Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

21. विद्यालय को गतिविधियाँ………….के अनुसार विकसित करनी चाहिए.
(A) बालक की आवश्यकता
(B) बालक की योग्यता
(C) बालक की रुचि
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

22. यदि छात्रों के दो गुट आपस में झगड़ रहे हों, तो आप
(A) प्रधानाचार्य को सूचित करेंगे
(B) पुलिस में शिकायत करेंगे
(C) किसी एक गुट का समर्थन कर झगड़े को समाप्त करेंगे
(D) चूंकि आप अकेले हैं, तो स्थान छोड़ देंगे

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

23. एक सफल अध्यापक की सर्वोत्तम पहचान है
(A) सामाजिक स्थिति
(B) व्यक्तिगत स्थिति
(C) लोकप्रियता
(D) विद्यार्थियों की निष्पत्ति

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

24. निम्नलिखित प्रभावशाली अध्यापक को मुख्य विशेषताएँ हैं, सिवाय –
(A) कक्षा में विद्यार्थियों के एक समूह की तरफदारी करना
(B) विद्यार्थियों की मदद करना
(C) अनुशासनहीन गतिविधियों में विद्यार्थियों की भागीदारी को कम करना
(D) विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हेतु अभिभावक से मिलना

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

25. व्यवसाय सम्बन्धी दिशा-निर्देश की जानकारी एक अध्यापक के लिए सहायक हो सकती है?
(A) विद्यार्थियों को व्यवसाय ज्ञान को ज्ञानकारी देने में
(B) भविष्य में सही व्यवसाय चुनने की योग्यता विकसित करने में ।
(C) विद्यार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ने में
(D) विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय होने में

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

26. अपने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा लिए जाने वाले गलत निर्णयों में, आप

(A) उनकी प्रशंसा करेंगे
(B) उनकी आलोचना करेंगे
(C) शांत रहेंगे
(D) उन्हें इसे न दुहराने की कठोर चेतावनी देंगे

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

27. विद्यालय में किसी सहयोगी से बहस की स्थिति में आप
(A) विद्यार्थियों के बीच उसकी आलोचना करेंगे।
(B) प्रधानाचार्य से उसे दंडित करने की शिकायत करेंगे
(C) उसे नजरअंदाज करेंगे
(D) दूसरे सहयोगियों के बीच अपना पक्ष रखगे

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

28. सीखने से तात्पर्य है
(A) जीवन में सामंजस्य/समायोजन
(B) ज्ञानार्जन
(C) परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करना
(D) व्यवहार का परिवर्तन

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

29. अध्यापक का मुख्य दायित्व है
(A) कक्षा में जितना संभव हो, उतना बेहतर अध्यापन करना
(B) सरकारी नीतियों को लागू करना
(C) विद्यालयी अभिलेखों का अनुरक्षण
(D) अभिभावकों से मिलना

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

30. एक नवनियुक्त अध्यापक के लिए आवश्यक है-
(A) अपनी कक्षा में विद्यार्थियों के साथ तालमेल विकसित करना
(B) विद्यार्थियों की पसंद व नापसंद की परवाह ना करते हुए शिक्षण प्रारंभ करना
(C) विषय की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करना
(D) (A) व (B) दोनों

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

31. आपका एक सहयोगी अक्सर अश्लील मजाक में व्यस्त करता है। आप
(A) उससे आगे बात नहीं करेंगे
(B) उसे अपनी भाषा के प्रति सावधान रहने के लिए अनुदेशित करेंगे
(C) उसके साथ झगड़ा करेंगे
(D) दृढ़तापूर्वक उसे बताएंगे कि वह इस प्रकार के मजाक में अपना वक्त व्यर्थ न गँवाये

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

32. यदि अध्यापन के दौरान कक्षा में कुछ गड़बड़ी होती है, तो एक अध्यापक को करना चाहिए
(A) शिक्षण कार्य कक्षा पूरी होने तक जारी रखना चाहिए
(B) विद्यार्थियों को पहचान करना एवं उन्हें दंडित करना
(C) थोड़ा ठहराव रखना एवं आगे बढ़ना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

33. शिक्षण प्रक्रिया में शामिल है
(A) शिक्षण एवं मूल्यांकन
(B) अपने विद्यार्थियों को जानना
(C) विद्यार्थियों को दिशा देना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

34. एक अध्यापक से अपेक्षा नहीं की जाती हैं
(A) छात्र राजनीति में संलग्न रहना
(B) सामाजिक गतिविधियों का आयोजन
(C) जरूरतमंद विद्यार्थियों को व्यक्तिगत मदद देना
(D) पक्षपातरहित मूल्यांकन करना

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

35. अध्यापक को चाहिए
(A) अपने विद्यार्थियों के मौजूदा ज्ञान को जानना
(B) विद्यार्थियों के सीखने को प्रभावित करने वाले कारकों के प्रति जागरूक रहना
(C) अपने विद्यार्थियों की उत्सुकता को जगाने की योजना बनाना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

36. अनुशासनहीनता करने वाले विद्यार्थियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा सर्वाधिक सही है?
(A) उन्हें प्रधानाचार्य के कार्यालय में बार-बार भेजा जाना चाहिए
(B) ऐसे विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य के पास तब भेजना चाहिए जब अन्य उपाय असफल हों
(C) उनके अभिभावकों को प्रधानाचार्य के साथ बैठक के लिए बुलाना चाहिए।
(D) ऐसे विद्यार्थियों की कक्षा में पूर्णतया उपेक्षा करनी चाहिए

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

37. पिछली सीट पर बैठा एक बालक श्यामपट्ट देखते समय बार-बार अपनी आँखों को मलता है। इसका संभावित कारण हो सकता है

(A) बालक की ऊँचाई कम है और वह लिखित विषय-वस्तु को स्पष्ट देख पाने में असमर्थ है ।
(B) श्यामपट्ट प्रकाश की तेज चमक के प्रभाव में हैं
(C) बालक की आँखों की दृष्टि कमजोर है।
(D) (A) व (C) दोनों

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

38. शिक्षण प्रारम्भ होता है
(A) अग्रिम योजना के साथ
(B) विद्यार्थियों की पृष्ठभूमि को जानने के साथ
(C) शिक्षण सहायक सामग्री की तैयारी के साथ
(D) मूल्यांकन के साथ

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

39. एक प्रभावशाली अध्यापक
(A) विद्यार्थियों को पहल करने हेतु बढ़ावा देता है।
(B) विद्यार्थियों की चिंता के स्तर को कम करता है।
(C) विद्यार्थियों के बीच शिक्षा के महत्व को साझा करता है।
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

40. शुरूआत में अध्यापक को सफलता निर्भर करती है
(A) विषय-वस्तु के ज्ञान पर
(B) प्रबन्धन योग्यता पर
(C) व्यक्तित्व एवं कक्षा से इसे जोड़ने की योग्यता पर
(D) संवाद करने की योग्यता पर

Show Answer

Answer -C

Hide Answer