UPTET exam paper 8 January 2020 – Paper 1 SANSKRIT (Answer Key)

76. ‘गोधूम’ शब्द का अर्थ है।
(1) गेहूँ
(2) चावल
(3) गाय का दूध
(4) गदहा

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

77. विसर्ग सन्धि का उदाहरण है
(1) महौषधिः
(2) सन्मित्रम्
(3) तल्लयः
(4) नमस्ते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

78. स्पर्श संज्ञक वर्गों की संख्या है
(1) 08
(2) 25
(3) 5
(4) 30

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

79. ‘बालिका’ इस पद में प्रत्यय है
(1) याट्
(2) डाप
(3) चाप
(4) टाप

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

80. ‘पर्यन्त’ में उपसर्ग है
(1) परा
(2) परि
(3) प्र
(4) पर

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

81. ‘मनोरथः’ में सन्धि है

(1) परसवर्ण सन्धि
(2) अनुनासिक सन्धि
(3) विसर्ग सन्धि
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

82. “नेत्रीभ्याम् अश्रूणि पतन्ति’ में नेत्राभ्याम् पद में विभक्ति है
(1) पञ्चमी
(2) द्वितीया
(3) षष्ठी
(4) सप्तमी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

83. ‘अशनि’ शब्द है
(1) नपुंसक लिङ्ग
(2) स्त्रीलिङ्ग
(3) पुल्लिङ्ग
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

84. ‘तया नृपोऽनुगम्यते’ में वाच्य है
(1) भाववाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) कर्तृवाच्य
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

85. ‘यूपदारु’ पद में समास है
(1) द्वन्द्वः
(2) बहुव्रीहिः
(3) अव्ययीभावः
(4) तत्पुरुषः

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्र.सं. 86 एवं 87 के उत्तर दीजिए।
समाजे सर्वत्र दुर्जना: पीडयन्ति जनान् । यद्यपि सज्जनानां संख्या अधिका अस्ति तथापि दुर्जना एवं प्रबला: इति महदाश्चर्यम् । यतो हि सज्जना: प्राय: तटस्थाः भवन्ति । यदि दुर्जनानां प्रतिपदं विरोधं सज्जना: करिष्यन्ति तर्हि निश्चयेन समाज: निर्भयो भविष्यति ।

86. उपर्युक्त गद्य के अनुसार समाज में किसकी संख्या कम है ?
(1) ‘निर्भयों की
(2) शिक्षकों की
(3) सज्जनों की
(4) दुर्जनों की

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

87. उपर्युक्त गद्य के अनुसार दुष्ट लोग समाज में क्यों प्रबल दिखते
(1) क्योंकि उनकी पहुँच होती है।
(2) क्योंकि सज्जन तटस्थ रहते हैं।
(3) क्योंकि वे धनी होते हैं।
(4) क्योंकि उनकी संख्या अधिक होती है ।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

निम्नलिखित श्लोक को पढ़िए तथा इससे सम्बद्ध प्रश्न सं. 88 एवं 89 के उत्तर दीजिए। महान् वृक्षों जायते वर्धते च
तं चैव भूतानि समाश्रयन्ति । यदा वृक्षश्छिद्यते दह्यते च
तदाश्रया अनिकेता भवन्ति ।।

88. इस श्लोक का भाव है
(1) वृक्ष को काटना या जलाना नहीं चाहिए ।
(2) वृक्ष पर सारे प्राणी आश्रित होते हैं ।
(3) वृक्ष महान् होता है।
(4) प्राणी जो वृक्ष पर आश्रित होते हैं, वृक्ष के नष्ट होने पर वे भी निराश्रित हो जाते हैं ।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

89. उपर्युक्त श्लोक में भूतानि’ का तात्पर्य है
(1) आश्रय
(2) प्राणी
(3) वृक्ष
(4) नाश

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

90. ‘भू’ धातु का लोट् लकार, मध्यम पुरुष, एकवचन रूप है
(1) भवानि
(2) भवसि
(3) भव
(4) भवतु

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

Part 1 – UPTET exam paper 8 January 2020 – Paper 1 Child Development (Answer Key)

Part 2 – UPTET exam paper 8 January 2020 – Paper 1 HINDI (Answer Key)

Part 3 – UPTET exam paper 8 January 2020 – Paper 1 English

Part 4 – UPTET exam paper 8 January 2020 – Paper 1 MATHEMATICS (Answer Key)

Part 5 – UPTET exam paper 8 January 2020 – Paper 1 ENVIRONMENTAL STUDIES (Answer Key)

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.