोग शब्द में हुआ हो।
MUTATE
(A) Eat
(B) Teat
(C) Mute
(D) Meet

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31 दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके निम्नलिखित में से कौन सा शब्द नहीं बनाया जा सकता? हर अक्षर का प्रयोग उतनी ही बार किया जा सकता है जितनी बार उनका प्रयोग शब्द में हुआ हो।
TERRIFY
(A) RIFT
(B) FERRY
(C) TIER
(D) FEET

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32 किसी कोड भाषा में FIGHT को EHFGS के रूप में कोड किया गया है, उस भाषा में PIECE को कैसे कोड किया जाएगा?
(A) OHFED
(B) OHEBD
(C) OHDBD
(D) OHDED

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33 किसी कोड भाषा में CHILD को EJKNF के रूप में कोड किया गया है, उस भाषा में PARENT को कैसे कोड किया जाएगा?
(A) RIUTVC
(B) RCTGPV
(C) RCTVPG
(D) RCIOTC

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34 निम्नलिखित संख्याओं का कौन-सा जोड़ा अन्य से भिन्न है?
(A) 5, 125
(B) 4, 32
(C) 3, 27
(D) 2, 8

(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35 किसी कोड भाषा में PAIR को 1234 के रूप में, LAIR को 5234 के रूप में, LIMP को 5396 के रूप में कोड किया गया है, उस भाषा में ‘T’ अक्षर के लिए क्या कोड होगा?
(A) 1
(B) 3
(C) 9
(D) 6

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36 नीचे दी गई श्रृंखला में खाली स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
1, 8, 27, 64, 125, , 343
(A) 216
(B) 225
(C) 250
(D) 206

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37 यदि ‘+’ को ‘÷’ में बदला जाता है, ‘–’ को ‘×’ में बदला जाता है, ‘÷’ को ‘-‘ में, और ‘×’ को ‘+’ में बदला जाता है तो नीचे दिए गए व्यंजक का मान क्या होगा?
65 -10 +5 ÷ 3 × 4 = ?
(A) 12
(B) 110
(C) 131
(D) 9

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38 निम्नलिखित संख्याओं का कौन-सा जोड़ा अन्य से भिन्न है?
(A) 1, 2
(B) 5, 24
(C) 7, 50
(D) 6, 35

(A) A
(B) C
(C) B
(D) D

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39 नीचे दिए गए समीकरणों को एक निश्चित प्रणाली के आधार पर हल किया गया है। उसी प्रणाली के आधार पर नीचे दिए गए अनसुलझे समीकरण के लिए चार विकल्पों में से सही उत्तर का पता लगाएं।
45-25 = 2, 78 – 45 = 3, 61 – 40 = ?
(A) 1
(B) 5
(C) 2
(D) 6

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

नीचे दिया गया चार्ट पिछले वर्षों में विभिन्न अनाजों के उत्पादन को सौ टन में प्रदर्शित करता है। दी गई जानकारी का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
upsssc exam 2018

40 दो विभिन्न वर्षों में कौन-सी फसलों का उत्पादन एकसमान मात्रा में हुआ?
(A) चावल और ज्वार
(B) ज्वार और मक्का
(C) चावल और मक्का
(D) चावल, मक्का और ज्वार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer