101. ABC के मध्य बिन्दु क्रमशः D, E, F हैं । ज्ञात कीजिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(1) ΔDEF का क्षेत्रफल = ¼ ΔABC का क्षेत्रफल
(2) ΔDEC का क्षेत्रफल = ⅓ ΔABC का क्षेत्रफल
(3) ΔDEF का क्षेत्रफल = ½ ΔABC का क्षेत्रफल
(4) ΔDEF का क्षेत्रफल = ΔABC का क्षेत्रफल
Show Answer
Hide Answer
102. यदि किसी दिये गये आँकड़े का समान्तर माध्य = A, ज्यामितीय माध्य = G तथा हरात्मक माध्य – हो, तो
(2) A ≥ G ≥ H
(3) A ≤ G ≤ H
(4) A ≤ G ≥ H
Show Answer
Hide Answer
103. यदि दो संख्याओं का अन्तर तथा गुणनफल क्रमशः 5 तथा 36 हो, तो उनके व्युत्क्रमों का अन्तर है
(1) 9/5
(2) 5/9
(3) 31/36
(4) 5/36
Show Answer
Hide Answer
104. बीसवीं सदी के स्वशिक्षित भारतीय गणितीय प्रतिभावान कौन थे ?
(1) हरीश चन्द्र
(2) श्रीनिवास रामानुजन
(3) श्रीधराचार्य
(4) आर्यभट्ट
Show Answer
Hide Answer
105. किसी कमरे की चारों दीवारों का क्षेत्रफल 660 m2 है तथा लंबाई उसकी चौड़ाई की दुगुनी है । यदि कमरे की ऊँचाई 11 m है, तो उसकी छत का क्षेत्रफल है
(1) 75 m2
(2) 100 m2
(3) 150 m2
(4) 200 m2
Show Answer
Hide Answer
106. का महत्तम समापवर्तक है
(1) 330/17
(2) 330/7
(3) 17/330
(4) 7/ 330
Show Answer
Hide Answer
107. (7 – 2√10) का वर्गमूल है।
(1) (2 + √5)
(2) (√2 + √5)
(3) (√3 – 2)
(4) (√6 -1)
Show Answer
Hide Answer
108. एक वर्ग और एक समबाह त्रिभुज की एक भुजा उभयनिष्ठ है । यदि त्रिभुज की एक भुजा 4/3 cm लंबी है, तो इस आकृति का परिमाप क्या होगा?
Show Answer
Hide Answer
109. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 99 से विभाजित होती है ?
(1) 3572406
(2) 913462
(3) 135792
(4) 114345
Show Answer
Hide Answer
110. π क्या है ?
(1) पूर्णांक
(2) अभाज्य संख्या
(3) अपरिमेय संख्या
(4) परिमेय संख्या
Show Answer
Hide Answer
111. यदि 103x = 125 हो, तो 10-2x का मान होगा
Show Answer
Hide Answer
112. 16075 को किसी संख्या से भाग देने से भाग देने पर भागफल 167 तथा शेषफल 43 प्राप्त होता है, तो भाजक होगा
(1) 86
(3) 56
(2) 96
(4) 76
Show Answer
Hide Answer
113. 50 से छोटे धन पूर्णांकों में अभाज्यों की संख्या है
(1) 25
(2) 16
(3) 15
(4) 14
Show Answer
Hide Answer
114. दो संख्याओं में से बड़ी संख्या का दुगुना छोटी संख्या के पाँच गुने से 3 ज्यादा है तथा बड़ी संख्या के चार गुने और छोटी संख्या के तीन गुने का योग 71 है । वे संख्याएँ क्या हैं ?
(1) 17, 1
(2) 14, 5
(3) 11, 9
(4) 43, 8
Show Answer
Hide Answer
115. एक वर्ग का क्षेत्रफल जिसकी एक भुजा 8 cm है, उस आयत के क्षेत्रफल के बराबर है जिसकी लंबाई 16 cm है । आयत की चौड़ाई ज्ञात करें ।
(1) 12 cm
(2) 6 cm
(3) 8 cm
(4) 4 cm
Show Answer
Hide Answer
116.
Show Answer
Hide Answer
117. यदि 5 जनवरी 1991 को शनिवार था, तो 3 मार्च, 1992 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
(1) मंगलवार
(2) रविवार (इतवार)
(3) सोमवार
(4) शनिवार
Show Answer
Hide Answer
118. हल कीजिए
(1) 1/16
(2) 3/64
(3) 5/24
(4) 11/64
Show Answer
Hide Answer
119. एक त्रिभुज की रचना करने के लिए संभव भुजाएं हैं
(1) 6.3 सेमी, 5.9 सेमी, 4.6 सेमी
(2) 6.5 सेमी, 105 मिमी, 39 मिमी
(3) 3.5 सेमी, 9.2 सेमी, 5.3 सेमी
(4) 6 सेमी, 3 सेमी, 3 सेमी
Show Answer
Hide Answer
120. को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(1) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
Check other parts Answer key –
Answer key
Best
Cut off kitani hai
Thank for helping us..
Veri Good