आबकारी सिपाही 2012 हल प्रश्नपत्र

60. उत्तराखंड राज्य में निम्न में से कौन-सा हाथ का आभूषण है
(A) मुर्खीर
(B) गुंठी 
(C) पोंटा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
अधिक जानकारी के लिये पढ़ें – उत्तराखंड राज्य के पारंपरिक परिधान

61. कत्यूरी राजवंश का अंतिम राजा था
(A) ब्रहमदेव
(B) कल्याण चंद्र
(C) अजय पाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

62. ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) उत्तर 

63. उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) नैनीताल
(D) उत्तरकाशी

64. चमोली जिले का मुख्यालय स्थित है
(A) जोशीमठ
(B) कर्णप्रयाग
(C) नंदप्रयाग
(D) गोपेश्वर

65. किस भारतीय राज्य में कोई भी अनुसूचित जनजाति समुदाय नहीं है
(A) सिक्किम
(B) गुजरात
(C) हरियाणा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

66. कालिदास का जन्म स्थल किस स्थान को माना जाता है
(A) कालसी – देहरादून
(B) कबिल्टा – कालीमठ
(C) कपकोट – बागेश्वर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

67. “टिंचरी माई” का वास्तविक नाम क्या है
(A) सीता देवी
(B) गीता देवी
(C) ठगुली देवी
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

68. कौन सा रोग प्रवजन द्वारा प्रभावित नहीं होता है
(A) तपेदिक
(B) एच.आई.वी.
(C) मलेरिया
(D) कैंसर

69. बोलने में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है
(A) विश्व पर्यावरण दिवस – 5 जून
(B) विश्व स्वास्थ्य दिवस – 7 अप्रैल
(C) विश्व जनसंख्या दिवस – 15 जुलाई
(D) विश्व एड्स दिवस – 1 दिसंबर

70. एकमात्र गैस कौन सी है जो सूर्य की खतरनाक अल्ट्रावायलेट विकिरण को अवशोषित कर सकती है –  
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन

71. किसने भारतीय लोक सेवाओं को भारतीय संविधान का स्टील फ्रेम कहा है-  
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

72. कौन-सा स्वतंत्र राज्य लोगों की सहमति से भारतीय संघ में सम्मिलित हुआ
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) सिक्किम 
(C) (A) और (B) दोनों 
(D) 
उत्तर प्रदेश 

73. स्थानीय निकायों के चुनावों में राजनैतिक दलों के प्रवेश का विरोध किया –
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) सरदार बल्लब भाई पटेल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

74. निम्न में से कौन सी संस्था सामाजिक आंकेक्षण के लिए उत्तरदाई है
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

75. गढ़वाल मंडल में कुल कितने जनपद है
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 5

76. निम्न में से किस राज्य में 2001 – 2011 के दौरान दशकीय वृद्धि का उच्चतम प्रतिशत है –
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

77. रोजगार गारंटी योजना सर्वप्रथम कहां आरंभ की गई –
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

78. भारत में कृषि के कम उत्पादक के कारण है
(A) अपर्याप्त सिंचाई सुविधाएं
(B) मानसून पर अत्यधिक निर्भर रहना
(C) नई प्रोद्योगिकी का अभाव
(D) उपरोक्त सभी

79. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSM) आरंभ करने के वर्षों को चुनिए
(A) 2001 – 2
(B) 2004 – 5
(C) 2010 – 11
(D) 2007 – 08

(80) बिजली के वाटर हीटर प्रचालन का सिद्धांत क्या है
(A) संवहन
(B) विकिरण
(C) चालन
(D) प्रेरण