Uttarakhand BEd entrance examination 8 April 2018

Uttarakhand BEd entrance exam paper 2018

21. हिन्दी का प्रथम उपन्यास माना जाता है
(A) चन्द्रकान्ता
(B) गोदान
(C) परीक्षागुरु
(D) मृगनयनी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

22. ‘प्रियप्रवास’ के रचनाकार का नाम हैं
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) भारतेन्दु
(C) सियारामशरण गुप्त
(D) हरिऔध

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

23. ‘उसने कहा था’ कहानी के रचनाकार का नाम है
(A) प्रेमचन्द
(B) चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(C) अज्ञेय
(D) निर्मल वर्मा

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

24. जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ?
(A) 1870 ई.
(B) 1875 ई.
(C) 1880 ई.
(D) 1890 ई.

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

25. ‘साकेत’ महाकाव्य की नायिका कौन है?
(A) सीता
(B) राधा
(C) माण्डवी
(D) उर्मिला

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

26. कौनसा उपन्यास प्रेमचन्द का नहीं है?

(A) सेवासदन
(B) गोदान
(C) त्यागपत्र
(D) कर्मभूमि

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से द्रविड़ परिवार की भाषा है
(A) मराठी
(B) पंजाबी
(C) संथाली
(D) कन्नड़

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

28. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में राजभाषाओं का उल्लेख है?
(A) सातवीं
(B) आर्वी
(C) नर्वी
(D) दसवीं

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

29. ‘यामा’ के रचनाकार का नाम है
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) अज्ञेय
(D) दिनकर

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

30. ‘निराला’ उपनाम है
(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन का
(B) गजानन माधव मुक्तिबोध का
(C) बद्रीनारायण चौधरी का
(D) सूर्यकान्त त्रिपाठी का

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

21. ‘साखी’ एवं ‘सबद’ रचनाएँ किस संत कवि की हैं?
(A) कबीर
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) जायसी

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

32. ‘ब्रह्म समाज’ नामक संस्था के संस्थापक का नाम है
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) ज्योतिबा फूले
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी दयानंद सरस्वती

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

33. हिन्दी साहित्य का ‘स्वर्ण युग’ माना जाता है-
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

Show Answer

Answer -B

Hide Answer

34. ‘पद्मावत’ में किस हिन्दू राजा की कथा का वर्णन है?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) वीसलदेव
(C) हर्षवर्धन
(D) राजा रत्नसेन

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौनसा छायावादी कवि नहीं हैं?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) मुक्तिबोध
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

36. ‘मैला आँचल’ किसका उपन्यास है?
(A) अज्ञेय
(B) प्रेमचन्द
(C) अमृतलाल नागर
(D) फणीश्वरनाथ रेणु

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

37. अमीर खुसरो की रचनाएँ किस बोली में रचित हैं?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ी बोली
(D) छत्तीसगढ़ी

Show Answer

Answer -C

Hide Answer

38. ‘यशोदा हरि पालनै झुलावै।
हलरावै दुलरावै मल्हावै जोइ-सोइ कछुगावै।’ पंक्तियों में कौनसा रस है?
(A) वीर
(B) करुण
(C) रौद्र
(D) वात्सल्य

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

निर्देश-(प्रश्न 39 से 43 तक) प्रश्नों में दिए गए शब्द का सही अर्थ चयनित कीजिए-
39. मितभाषी
(A) कम बोलने वाला
(B) मीठा बोलने वाला
(C) बहुभाषी
(D) मिथ्याभासी

Show Answer

Answer -A

Hide Answer

40. अप्रत्याशित
(A) आशा के अनुरूप
(B) निराशाजनक
(C) जिसकी आशा न की गई हो
(D) अप्रत्यक्ष रूप से

Show Answer

Answer -C

Hide Answer