UPTET Exam Paper 18 November 2018 - Hindi Set (Answer Key)

UPTET Exam Paper 18 November 2018 – Hindi Part (Answer Key)

UPTET Exam Paper 18 November 2018 – Paper 1 Hindi Part (Answer Key): UPTET (Teachers Eligibility Test) Paper 1: Recruitment exam paper of teachers for Primary Level (Class 1 to Class 5) held by Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) on 18 November 2018 is available here.

परीक्षा  :— UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग :— हिंदी
परीक्षा आयोजक  :— UPBEB
कुल प्रश्न :— 30

UPTET Exam Paper 1 (हिंदी भाग)- 18 November 2018

1. यह पुस्तक किसकी है? में रेखांकित शब्द का पद-परिचय दीजिए :

(1) गुणवाचक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन
(2) सार्वनामिक विशेषण (पुस्तक विशेष्य), एकवचन, स्त्रीलिंग
(3) सर्वनाम, एकवचन, स्त्रीलिंग
(4) सम्बोधन अव्यय

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

2. ‘विश्लेषण’ शब्द का विलोम होगा :
(1) व्याख्या
(2) विवेचन
(3) संश्लेषण
(4) विभाजित

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

3. जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ लगाने से होता है, उसे क्या कहते हैं?
(1) मूर्धन्य
(2) कंठ्य
(3) दन्त्य
(4) अनुनासिक

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

4. निम्नलिखित में से ‘ऊष्म व्यंजन’ कौन-से हैं?
(1) च–छ–ज
(2) श-ष-स
(3) अ-ब-स
(4) य-र-ल

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

5. ‘अत्यधिक’ का विलोम क्या है?

(1) अनधिगत
(2) अत्यल्प
(3) अत्याधिक
(4) अनधीन

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

6. ‘ऋत’ का विलोम क्या है?
(1) विकीर्ण
(2) अनृत
(3) वक्र
(4) अनैक्य

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

7. ‘संकल्प’ शब्द में उपसर्ग बताइए :
(1) सन्
(2) सम्
(3) सक्
(4) सन्क

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

8. मुझसे खड़ा भी हुआ नहीं जाता। इस वाक्य का वाच्य होगा :
(1) कर्तृवाच्य
(2) भाववाच्य
(3) कर्मवाच्या
(4) अन्य

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

9. तद्भव और उसके तत्सम का कौन-सा मेल गलत है?
(1) लुनाई–लावण्यता
(2) लौंग–लवंग
(3) आँत—अंत्र
(4) आयसु–आदेश

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

10. लेखक और उसकी रचना का कौन-सा जोड़ा गलत है?
(1) स्कन्दगुप्त- लक्ष्मीनारायण मिश्र
(2) संस्कृति के चार अध्याय—रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(3) रसज्ञ-रंजन–आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
(4) अशोक के फूल–आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

11. कवि और उसकी रचना का कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(1) परिमल—सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(2) शिवराज भूषण–भूषण
(3) शब्द रसायन–देव
(4) उद्धव शतक–भारतेन्दु हरिश्चंद्र

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

12. लेखक और उसकी कृति के युग्म में कौन-सा युग्म गलत है?
(1) आर्यों का आदि देश-डॉ सम्पूर्णानंद
(2) बोल्गा से गंगा–राहुल सांकृत्यायन
(3) सूरज का सातवाँ घोड़ा-धर्मवीर भारती
(4) दर्शन दिग्दर्शन–रामचंद्र शुक्ल

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

13. विराम-चिह्न की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(1) हाँ मेरा यही विचार है।
(2) वह ईमानदार, परिश्रमी, कर्मठ और मृदुभाषी है।
(3) उसके पास धन-वैभव, नौकर-चाकर आदि सभी कुछ था।
(4) आप हमारे घर आना चाहते हैं, तो आइए; ठहरना चाहते हैं, तो ठहरिए।

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

14. कौन-सा शब्द भिन्न अर्थ और प्रकृति का है?
(1) सनातन
(2) चिरंतन
(3) शाश्वत
(4) अधुनातन

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

15. ‘अर्वाचीन’ शब्द का विलोम होगा :
(1) अधुनातन
(2) प्राचीन
(3) अद्यतन
(4) सनातन

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.