Vikas Dal Adhikari, Vyayam Prashikshak, Kshetriya Yuva Kalayan Exam Paper - 2018

UPSSSC विकास दल अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एग्जाम – 2018 (Answer Key)

GENERAL SCIENCE

101 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, क्लास II लीवर का उदाहरण है?

(A) व्हील बैरो
(B) फोर्सेप

(C) टॉन्स
(D) नाइफ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

102 बिजली के करंट का एस.आई यूनिट क्या है?
(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) कैंडला
(D) एम्पेयर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

103 आवेशित की गई एक वस्तु द्वारा किसी अन्य आवेशित की गई वस्तु अथवा आवेशित न की गई वस्तु पर लगाए गए बल को क्या कहते हैं?
(A) चुंबकीय बल
(B) विद्युतस्थैतिक बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) यांत्रिक बल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

104 घर्षण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
(A) घर्षण गति का विरोध करता है।
(B) घर्षण टूट-फूट का कारण नहीं होता है।
(C) घर्षण से ऊर्जा नष्ट नहीं होती है।
(D) घर्षण से उष्णता का उत्पादन नहीं होता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

105 तरल पदार्थ की तुलना में, ठोस पदार्थ में परमाणुओं का व्यवस्थापन किस तरह होता है?

(A) दूर-दूर होते हैं।
(B) बारीकी से नहीं बंध होते हैं।
(C) बहुत बारीकी से बंध होते हैं।
(D) कम बारीकी से बंध होते हैं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

106 निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन है?
(A) पटाखों का जलना
(B) मैगनीशियम तार का गरम होना
(C) कपड़े सुखाना
(D) पानी में चीनी का घुलना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

107 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, लेड का चिन्ह है?
(A) K
(B) Pb
(C) Au
(D) Na

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

108 निम्नलिखित में से किसने प्रोटॉन की खोज की थी?
(A) जेम्स चौडविक
(B) जॉन डाल्टन
(C) एर्नेस्ट रुदरफोड़े
(D) यूजीन गोल्डस्टीन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

109 सिलिकॉन क्या है?
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) नोबल गैस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

110 रक्त ___________ के माध्यम से गुर्दे में प्रवेश करता है।
(A) बाह्य श्रोणिफलकधमनी
(B) वृक्क धमनी
(C) कक्षा धमनी
(D) अंतःप्रकोष्ठिका धमनी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

111 लैक्टोस इंटॉलरेंस क्या है?
(A) ऐसी स्थिति जहाँ छोटी आंतडियां, दूध उत्पादों में मौजूद चीनी को तोड़ नहीं पाती हैं
(B) ग्लुटन के प्रति विपरीत प्रतिक्रियाएं, इसकी विशेषता होती है
(C) ऐसी स्थिति जहाँ फ्रक्टोस रक्त में पूरी तरह से सोख नहीं लिया जाता है।
(D) ऐसी स्थिति जहाँ, छोटी आंतडियां, ग्लूटन को तोड़ नहीं पाती है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

112 निम्निखित में से कौन सा विकल्प, शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग है?
(A) गुर्दा
(B) पेट
(C) जिगर
(D) फेफड़ा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

113 निम्नलिखित में से कौन सा तंत्रिका फाइबर से बना है जो प्रतिबिंब क्रियाओं में मध्यस्थता करता है और जो मस्तिष्क को आवेगों का आदान-प्रदान करता है?

(A) मोटर स्नायु (न्यूरॉन)
(B) मेरूदंड
(C) प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध
(D) कपालीय नसे

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

114 हमारे शरीर में कुल पोषक तत्वों तथा खनिजों का 90% शरीर के किस भाग में सर्वाधिक रूप से सोख लिया जाता है?
(A) गुर्दा
(B) बड़ी अंतड़ी
(C) पेट
(D) छोटी अंतड़ी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

115 निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से बच्चों में सूखा रोग रिकेट) नामक विकार पैदा होता है?
(A) विटामिन बी
(B) विटामिन ए
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

116 निम्नलिखित में से उस विटामिन की कमी से विकार का चयन करें जिसमें मुंह, गले, पैर के निछले हिस्से एवं पैर के पंजों में लाल रंग के धब्बे उत्पन्न होते हैं।
(A) पेलाग्रा
(B) बेरीबेरी
(C) स्कर्वी
(D) रतौंधी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

117 संयुक्त राज्य अमेरिका कृषि विभाग (यू.एस.डी.ए) दिशानिर्देशों के अनुसार 30 साल से अधिक उम्र के निष्क्रिय पुरुषों और महिलाओं को प्रतिदिन कितने कैलोरी खुराक का सेवन करना चाहिए?
(A) 1,000 से 1,400 कैलोरी
(B) 1,000 से 2,000 कैलोरी
(C) 1,600 से 2,400 कैलोरी
(D) 1,600 से 1,800 कैलोरी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

118 निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने चेचक हेतु टीका का खोज किया था?
(A) एडवर्ड जेन्नर
(B) इवा एंगवाल
(C) लुई पेस्चर
(D) एमिली रॉक्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

119 निम्नलिखित में से कौन सा मच्छर से उत्पन्न रोग नहीं है?
(A) डेंगु
(B) जिका
(C) चिकुनगुनिया
(D) दाद (रिंगवर्म)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

120 पौधों की पत्तियों के बहुत छोटे छिद्रों, अथवा स्टोमाटा के जरिए पानी के वाष्पीकरण को क्या कहते हैं?
(A) कंडेनसेशन
(B) सब्लिमेशन
(C) ट्रांसपिरेशन
(D) प्रेसिपिटेशन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer