UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019 syllabus & Exam Pattern

UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019 syllabus & Exam Pattern

UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019 syllabus & Exam Pattern: UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019 syllabus & Exam Pattern UPSSSC द्वारा 21 अगस्त 2019 को जारी किया गया था। UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा (Combined Lower Subordinate Services (General Selection) Competitive Examination) के माध्यम से 5 विभागों में कुल 672 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा हेतु परीक्षा योजना एवं पाठ्यकम 2019

परीक्षा योजना (प्रारम्भिक परीक्षा)

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समयावधि
एकल प्रश्न पत्र दो घण्टा
भाग-1 सामान्य बुद्धि परीक्षण 25 50
भाग-2 सामान्य ज्ञान 50 100
भाग-3 सामान्य विज्ञान/अंक गणित 50 100
भाग-4- सामान्य हिन्दी 25 50
योग 150 300

 

उपरोक्त परीक्षा हेतु परीक्षा योजना में निगेटिव मार्किग (ऋणात्मक अंक) दिये जाने का भी प्राविधान है,जो कुल 1/4 अंक (25 प्रतिशत होगी)

परिशिष्ट-1

पाठ्यक्रम (प्रारम्भिक परीक्षा)

भाग-1-सामान्य बुद्धि परीक्षण

(1) युक्तिसंगत एवं आलोचनात्मक तथा विश्लेषणात्मक योग्यता
(2) सामान्य मानसिक योग्यता-ऐसे प्रश्न जिनसे अभ्यर्थी की परिणाम परक अभिक्षमता की परख हो सके।
(3) सांख्यिकीय विश्लेषण-ग्राफ और डायग्राम, जिनसे अभ्यर्थियों की सांख्यिकीय, ग्राफकीय डायग्राम संबंधी प्रस्तुत सूचना से सामान्य ज्ञान संबधी परिणाम निष्कर्ष निकालने की क्षमता की परख हो सके।

भाग-2 सामान्य ज्ञान

(1) कम्पयूटर ज्ञान-कम्प्यूटर का परिचय,हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर, कम्प्यूटर नेटवर्क, इन्टरनेट एवं ई-मेल।
(2) उ0प्र0 पर आधारित विशिष्ट प्रश्न-शिक्षा, संस्कृति कृषि, जनसंख्या, व्यापार एवं वाणिज्य, उद्योग,सामाजिक प्रथाएं,ललित कला लोक कलाएं(गायन,संगीत,नाटक आदि विधाओं की सामान्य जानकारी) आदि।
(3) अन्तर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें सम्प्रेक्षण कौशल, निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान भी समाहित होगा।
(4) सामान्य मानव व्यवहार-अनुशासन, नैतिकता, नेतृत्व, महिलाओं का सशक्तीकरण।
(5) भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन भारतीय इतिहास के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक पक्षों की समान्य जानकारी। भातीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन, राष्ट्रीयता का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के संबंध में सारपरक जानकारी अपेक्षित है।

(6) भारत एवं विश्व भूगोल,भारत एवं विश्व का भौतिक,सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल-भारत के भूगोल अन्तर्गत देश के भौतिक,सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न होंगे। विश्व भूगोल में विषय की कंवल सामान्य जानकारी अपक्षित होगी।
(7) भारतीय राजनीति एवं शासन, संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, लोकनीति एवं अधिकारित मुद्दे आदि- भारतीय राजनीति एवं शासन के अन्तर्गत देश के संविधान पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे।
(8) भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास एवं गांधी विचाराधारा-अभ्यर्थियों के जनसंख्या,पर्यावरण तथा नगरीकरण से संबंधित समस्याओं एवं पारस्परिक संबंध,भारतीय आर्थिक नीति एवं भारतीय संस्कृति के व्यापक स्वरूप के ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा। बैकिंग, बहीलेखन और लेखाशास्त्र आदि से संबंधित प्रश्न होंगे।
(9) राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं-इसमें खेलकूद के प्रश्न भी सम्मिलित होंगे।
(10) भारतीय कृषि-भारत में कृषि कृषि उत्पाद एवं उसके विपणन के संबंध में सामान्य जानकारी की अपेक्षा अभ्यर्थियों से होगी।

भाग-3-सामान्य विज्ञान तथा अंक गणित

(1) सामान्य विज्ञान- सामान्य विज्ञाान (विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन, भौतिकी) के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे,जिसकी ऐसे किसी भी सुशिक्षित वयक्ति से अपेक्षा की जा सकती है,जिसमें वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया हो। इसमें भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका संतुलित आहार, कैलोरी डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोटीन, विटामिन, डायरिया, विटामिन की कमी से होने वाली बीमारियां एवं बचाव, एनीमिया,विभिन्न बीमारियों में भोज्य पदार्थ का महत्व टीकाकरण का महत्व, जल चक्र, जल स्रोत के प्रकार,पेयजल गुणवत्ता के मानक, एक्यूफर, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेजिस्टिविटी सर्वेक्षण आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
(2) प्रारम्भिक गणित हाईस्कूल स्तर तक-इसमें अंकगणित, बीजगणित एवं रेखागणित से संबंधित प्रश्न होंगे।

भाग-4-सामान्य हिन्दी

(1) अपठित गद्यांश का संक्षेपण, उससे संबंधित प्रश्न, रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।
अथवा अपठित उर्दू गद्यांश का संक्षेपण, उससे संबंधित प्रश्न, रेखांकित अंशो की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक। (केवल सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर जिला सूचना अधिकारी/संवीक्षक (उर्दू) के पद के अभ्यर्थियों के लिए)
(2) शासकीय, अर्द्धशासकीय,वैयक्तिक तथा व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को
सम्बाधित पत्र कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र संबंधी प्रश्न।
(3) वर्ण एवं धवनि विचार: उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा-पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण।
(4) शब्द रचनाः संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय।
(5) शब्द प्रकारः (क) तत्सम,अर्द्धतत्सम तद्भव, देशज, विदेशी।
(ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण किया, अव्यय (किया विशेषण, संबंध सूचक, विस्मयबोधक निपात)
(6) शब्द ज्ञान: पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक,उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली।
(7) शब्द शुद्धि।
(8) व्याकरणिक कोटियां : परसर्ग, लिंग, वचन, पुरूष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य।
(9) वाक्य रचना, प्रकार-सरल, संयुक्त, मिश्र, वाक्य शुद्धि।
(10) विराम चिन्हों का प्रयोग।
(11) मुहावरे/लोकोक्तियां।
(12) अनुवाद:समतुल्य शब्द चयन, वाक्यांश का अर्थ।
(13) उ0प्र0 की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां।
(14) हिन्दी से अंगेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद।
(15) हिन्दी भाषा/हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान।

अथवा

उर्दू भाषा/उर्दू साहित्य का सामान्य ज्ञान। (केवल सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर जिला सूचना अधिकारी /संवीक्षक (उर्दू) के पद के अभ्यर्थियों के लिए)

परीक्षा योजना (मुख्य परीक्षा)

प्रश्नों की संख्या अंक समयावधि
प्रथम प्रश्न पत्र एक घण्टा तीस मिनट
भाग-1 सामान्य बुद्धि परीक्षण 25
भाग-2 सामान्य ज्ञान 75 150
योग 100 200
द्वितीय प्रश्न पत्र एक घण्टा तीस मिनट
भाग-1 सामान्य विज्ञान /अंकगणित 75 150
भाग-2 सामान्य हिन्दी 25 50
योग 100 200
कुल योग 400

 

उपरोक्त परीक्षा हेतु परीक्षा योजना में निगेटिव मार्किंग(ऋणात्मक अंक दिए जाने का भी प्राविधान है,जो कुल 1/4अंक (25प्रतिशत) होगी। प्रश्नों का कठिनाई स्तर उच्च होगा।

परिशिष्ट-2

पाठ्यकम मुख्य परीक्षा

प्रथम प्रश्न पत्र

भाग-1 सामान्य बुद्धि परीक्षण

(1) युक्तिसंगत एवं आलोचनात्मक तथा विश्लेषणात्मक योग्यता
(2) सामान्य मानसिक योग्यता-ऐसे प्रश्न जिनसे अभ्यर्थी की परिणाम परक अभिक्षमता की परख हो सके।
(3) सांख्यिकीय विश्लेषण-ग्राफ और डायग्राम जिनसे अभ्यर्थियों की सांख्यिकीय,ग्राफकीय डायग्राम
संबंधी प्रस्तुत सूचना से सामान्य ज्ञान संबधी परिणाम निष्कर्ष निकालने की क्षमता की परख हो
सके।

भाग-2- सामान्य ज्ञान

(1) कम्पयूटर ज्ञान-कम्प्यूटर का परिचय,हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर, कम्प्यूटर नेटवर्क, इन्टरनेट एवं ई-मेल।
(2) उ0प्र0 पर आधारित विशिष्ट प्रश्न-शिक्षा, संस्कृति कृषि, जनसंख्या, व्यापार एवं वाणिज्य, उद्योग, सामाजिक प्रथाएं, ललित कला लोक कलाएं(गायन,संगीत,नाटक आदि विधाओं की सामान्य जानकारी) आदि।
(3) अन्तर्वैयक्तिक क्षमता जिसमें सम्प्रेक्षण कौशल, निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान भी समाहित होगा।
(4) सामान्य मानव व्यवहार-अनुशासन,नैतिकता,नेतृत्व,महिलाओं का सशक्तीकरण।
(5) भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन भारतीय इतिहास के अंतर्गत सामाजिक,आर्थिक एवं राजनैतिक पक्षों की समान्य जानकारी। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से स्वतंत्रता आन्दोलन,राष्ट्रीयता का अभ्युदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के संबंध में सारपरक जानकारी अपेक्षित है।
(6) भारत एवं विश्व भूगोल,भारत एवं विश्व का भौतिक,सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल-भारत के भूगोल के अन्तर्गत देश के भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न होंगे। विश्व भूगोल में विषय की केवल सामान्य जानकारी अपेक्षित होगी।
(7) भारतीय राजनीति एवं शासन,संविधान,राजनीतिक व्यवस्था,पंचायती राज,लोकनीति एवं अधिकारित मुद्दे आदि भारतीय राजनीति एवं शासन के अन्तर्गत देश के संविधान पंचायती राज तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे।
(8) भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास एवं गांधी विचाराधारा-अभ्यर्थियों के जनसंख्या,पर्यावरण तथा नगरीकरण से संबंधित समस्याओं एवं पारस्परिक संबंध, भारतीय आर्थिक नीति एवं भारतीय संस्कृति के व्यापक स्वरूप के ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा । बैकिंग,बहीलेखन और लेखाशास्त्र आदि से संबंधित प्रश्न होंगे।
(9) राष्ट्रीय एवं अर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं-इसमें खेलकूद के प्रश्न भी सम्मिलित होंगे।
(10) भारतीय कृषि-भारत में कृषि,कृषि उत्पाद एवं उसके विपणन के संबंध में सामान्य जानकारी की अपेक्षा अभ्यर्थियों से होगी।

द्वितीय प्रश्न पत्र

भाग-1 सामान्य विज्ञान तथा अंक गणित

(1) सामान्य विज्ञान- सामान्य विज्ञान (विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन, भौतिकी) के प्रश्न दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से संबंधित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य परिबोध एवं जानकारी पर आधारित होंगे,जिसकी ऐसे किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है,जिसनें वैज्ञानिक विषयों का विशेष अध्ययन नहीं किया हो। इसमें भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका संतुलित आहार, कैलोरी डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोटीन, विटामिन, डायरिया,विटामिन की कमी से होने वाली बीमारियां एवं बचाव,एनीमिया,विभिन्न बीमारियों में भोज्य पदार्थ का महत्व टीकाकरण का महत्व, जल चक, जल स्रोत के प्रकार, पेयजल गुणवत्ता के मानक, एक्यूफर इलेक्ट्रा मैग्नेटिक रेजिस्टिविटी सर्वेक्षण आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
(2) प्रारम्भिक गणित हाईस्कूल स्तर तक इसमें अंकगणित, बीजगणित एवं रेखागणित से संबंधित प्रश्न होंगे ।

भाग-2 सामान्य हिन्दी

(1) अपठित गद्यांश का संक्षेपण,उससे संबंधित प्रश्न,रेखांकित अंशों की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।

अथवा

अपठित उर्दू गद्यांश का संक्षेपण उससे संबंधित प्रश्न,रेखांकित अंशो की व्याख्या एवं उसका उपयुक्त शीर्षक।
(केवल सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर जिला सूचना अधिकारी/संवीक्षक (उर्दू) के पद के अभ्यर्थियों के लिए)

(2) शासकीय,अर्द्धशासकीय,वैयक्तिक तथा व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को सम्बोधित पत्र कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र संबंधी प्रश्न।
(3) वर्ण एवं धवनि विचार : उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा-पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण।
(4) शब्द रचनाः संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय।
(5) शब्द प्रकारः (क) तत्सम, अर्द्धतत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी
(ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (किया विशेषण, संबंध सूचक विस्मयबोधक निपात)
(6) शब्द ज्ञान: पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद,व्याक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली।
(7) शब्द शुद्धि।
(8) व्याकरणिक कोटियां : परसर्ग, लिंग वचन, पुरूष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य।
(9) वाक्य रचना, प्रकार-सरल, संयुक्त, मिश्र, वाक्य शुद्धि।
(10) विराम चिन्हों का प्रयोग।
(11) मुहावरे/लोकोक्तियां।
(12) अनुवाद: समतुल्य शब्द चयन,वाक्यांश का अर्थ।
(13) उ0प्र0 की मुख्य बोलियां तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग में होने वाली अशुद्धियां।
(14) हिन्दी से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद।
(15) हिन्दी भाषा/हिन्दी साहित्य का सामान्य ज्ञान।

अथवा

उर्दू भाषा/उर्दू साहित्य का सामान्य ज्ञान
(केवल सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अपर जिला सूचना अधिकारी/ संवीक्षक (उर्दू) के पद के अभ्यर्थियों के लिए)

नोटः प्रश्नों का कठिनाई स्तर उच्च होगा।

UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा Official Syllabus and Exam pattern 2019 : Download PDF

UPSSSC Previous Question Paper: Click Here

UPSSSC official website : http://upsssc.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.