Vikas Dal Adhikari, Vyayam Prashikshak, Kshetriya Yuva Kalayan Exam Paper - 2018

UPSSSC विकास दल अधिकारी, व्यायाम प्रशिक्षक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एग्जाम – 2018 (Answer Key)

141 6 अगस्त 1987 को कौन सा दिन था?
(A) शनिवार
(B) बुधवार
(C) मंगलवार
(D) गुरुवार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

142 एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 63 लंबी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें।
(A) 9√3 cm2
(B) 27√3 cm2
(C) 27 cm2
(D) 9 cm2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

143 x का मान ज्ञात करने के लिए समीकरण 6(5x – 4) = 16(5x + 1) को हल करें।
(A) 5/4
(B) -4/5
(C) -5/4
(D) 4/5

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

144 यदि tanA= ¾ हो, तो {(1+cosA)(1-cosA)/(1+sinA)(1-sinA)-7/16 का मान क्या होगा?
(A) 1/8
(B) 5
(C) 1
(D) 0

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

145 निम्नलिखित डेटा का माध्य 20.6 है। p का मूल्य क्या है?
upsssc exam 2018
(A) 22
(B) 25
(C) 28
(D) 30

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

146 तीन पाँसों को एक साथ फेंकने पर प्रतिदर्श समष्टि (सैम्पल स्पेस) में तत्वों की संख्या क्या होगी?

(A) 216
(B) 36
(C) 1296
(D) 1026

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

147 सौरीन की आयु और उसकी सेवा अवधि का योग 105 होने पर वह सेवानिवृत्त हो सकता है। वर्तमान में, उसकी आयु 40 वर्ष है और उसने 19 वर्षों तक कार्य किया है। यदि वह सेवानिवृत्त होने तक कार्य करता रहा, तो सेवानिवृत्त होने पर वह कितने वर्ष का होगा?
(A) 62 वर्ष
(B) 63 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

148 गार्गी 6 km/hr की गति से चलती है और 10 km/h की गति से दौड़ती है। वह अपने घर से विद्यालय तक चलने के स्थान पर दौड़ कर 4 मिनट 30 सेकंड का समय बचा लेती है। उसके घर से उसके विद्यालय के बीच की दूरी (किलोमीटर में) क्या है?

upsssc exam 2018

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

149 2sin 30° का मान क्या होगा?
(A) √2
(B) 0.5
(C) √3
(D) 1

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

150 35 परीक्षाओं में सुभायु के औसत प्राप्तांक 24 हैं। इंद्राणी के औसत प्राप्तांक अभी तक 21 हैं। किंतु उसने अभी तक केवल 31 परीक्षाएँ दी हैं। यदि प्रत्येक परीक्षा में अधिकतम अंक 48 हों, तो सुभायु के प्रदर्शन की बराबरी करने के लिए इंद्राणी के पास शेष चार परीक्षाओं में से किसी एक में कम से कम कितने अंक प्राप्त करने का अवसर अभी भी है?
(A) 44
(B) 45
(C) 46
(D) 47

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

HINDI

नीचे दिये गए गद्यांष को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए |प्रेम की भाषा शब्द रहित है। नेत्रों की, कपोलों की, मस्तक की भाषा भी शब्द-रहित है। जीवन का तत्व भी शब्द से परे है। सच्चा आचरण- प्रभाव, शील, अचल स्थिति – संयुक्त आचरण – ना तो साहित्य के लंबे व्याख्यानों से गठा जा सकता हैय न वेद की श्रुतियों के मीठे उपदेश सेय न अंजील सेय न कुरान सेय न धर्मचर्चा सेय न केवल सत्संग से । जीवन के अरण्य में घुसे हुए पुरुष के हृदय पर प्रकृति और मनुष्य के जीवन के मौन व्याख्यानों के यत्न से सुनार के छोटे हथौड़े की मंद-मंद चोटों की तरह आचरण का रूप प्रत्यक्ष होता है।

151 प्रेम की भाषा है
(A) अर्थ – रहित
(B) भाव – रहित
(C) ज्ञान – रहित
(D) शब्द – रहित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

152 ‘अरण्य’ का शाब्दिक अर्थ होता है
(A) वृक्ष
(B) जंगल
(C) उपवन
(D) पुष्प

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

153 ‘यत्न’ से आशय है
(A) भाषण
(B) रत्न
(C) प्रयास
(D) परिश्रम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

154 गद्यांश में किसकी महिमा का वर्णन है?
(A) आचरण
(B) प्रेम
(C) जीवन
(D) वेद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

155 गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक होगा –
(A) प्रेम की भाषा
(B) जीवन का अरण्य
(C) सच्चा आचरण
(D) मौन व्याख्यान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

156 शासकीय पत्र के सन्दर्भ में कौन सा कथन गलत है?
(A) पत्र के सबसे ऊपर पत्र संख्या लिखते हैं।
(B) पत्र संख्या के ऊपर तिथि लिखी जाती
(C) पत्र के बाईं ओर सेवा में लिखा जाता है।
(D) संबोधन ‘महोदय’ बाईं ओर लिखा जाता

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

157 यदि कोई पत्र सभी सम्बद्ध कार्यालयों को प्रेषित किया जाता है, तो उसे कहते हैं
(A) वैयक्तिक पत्र
(B) कार्यालय आदेश
(C) अधिसूचना
(D) परिपत्र

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

158 निम्न में दीर्घ स्वर कौन सा है?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) ऐ

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

159 निम्न में अन्तस्थ व्यंजन कौन सा है?
(A) क
(B) च
(C) ट
(D) य

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

160 निम्न में महाप्राण व्यंजन कौन सा है?
(A) त
(B) द
(C) भ
(D) म

Show Answer

Answer – C

Hide Answer