Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

81. सृजन भारत, नवाचार भारत सम्बन्धित हैं
(A) बौद्धिक सम्पदा अधिकार से
(B) कौशल विकास से
(C) एम.एस.एम.ई. सेक्टर को नया बनाने से
(D) प्रयोगशाला से खेत तक प्रचार से

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

82. उदय कोटक समिति सम्बन्धित है
(A) निगमित शासन
(B) लोक क्षेत्र बैंकों को पुनर्संरचना
(C) 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना
(D) नीति आयोग की पुनर्संरचना

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

83. भारत का अन्तर्राष्ट्रीय माल विनिमय है
(A) मुम्बई में
(B) अहमदाबाद में
(C) गांधी नगर में
(D) वड़ोदरा में

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

84. बी. पी. एल. आर. किसके लिए है?
(A) गरीबी से नीचे ऋण दर
(B) बेस प्राइम ऋण दूर
(C) बैंक धन ऋण दर
(D) गरीबी रेखा के नीचे का अनुपात

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

85. संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना चलती रहेगी
(A) मार्च 2019 तक
(B) मार्च 2020 तक
(C) मार्च 2021 तक
(D) मार्च 2022 तक

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

86. निम्नलिखित में से किस पहल का प्रयास आयकर विभाग द्वारा करदाताओं से प्रत्यक्ष संवाद करने के लिए किया गया है?

(A) आयकर सेतु
(B) स्वयं
(C) स्वयम् प्रभा
(D) सुगम वार्ता

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

87. निम्नलिखित में से एक उत्तराखण्ड का नृत्य का प्रकार नहीं हैं
(A) चांचरी
(B) छपेली
(C) झोड़ा
(D) कालबेलिया

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

88. वह जिला जहाँ प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर स्थित है?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

89. ‘सौभाग्य’ वेब-पोर्टल की निम्नलिखित की देख-रेख के लिए प्रारम्भ किया गया है
(A) सार्वभौम परिवारों के विद्युतीकरण के लिए
(B) गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के लिए
(C) बालिकाओं की सुरक्षा के लिए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

90. राष्ट्रीय लघु औद्योगिक दिवस मनाया जाता है?
(A) अगस्त 25 को
(B) अगस्त 30 को
(C) सितम्बर 1 को
(D) अक्टूबर 1 को

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

91. निम्नलिखित में से असंगत जोड़े का चयन कीजिए
(A) उत्तर प्रदेश-लखनऊ
(B) पश्चिमी बंगाल-कोलकाता
(C) उत्तराखण्ड-देहरादून
(D) पंजाब-गुरुग्राम

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

92. उत्तराखण्ड राज्य किस वर्ष बनाया गया?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

93. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद आदर्श ग्राम योजना प्रारम्भ की है?
(A) 11 अक्टूबर, 2014
(B) 10 अक्टूबर, 2014
(C) 26 अगस्त, 2014
(D) 15 अगस्त, 2014

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

94. उत्तराखण्ड से लोक सभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं?
(A) 20
(B) 15
(C) 5
(D) 80

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

95. किस क्षेत्र में भारत-अमरीका सैनिक अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2014’ सम्पन्न हुआ?
(A) सोलन (हिमाचल प्रदेश)
(B) गैरसैण (उत्तराखण्ड)
(C) रानीखेत (उत्तराखण्ड)
(D) पुंछ (जम्मू-कश्मीर)

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

96. खेलों में उत्तम प्रदर्शन के लिए कौनसा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) जमनालाल बजाज पुरस्कार
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) टैगोर पुरस्कार
(D) मूर्तिदेवी पुरस्कार

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

97. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन ?
(A) श्रीमती एनी बेसेन्ट
(B) सुचेता कृपलानी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इन्दिरा गांधी

Show Answer

Answer -A
Note :- सरोजिनी नायडू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष थीं।

Hide Answer

98. बंगाल विभाजन के बाद कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(B) स्वदेशी आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन
(D) असहयोग आन्दोलन

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

99. सेवा शुल्क भारत में लगाया गया
(A) 1994-95 में
(B) 1996-97 में
(C) 1998-99 में
(D) 1991-92 में

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

100. भारत निम्नलिखित के निर्यात द्वारा सर्वाधिक विदेशी मुद्रा कमाता है
(A) लोहा
(B) चाय
(C) वस्त्र
(D) रबर

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

7 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.