UPTET Exam Paper 18 November 2018 – Paper 1 Hindi Part (Answer Key): UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper 1: Recruitment exam paper of teachers for Primary Level (Class 1 to Class 5) held by Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) on 18 November 2018 is available here.
परीक्षा :— UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग :— हिंदी
परीक्षा आयोजक :— UPBEB
कुल प्रश्न :— 30
UPTET Exam Paper 1 (हिंदी भाग)- 18 November 2018
1. यह पुस्तक किसकी है? में रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए :
(1) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन
(2) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन, स्त्रीलिंग
(3) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
(4) सम्बोधन अव्यय
Show Answer
Hide Answer
2. ‘विश्लेषण’ शब्द का विलोम होगा :
(1) व्याख्या
(2) विवेचन
(3) संश्लेषण
(4) विभाजित
Show Answer
Hide Answer
3. जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ लगाने से होता है, उसे क्या कहते हैं?
(1) मूर्धन्य
(2) कंठ्य
(3) दन्त्य
(4) अनुनासिक
Show Answer
Hide Answer
4. निम्नलिखित में से ‘ऊष्म व्यंजन’ कौन-से हैं?
(1) च–छ–ज
(2) श-ष-स
(3) अ-ब-स
(4) य-र-ल
Show Answer
Hide Answer
5. ‘अत्यधिक’ का विलोम क्या है?
(1) अनधिगत
(2) अत्यल्प
(3) अत्याधिक
(4) अनधीन
Show Answer
Hide Answer
6. ‘ऋत’ का विलोम क्या है?
(1) विकीर्ण
(2) अनृत
(3) वक्र
(4) अनैक्य
Show Answer
Hide Answer
7. ‘संकल्प’ शब्द में उपसर्ग बताइए :
(1) सन्
(2) सम्
(3) सक्
(4) सन्क
Show Answer
Hide Answer
8. मुझसे खड़ा भी हुआ नहीं जाता। इस वाक्य का वाच्य होगा :
(1) कर्तृवाच्य
(2) भाववाच्य
(3) कर्मवाच्या
(4) अन्य
Show Answer
Hide Answer
9. तद्भव और उसके तत्सम का कौन-सा मेल गलत है?
(1) लुनाई–लावण्यता
(2) लौंग–लवंग
(3) आँत—अंत्र
(4) आयसु–आदेश
Show Answer
Hide Answer
10. लेखक और उसकी रचना का कौन-सा जोड़ा गलत है?
(1) स्कन्दगुप्त- लक्ष्मीनारायण मिश्र
(2) संस्कृति के चार अध्याय—रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(3) रसज्ञ-रंजन–आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
(4) अशोक के फूल–आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
Show Answer
Hide Answer
11. कवि और उसकी रचना का कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(1) परिमल—सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(2) शिवराज भूषण–भूषण
(3) शब्द रसायन–देव
(4) उद्धव शतक–भारतेन्दु हरिश्चंद्र
Show Answer
Hide Answer
12. लेखक और उसकी कृति के युग्म में कौन-सा युग्म गलत है?
(1) आर्यों का आदि देश-डॉ सम्पूर्णानंद
(2) बोल्गा से गंगा–राहुल सांकृत्यायन
(3) सूरज का सातवाँ घोड़ा-धर्मवीर भारती
(4) दर्शन दिग्दर्शन–रामचंद्र शुक्ल
Show Answer
Hide Answer
13. विराम-चिह्न की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(1) हाँ मेरा यही विचार है।
(2) वह ईमानदार, परिश्रमी, कर्मठ और मृदुभाषी है।
(3) उसके पास धन-वैभव, नौकर-चाकर आदि सभी कुछ था।
(4) आप हमारे घर आना चाहते हैं, तो आइए; ठहरना चाहते हैं, तो ठहरिए।
Show Answer
Hide Answer
14. कौन-सा शब्द भिन्न अर्थ और प्रकृति का है?
(1) सनातन
(2) चिरंतन
(3) शाश्वत
(4) अधुनातन
Show Answer
Hide Answer
15. ‘अर्वाचीन’ शब्द का विलोम होगा :
(1) अधुनातन
(2) प्राचीन
(3) अद्यतन
(4) सनातन
Show Answer
Hide Answer