Vikas Dal Adhikari, Vyayam Prashikshak, Kshetriya Yuva Kalayan Exam Paper - 2018

UPSSSC विकास दल अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एग्जाम – 2018 (Answer Key)

61 भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ______ अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी के साथ सक्रिय खिलाड़ियों के बीच सार्वाधिक गोल करने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
(A) सुब्रत पाल
(B) सुनील छेत्री
(C) बाइचुंग भूटिया
(D) गुरप्रीत सिंह

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

62 हरियाणा विधानसभा ने सर्वसम्मति से आपराधिक कानून (हरियाणा संशोधन) 2018, विधेयक पारित किया, जो __________ साल या उससे कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार के दोषी पाए गए अभियुक्तों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करता है।
(A) 13
(B) 12
(C) 14
(D) 15

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63 1866 में, भारत के सन्दर्भ में चर्चा करने और भारतीय कल्याण को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश सार्वजनिक अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन का आयोजन किसने किया?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) महात्मा गांधी
(C) बिपीन चंद्र
(D) जवाहर लाल नेहरू

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64 वैश्विक कपास उत्पादन में भारत का हिस्सा ________ से अधिक है।
(A) एक तिहाई
(B) एक पाँचवा
(C) आधा
(D) एक चौथाई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65 भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में कृषि योगदान लगभग _______- % है।
(A) 38
(B) 35
(C) 25
(D) 15

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66 इनमें से कौन सा भारत में कृषि विपणन के मुख्य दोषों में से एक नहीं है?

(A) भंडारण सुविधा की कमी
(B) परिवहन की कमी
(C) अनुकूल मंडी
(D) मार्केट इंटेलिजेंस की कमी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67 उत्तर प्रदेश की भौगोलिक सीमा सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करती है। निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इनमें शामिल नहीं है?
(A) उत्तराखंड
(B) ओडीशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68 ______ झील भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। यह भारत की सबसे बड़ी झील भी है।
(A) डल
(B) चिलका
(C) वूलर
(D) डीडवाना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69 _______ मिट्टी भारत में सार्वाधिक मात्रा में पायी जाती है।
(A) लाल
(B) काली
(C) जलोढ़
(D) लेटराइट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70 किस शहर को स्टील सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) कोच्चि
(D) जमशेदपुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71 मुंबई में आयोजित एक समारोह में किस हस्ती को 2017 के हृदयनाथ मंगेश्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) शशि कपूर
(B) अमिताभ बच्चन
(C) ए. आर. रहमान
(D) जावेद अख्तर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

72 भारत में _____ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं।
(A) 17
(B) 12
(C) 9
(D) 7

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73 गतिमान एक्सप्रेस एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। जो नई दिल्ली और आगरा के बीच अधिकतम ________ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।
(A) 120
(B) 140
(C) 130
(D) 160

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74 इनमें से कौन सी नदी भारत में पश्चिम दिशा में बहती नदी नहीं है?
(A) नर्मदा
(B) साबरमती
(C) लूणी
(D) कृष्णा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75 भारत में लगभग ____ प्रमुख बंदरगाह हैं।
(A) 11
(B) 18
(C) 15
(D) 12

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

76 भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा ________ में अपनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।
(A) 29th अक्टूबर 1949
(B) 22nd दिसंबर 1949
(C) 26th नवंबर 1949
(D) 3rd जनवरी 1950

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77 प्रति वर्ष भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (दिन) _________ को मनाया जाता है। यह दिन संविधान (73वाँ संशोधन) अधिनियम 1992 के जारी होने का प्रतीक है।
(A) 26 जून
(B) 24 अप्रैल
(C) 12 अगस्त
(D) 23 सितंबर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78 भारत के संविधान की ________ अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान हैं।
(A) पांचवी
(B) दसवी
(C) छठी
(D) चौथी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79 73वें संविधान संशोधन, 1992 के द्वारा भारतीय संविधान में _________ शीर्षक से एक परिच्छेद IX जोड़ा गया जो अनुच्छेद 243 से 243 (O) के प्रावधान कवर करता है।
(A) अल्पसंख्यक
(B) न्यायपालिका
(C) पंचायत
(D) सदन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80 भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों और वस्तुओं की सुरक्षा से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 48
(B) अनुच्छेद 48A
(C) अनुच्छेद 49
(D) अनुच्छेद 50

Show Answer

Answer – C

Hide Answer